Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Train Dekhne Wala App – ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें?

Train Dekhne Wala App : अगर आप लोग रेल में सफर करते है तो फिर अआप्को रेल में सफर करने के लिए बहुत सी जानकारी चाहिए होती है। जैसे की – आज कौनसी ट्रैन किस स्टेशन से कितने बजे निकलेगी? कौन सी ट्रेन कैंसिल होगी, कौन सी डाइवर्ट किया गया है? अभी ट्रैन की लोकेशन क्या है? इत्यादि। अगर आप भी Live Train Status देखना चाहते हैं, तो फिर आप Train Dekhne Wala App इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

आज एक जगह से दूसरे जगह पर जाने के लिए लोग ज्यादातर ट्रैन का ही सफर करना अच्छा समझते है। क्योंकि यह ट्रैवेलिंग का बहोत ही सस्ता और अच्छा साधन माना जाता है। तो ऐसे में ये जानना बहोत ही जरूरी होता है, की हमारी ट्रेन लेट तो नही है। या फिर कैंसिल तो नही हो गई है।

तो आप यह सभी जानकारी एक Mobile Application से प्राप्त कर सकते है। जिसके लिए आप कई तरह की Train Dekhne Ka App का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपके पॉकेट से एक रुपया भी नही लगने वाला है क्योकि आप बिल्कुल Free में घर बैठे Train का Train Running Status देख सकते है।

Train Dekhne Wala Apps 

देखा जाए तो गूगल प्ले स्टोर पर लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप्स की कोई कमी नहीं हैं, लेकिन जो सबसे अच्छा ऐप्प हैं हम आज उसके ही बारे में आपको बताने वाले हैं बताएँगे। आप में से बहुतसे लोग “लाइव ट्रेन देखना हैं” यह इंटरनेट पर सर्च करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर ऐप्स को जांच पड़ताल करके खास आपके लिए Best Train Dekhne Wala App लाया हूँ।

जिससे आप आसानी से लाइव ट्रेन की लोकेशन देख सकते है। तो आइए समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है, Train Check Karne Wala App के बारे में और उससे सम्बंधित कुछ खास जानकारी। तो दोस्तों आप हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक बने रहे।

☛ GB Whatsapp Update 2023
☛ Fake Whatsapp Account Kaise Banaye
☛ FM WhatsApp Download Kaise Kare
☛ Truecaller Mod Apk Premium Unlocked

फ्री में ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें ?

गूगल प्ले स्टोर पर आप Train Dekhne Wala App सर्च करेंगे, तो ढेर सारे एप्लीकेशन मिल जायेंगे। लेकिन इन सभी ऐप में एक्यूरेट और सटीक जानकारी किस ऐप पर मिलेगी ये जानना थोड़ा मुश्किल होता है।

इसी समस्या को सुलझाने के लिए आज हमने 5 बेहतरीन रेल जानकारी ऐप्स इस पोस्ट में बताने जा रहे है। जिसे लोग सबसे ज्यादा पसंद और उपयोग कर रहे है। अगर आपको भी Train Dekhne Wala App Download करना है तो आपके लिए भी यह ऐप्स सबसे बेहतर रहेगी।

1. Where is my Train

यह ऐप बहुत ज्यादा पॉपुलर है और इस ऐप के बारे में आप सभी अच्छे से जानते भी होंगे। जो आपको एकदम सही लाइव ट्रेन स्टेटस बताता है की ट्रेन कहाँ पर पहुंची है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट नहीं भी होगा तो भी चलेगा। आप जिस ट्रेन को चेक करना चाहते हैं उसका नंबर या फिर नाम पता होना चाहिए तभी आप ट्रेन चेक कर सकेंगे।

यह ऐप आपको और भी बहुतसे फीचर प्रदान करता है तो ये है इसके फीचर्स –

  • एक्यूरेट लाइव ट्रेन स्टेटस को शो करता है।
  • बिना इंटरनेट के मतलब की ऑफलाइन भी चलता है। (सेल टॉवर का उपयोग करेगा)
  • Coach position and seat/berth layout की सही जानकारी प्रोवाइड करेगा।
  • Seat availability and PNR status देखने की सुविधा है।
  • ऑफलाइन Indian Railways Time Table शो करता है।
  • ये एप्प बहुत ही कम बैटरी खपत करता है।

यह ऐप इंग्लिश, हिंदी, मराठी के साथ आठ भाषाओं में ये ऐप उपलब्ध है। बेस्ट और स्मार्ट Train Dekhne Wala App चाहिये तो where is my train app को आप निचे दिए गए बटन से डाउनलोड कर सकते है।

Where Is My Train इस ऐप से Train की Live लोकेशन कैसे पता करें ?

