Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

E Ration Card Download Maharashtra। महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड

E Ration Card Download : राशन कार्ड हम सभी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। ऐसे में अगर आपका राशन कार्ड कही खो गया है या फिर नया राशन कार्ड बनवाना है, तो आपको अब कही पर भी जाने की जरुरत नहीं है। क्योकि अब आप अपने मोबाइल से ही ई राशन कार्ड डाउनलोड (E Ration Card Download) कर सकते है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान कि है। आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर के द्वारा पीडीएफ में अपना राशन कार्ड डाउनलोड करके उसकी प्रिंट निकाल सकते है। लेकिन बहुतसे राशन कार्ड होल्डर्स को इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया पता नहीं है। इसलिए यहाँ पर हम आपको बहुत ही आसान तरीके से महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड (E Ration Card Download) करने की पूरी जानकारी बता रहे है।

अगर आपने राशन कार्ड बना लिया है और उसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि महाराष्ट्र राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें (E Ration Card Download) या उसकी प्रक्रिया क्या होगी इसके बारे में नहीं जानते हैं। तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल पर बने रहिए तो चलिए शुरू करते हैं।

यहाँ से देखे >> पीएम किसान सम्मान निधि की नई लिस्ट

Maharashtra E Ration Card Download 2023

आर्टिकल महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड (mh ration card download)
माध्यम ऑनलाइन (online)
विभाग खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग
राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra)
लाभ ई राशन कार्ड डाउनलोड करना
आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in

महाराष्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

महाराष्ट्र राज्य के आप मूल नागरिक है और आपने राशन कार्ड बना लिया है और आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन उसकी प्रक्रिया के बारे में आपको कुछ भी जानकारी नहीं है तो हम आपको निचे इसकी जानकारी दे रहे है, आप इसे अछि तरीके से पढके फॉलो कीजिये।

Step-1 mahafood.gov.in को ओपन करें

Ration Card Maharashtra Download करने के लिए आपको खाद्य विभाग की वेबसाइट mahafood.gov.in को ओपन करना है। इसके लिए आप गूगल सर्च बॉक्स में वेबसाइट का नाम टाइप करके सर्च कीजिये या फिर यहाँ पर दिए गए लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – यहाँ लिंक करे

Step-2 Online RC विकल्प को चुनें

महाराष्ट्र खाद्य विभाग की वेबसाइट खोलने के बाद आपको स्क्रीन पर अलग – अलग सर्विस की लिस्ट दिखाई देगी। यहाँ पर Online Services सेक्शन में जाना है। इसके बाद राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑनलाईन शिधापत्रिका व्यवस्थापन प्रणाली (Online RC Management System) के विकल्प को सेलेक्ट करना है।

digital ration card download

Step-3 Ration Card विकल्प को चुनें

अब एक नया वेबसाइट आपके सामने खुल जायेगा। यहाँ पर मेनू में राशन कार्ड विकल्प को आपको सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको Know Your Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे की स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

स्टेप-4 कॅप्टचा कोड वेरीफाई कीजिये

इसके बाद स्क्रीन पर आपको एक कॅप्टचा कोड वेरिफिकेशन के लिए आएगा। वेबसाइट में आगे जाने के लिए आपको स्क्रीन पर दिए गए Captcha कोड को निर्धारित बॉक्स में एंटर करना है। इसके बाद Verify बटन पर क्लिक कीजिये।

Step-5 राशन कार्ड नंबर एंटर करें

अब आपको अपना 12 डिजिट का राशन कार्ड नंबर एंटर करना है। यहाँ पर दिए गए निर्धारित बॉक्स में वो नंबर भरें और View Report को सेलेक्ट कीजिये।

Step-6 Print Your Ration Card को चुनें

जैसे ही आपका राशन कार्ड का नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर आपके सामने राशन कार्ड से सम्बंधित डिटेल्स खुल जायेंगे। अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको Print Your Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करना है।

Step-7 राशन कार्ड महाराष्ट्र डाउनलोड करें

अब स्क्रीन पर आपका डिजिटल राशन कार्ड खुल जायेगा। अब यहाँ आप ऊपर सेव बटन को सेलेक्ट करें। इसके बाद PDF के ऑप्शन को चुनें। इसके बाद आपका राशन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड हो जायेगा। इसे आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में सेव करके रख सकते है। या प्रिंट करके राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है।

