Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Aaj Ki Dream11 Team : Dream 11 पर आज कौनसी टीम बनानी चाहिए?

Aaj Ki Dream11 Team : Dream11 इंडिया की सबसे बड़ी Fantasy Cricket Game है और जो dream11 खेलने वालो के लिए एक ड्रीम जैसा बन चुकी है। क्योंकि अगर आप Dream11 Grand League में First Rank प्राप्त करने में क़ामयाब होते है तो आप एक दिन में ही करोड़पति बन सकते है।

ड्रीम11 खेलने वालों के लिए Aaj Ki Dream11 Team क्या हो सकती है और ड्रीम11 टीम कैसे बनाये। इसके लिए बहुत ज्यादा विश्लेषण करना पड़ता हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा ड्रीम11 में पॉइंट हासिल करकें अच्छा रैंक पा सकें औऱ ईनाम के रूप में हजारों-लाखों रुपये आसानी से जीत सकें।

यह बात तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे, सब लोग ड्रीम11 में टीम बनाकर खेलते हैं। लेक़िन Dream11 में First Rank प्राप्त करना इतना आसान नही है। इसके लिए आपको बहुत दिमाग लगाने की ज़रूरत होती है। क्योंकि Dream11 Grand League में जीत हासिल करने के लिए आपकों लाखों लोगों में से निकलकर First Rank तक पहुँचना होता है।

इंडिया में अभी सबसे ज्यादा IPL T20 का क्रेज़ चल रहा है और क्रिकेट खेलना और देखना सभी लोगो को पसंद होता है। इसलिए अधिकतर लोग ड्रीम11 में क्रिकेट की टीम बनाकर खेलते हैं। औऱ मैच शरू होने से पहले ही Dream 11 पर आज कौनसी टीम बनानी चाहिए? या Aaj Ki Dream11 Team क्या होगीं यह हर कोई जानना चाहता हैं।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप Aaj Ki Dream11 Team की जानकारी बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और जिससे आपको अपनी Dream11 Team बनाने में मदद मिलेगी।

Aaj Ki Dream11 Team- आज की ड्रीम11 टीम

देखा जाए तो Dream11 पर टीम बनाना बहुत ही आसान है। यहापर हमें दोनों टीमों में से 11 खिलाड़ी को सेलेक्ट करके अपनी टीम बड़ी आसानी से बना सकते है लेकिन इसमें जितना उतना ही मुश्कील होता है। क्योंकि Dream11 के प्रत्येक कॉन्टेस्ट में हजारों-लाखों लोग खेलते हैं।

इन हजारों-लाखों लोगों में से किसी एक टीम को ही फर्स्ट रैंक प्राप्त होता है। और उस टीम में केवल वहीं खिलाड़ी होते हैं जो मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करते हैं। तभी वह ड्रीम11 में पहला स्थान प्राप्त कर सकते हैं और लाखों करोडो रुपए कमा सकते हैं।

हालांकि हर कोई Dream11 से लाखों रुपए कमाना चाहता है लेकिन इसके लिए एक ऐसी टीम हमें बनानी पड़ती है, जोकि बाकी टीमों से अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन यह काम उतना आसान नहीं है जितना कि आपको टीवी पर विज्ञापनों में देखने को मिलता है। इसके लिए आपको क्रिकेट नॉलेज होने के साथ-साथ अच्छी तरह से विश्लेषण करने की आवश्यकता होती है।

इसलिए अगर आप Aaj Ki Dream11 Team क्या होगी और Dream 11 पर आज कौनसी टीम बनानी चाहिए? उसके लिए आप नीचे दिए गए टेलिग्राम चैंनल को जॉइन करें। जहाँपर आपकों हर मैच की अलग-अलग संभावनाओ के साथ साथ बहुत सारी Aaj Ki Dream11 Team प्रदान की जाएगी। जहाँ से आपकों बेहतरीन ड्रीम11 टीम बनानें में सहयोग मिलेगा।

आज की ड्रीम11 टीम देखें

Aaj Ki Dream11 Team कैसे बनायें?

अगर आप ड्रीम11 में क्रिकेट खेलतें है तो आपको दोनों टीमों में से 11 खिलाड़ी को सेलेक्ट करना होता है जिसमे 1-2 विकेट कीपर, 3-5 बैट्समैन, 1-3 ऑल-राउंडर और 3-5 बॉलर्स सेलेक्ट कर सकते है। साथ ही आप किसी भी एक टीम में से ज्यादा से ज्यादा 7 खिलाड़ी चुन सकते है बाक़ी दूसरी टीम से सलेक्ट करके 11 खिलाड़ी की टीम आपको तैयार करनी होती है।

Dream11 पर Best Team कैसे बनाये
Dream11 से पैसे कैसे कमाये?
आज का लाइव क्रिकेट स्कोर
Free Live IPL Match कैसे देखे?