Step1 – सबसे पहले आपको Where Is My Train इस एप्प को प्लेस्टोर या फिर नीचे दिए गए बटन से Download करना है।

Download 

Step2 – इसे डाउनलोड करने के बाद Open करेंगे तो आपको भाषा चुनने का ऑप्शन मिलेगा। आप जिस भाषा को सेलेक्ट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करले।

Step3 – अब आपको जिस भी ट्रेन का लाइव लोकेशन देखना है उसे ढूंढने के लिए आप Train Number, ट्रेन का नाम, स्टेशन से ट्रेन को चुन सकते है।

Step4 – सबसे पहले ऑप्शन में अपना स्टेशन का नाम भरे। दूसरे ऑप्शन में जहाँ पर आप जाना चाहते है उसे चुने। जैसे की यहाँ से मै नागपुर से मुंबई सेलेक्ट करता हु।

Step5 – यह सब भरने के बाद जैसे ही आप नीचे दिए गए Find train (ट्रेन ढूंढे) पर क्लिक करेंगे तो नागपुर से मुंबई के लिए जितने भी ट्रेन Available है वो आपके स्क्रीन पर दिख जाएगी।

Step6 – अब आप जिस ट्रेन का लाइव लोकेशन देखना चाहते उसे यहापर क्लिक कीजिये।

Step7 – अब आप देख सकते है कि आपकी ट्रेन अभी कहाँ पर है और आने वाली स्टेशन कौनसी है। और इसके साथ आप ये भी देख सकते है ट्रेन समय से कितना लेट है।

☛ Instagram Bio For Girls 
☛ Instagram Bio For Boys
☛ Insta Bio For Girls In Hindi
☛ Instagram Vip Bio For Boys & Girls

2. IRCTC Rail Connect

IRCTC Rail Connect भारतीय रेलवे की आधिकारिक Train Dekhne Wala Apps है। यह ऐप 2010 में जारी किया गया था, और इसकी 2 मिलियन से भी अधिक यूजर हैं। आप इससे पता लगा सकते हैं कि यह किस तरह की ऐप है और यह अपने यूजर्स को किस तरह की सर्विस देती है।

यह भारतीय रेल्वे की आधिकारिक ऐप है, इसलिए यह ऐप भारत में चलने वाली हर ट्रेन की स्थिति का पता आसानी से लगा सकती है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें कुछ जानकारी दर्ज करके और अपना यूजर आईडी याद करके इस ऐप के लिए साइन अप करना है। यह ऐप आपको कई तरह के अलग-अलग सुविधाएं देता है जिनका आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

Download 

App Name IRCTC Rail Connect App
App Size 14 MB
App Rating 3.8star
Download 50M+

3. Indian Railway

Train Dekhne Wala App इस ऐप में आपको भारतिय रेलवे की लाइव रनिंग ट्रेन की स्थिति, समय, तेज और आसान टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध की जाती है। इस App की मदद से आप दो स्टेशनों के बीच लाइव लोकेशन की जानकारी ले सकते है। आप इस App की मदत से अपनी टिकट की स्थिति को जान सकते है की वो कन्फर्म हुआ है फिर नही।

अगर आप इन सुविधाओं का लाभ उठाने में सक्षम नही है तो फिर आप माइक सुविधाओं का भी उपयोग कर सकते है। जिसकी सहायता से आप सभी जानकारी माइक की सहायता से सुन सकते है और सूचना को प्राप्त कर सकते है इसके साथ आप PNR की स्थिति को भी चेक कर सकते है।

Download 

App Name Indian Railway Train
App Size 14 MB
App Rating 4.3star
Download 10M+
☛ Dream11 पर Best Team कैसे बनाये
☛ Dream11 से पैसे कैसे कमाये?
☛ आज का लाइव क्रिकेट स्कोर
☛ Free Live IPL Match कैसे देखे?