नोट : इस राशन कार्ड का उपयोग किसी भी सरकारी योजना में या किसी अन्य उद्देश्य के लिए पहचान प्रमाण के दस्तावेज के रूप में नहीं किया जा सकता है।

Best Facebook Stylish Name
अपने गांव का मौसम कैसे देखें
मोबाइल चोरी हो जाये तो क्या करे
प्यार मे कोई धोखा दे तो क्या करे

E Ration Card Download कैसे करे 

अगर आप डिजिटल राशन कार्ड सरकारी योजना में या किसी अन्य उद्देश के लिए पहचान प्रमाण के दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल करना चाहते है। तो इसके लिए आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में जाकर इस कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। इसके बाद आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल लॉग इन से E Ration Card Download डाउनलोड करके दिया जायेगा। जिसका उपयोग आप किसी भी सरकारी काम या फिर पहचान प्रमाण के लिए कर सकते है।

अभी कुछ दिनों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को राशन प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से क्यूआर कोड आधारित ई-राशन कार्ड ऑनलाइन और डाउनलोड (E Ration Card Download) करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदक द्वारा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद प्रचलित प्रक्रिया के अनुसार जांच करके योजना के प्रकार के अनुसार ऑनलाइन ई-राशन कार्ड (E Ration Card Download) उपलब्ध कराया जाएगा।

☛ अपने आस पास Job कैसे ढूंढे
☛ घर बैठे काम देने वाली कंपनी
☛ मोबाइल से AI Video कैसे बनाये
☛ Dream11 पर आज कौनसी टीम बनानी चाहिए

E Ration Card Download Maharashtra Pdf FAQ

महाराष्ट्र राशन कार्ड का प्रिंट कैसे निकाले ?

महाराष्ट्र राशन कार्ड का प्रिंट निकालने के लिए आपको mahafood.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद निर्धारित सभी प्रक्रिया का पालन करके आप राशन कार्ड डाउनलोड करलें। अब किसी भी प्रिंटर के द्वारा आप अपना राशन कार्ड का प्रिंट निकाल सकते है।

राशन कार्ड नंबर नहीं है, कैसे मिलेगा?

अगर आपके पास 12 डिजिट राशन कार्ड नंबर नहीं है तो ऐसे में आप खाद्य विभाग में जाकर अपने राशन कार्ड का नंबर प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप जहा से धान्य लेते है है उस दुकानदार से भी अपना राशन कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते है।

मैं महाराष्ट्र में राशन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं ?

महाराष्ट्र में राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप mahafood.gov.in वेबसाइट में जाइये। अब राशन कार्ड सर्विस में आपको ऑनलाइन RC विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करके सबमिट कीजिये। इसके बाद प्रिंट राशन कार्ड के विकल्प को सेलेक्ट करके अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

महाराष्ट्र सरकार के राशन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

https://rcms.mahafood.gov.in/

रिलेटेड कीवर्ड 

online ration card download maharashtra | maharashtra ration card download | ration card print download maharashtra | orange ration card benefits in maharashtra | Ration Card Maharashtra Customer Care Number | e ration card download | e ration card download maharashtra

राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें | राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें | राशन कार्ड फॉर्म कैसे डाउनलोड करें | अपना राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें | महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें | ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड | डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड 

 कोई भी वीडियो डाउनलोड कैसे करें?
☛ प्रो हेडशॉट हैकर कैसे बनें?
☛ फ्री फायर में डायमंड हैक कैसे करें?
☛ N Mobile App Login कैसे करे

आखिर में :

राशन कार्ड महाराष्ट्र डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी बहुत सरल तरीके से यहाँ बताई गई है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही ऑनलाइन डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड (E Ration Card Download) कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आती है या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।

महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी सभी महाराष्ट्र के राशन कार्ड होल्डर के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को सभी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो आप गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये technicalganu.com धन्यवाद !



This post first appeared on Technicalganu, please read the originial post: here

Share the post

E Ration Card Download Maharashtra। महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड

×

Subscribe to Technicalganu

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×