4. Ixigo Train Status

Ixigo Train Status ऐप भी ट्रेन पता करने वाला ऐप (Train Pata Karne Wala App)एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप है। यह ऐप सबसे उपयोगी ऐप में से एक है, और आप इसका उपयोग ट्रेनों की लोकेशन की जांच करने के लिए कर सकते हैं। भले ही आपके पास इंटरनेट हो या फिर ना हो। इसका इस्तेमाल आप आईआरसीटीसी टिकट बुक करने के लिए भी कर सकते हैं।

पीएनआर स्टेटस प्रेडिक्शन इस ऐप का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। जब कोई भी टिकट प्रतीक्षा सूची में होता है, तो यह अनुमान लगाना कठिन होता है कि इसकी पुष्टि होगी या फिर नहीं, लेकिन Ixigo के साथ आप एक सटीक भविष्यवाणी प्राप्त कर सकते हैं।

Download 

App Name Ixigo Train Status
App Size 21 MB
App Rating 4.5star
Download 100M+

5. My Train: Live Status

ये Railyatri.in द्वारा उपलब्ध किया गया काफी बढ़िया ट्रेन का पता लगाने वाला app है। इस ऐप से आप Live Train Running Status देख सकते। ट्रेन की वर्तमान स्थिति, ट्रेन कितनी देर लेट है, किस स्टेशन पर खड़ी है यह सभी जानकारी आप इस ऐप में पा सकते है। इसी के साथ यहाँ पर आपको PNR Status देखने की भी सुविधा मिलती है। जिससे आपका सीट, बोगी नंबर के साथ साथ अन्य सभी जरुरी जानकारी उपलब्ध होगी।

इस एप्प के द्वारा आप ट्रेन पर खाना भी आर्डर कर सकेंगे। इस ऐप से Indian Railways Train Time Table डाउनलोड करके इसे ऑफलाइन चेक कर सकते है। इसके अलावा होटल बुकिंग और बस टिकट बुक करने की सुविधा भी my train app पर मिलेगी। आप चाहे तो Train Dekhne Wala App ऐप को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

Download 

App Name My Train
App Size 21 MB
App Rating 4.4star
Download 50M+

यहाँ पर हमने आपको 5 बेस्ट और सिलेक्टेड Train Dekhne Wala App डाउनलोड करने की जानकारी दि है। जब भी आप रेल्वे में सफ़र करें, रेल की जानकारी के लिए आप इन 5 Apps की मदद लें सकते है।

FAQs About Train Dekhne Wala Apps

Train Dekhne Wala App कौन सा है?

ट्रेन देखने वाला भारतीय रेलवे का ऑफिशियल ऐप IRCTC है। इसे आप डाउनलोड करके किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन कभी भी देख सकते हैं।

कैसे पता करें ट्रेन कहां है?

ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करने के लिए आप ऊपर दी गई किसी भी ऐप को डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं।

ट्रेन की लोकेशन जानने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

ट्रेन की लाइव लोकेशन देखने के लिए आप ऊपर दी गई कोई भी ऐप डाउनलोड कीजिए।

Train Dekhne Wala App डाउनलोड कैसे करें?

Train Dekhne Wala App आप पोस्ट में दिए गए डाउनलोड बटन से या फिर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।

☛ अपने आस पास Job कैसे ढूंढे
घर बैठे काम देने वाली कंपनी
मोबाइल से कोई भी ATM Card Apply कैसे करें
☛ Dream11 पर आज कौनसी टीम बनानी चाहिए
आखिर में :

Train Dekhne Wala App – ट्रेन देखने वाले एप डाऊनलोड करें? इसके बारे में हमने पूरी जानकारी बहुत आसान तरीके से यहाँ पर बताई है। तो आप इस तरीके से Train Dekhne Wala App से ट्रेन का लाइव लोकशन फ्री में देख सकते है। इस ट्रेन चेक करने वाला ऐप्स की मदत से आप कही से भी ट्रेन की जानकारी ले सकते है। अगर आपका Train Dekhne Wala App से सम्बंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Train Dekhne Wala App की जानकारी सभी रेल प्रवास करने वाले भाइयो के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप्प ग्रुप या फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट ऐसी ही जानकारी प्रदान की जाती है। अगर ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो आप हमारे  टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करके रखिये।



This post first appeared on Technicalganu, please read the originial post: here

Share the post

Train Dekhne Wala App – ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें?

×

Subscribe to Technicalganu

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×