अब आपके टीम में से जो भी खिलाड़ी सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा उसको आपको कैप्टन और उसके बाद जो सेकंड खिलाड़ी होता है वो भी सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा तो उसको वॉइस कैप्टन आपको बनाना होता है और इस प्रकार सेक् आप अपनी एक ड्रीम11 टीम बना सकते हैं।

अगर आप आज Dream11 में कोई भी मैच खेल रहे हैं और Aaj Ki Dream11 Team बनाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आप किसी भी Dream11 मैच के लिये सबसे बेहतरीन टीम बना सकते हैं। और ज्यादा से ज्यादा पॉइंट हासिल करके पैसे कमा सकते हैं। तो आप इसके लिए निचे दिए गए टिप्स को फॉलो कीजिये।

1. स्टेडियम का स्टेटस देखें

किसी भी मैच के शुरू होने से पहले आपको सबसे पहले वह मैच किस स्टेडियम में होने वाली है यह देखना है। ताकि आपको यह पता लग सके कि उस स्टेडियम में किस तरह की पिच है। उस स्टेडियम में स्कोर कितना हो सकता है, बाउंड्री छोटी है या फिर बड़ी है, स्पिन-पेस किसकों हेल्पफुल है इत्यादि। यानी की आपको उस स्टेडियम के आंकड़ों को देखना हैं औऱ अपनी टीम बनाते समय स्टेडियम को ध्यान में रखकर टीम बनानी है।

2. पिच रिपोर्ट

किसी भी मैच को जीतने के लिए पिच को भी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए मैच शुरू होने से पहले पिच रिपोर्ट के अनुसार कैप्टन पहले ही निर्णय करते हैं कि वह टॉस जीतते है तो उन्हें फील्डिंग पहले करनी है या फिर बैटिंग पहले करनी है। इसलिए आपको Aaj Ki Dream11 Team बनाते समय इस बात को भी आपको ध्यान में रखकर टीम बनानी होती है।

– बैटिंग पिच

अगर बैटिंग पिच होती है तो आपको उसी अनुसार Aaj Ki Dream11 Team को बनानी है। जैसे की मान लीजिए अगर बैटिंग पिच है तो इसका मतलब होता है कि विकेट कम हो सकती है। इसलिए आपको बैटिंग पिच की क्या-क्या सम्भावना हो सकती है उन संभावनाओ के अनुसार आप टीम बनाये।

– बोलिंग पिच

अगर वही पिच बोलिंग पिच होती है तो उस पिच में बॉलर को ज्यादा फायदा मिलेगा। इसका मतलब होता है कि उस मैच में ज्यादा विकेट गिरेंगे। तो इस बात से आप ध्यान में रखकर पिच की क्या-क्या संभावनाएं हो सकती है उन संभावनाओं के अनुसार आप Aaj Ki Dream11 Team बना सकते है।

-पेस और स्पिन

हर एक टीम में कुछ फास्ट बॉलर होते हैं और कुछ स्पिन बॉलर होते हैं। अब आपको अपनी टीम में स्पिन बॉलर को रखना है या फास्ट बॉलर को रखना है यह आप पिच रिपोर्ट देखकर तय करना है कि वह स्पीच स्पिन बॉलर के लिए अच्छी है या फास्ट बॉलर के लिए अच्छी है।
इसी संभावनाओं के अनुसार आपको अपनी Aaj Ki Dream11 Team बनाइये।

-विन प्रेडिक्शन

एक ही पिच पर दोनों टीम कही बार खेल चुकी होती है तो किस टीम का विन प्रिडिक्शन बेहतर है। उन संभावनाओं को देखते हुए भी हम अपनी Aaj Ki Dream11 Team बना सकते है।

3. खिलाड़ी के आँकड़े देखें

किसी भी प्लेयर को अपनी टीम में सेलेक्ट करने से पहले आपको उसके पिछले मैच के आंकड़े उठाकर देखने होंगे और एनालिसिस करना होगा। कि उसके द्वारा पिछले मैच में किस तरह का प्रदर्शन किया गया है और किस टीम के खिलाफ उसके आंकड़े अच्छे हैं। अगर वह इनफॉर्म खिलाड़ी है और उसके आंकड़े भी सही है तो उसी अनुसार आप Aaj Ki Dream11 Team बनाये।

4. विकेट कम गिरेंगी

ऐसी संभावना हो सकती है कि मैच में किसी एक टीम से विकेट कम गिर सकते है तो ऐसे में आपको उस टीम के बेस्टमैन कम लेने होंगे और अन्य खिलाड़ी जो कि महत्वपूर्ण योगदान प्ले कर सकते हैं उनको अपनी टीम में शामिल करना होगा।

5. विकेट ज्यादा होगी

अगर ऐसी संभावना होती है कि दोनों टीमों में से 6 से 7 खिलाड़ी आउट हो तो ऐसे में आप अपनी टीम में बॉलर्स को ज्यादा प्राधान्य दे सकते हैं और 3 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को आप कैप्टन बना सकते हैं और विकेट ज्यादा होगी तो इस संभावना को सोचकर आप अलग-अलग तरह से टीम बनाइये।

6. A टीम की जीत

अगर आपका पता है कि आज A टीम जीतने वाली है तो आपको उसी के अनुसार और उन्हीं संभावनाओं के अनुसार A टीम से उन खिलाड़ियों को सेलेक्ट करना है जो ज्यादा से ज्यादा मैच में योगदान देने वाले हैं।

7. B टीम हारेगी

अगर आपको लगता है कि आज B टीम हारने वाली है तो आपको उन्ह खिलाड़ियों को सेलेक्ट करना है जो अच्छी बैटिंग और बोलिंग करके ज्यादा से ज्यादा पॉइंट हासिल कर सकते हैं। उसी अनुसार आपको Aaj Ki Dream11 Team बनानी है।

8. बराबर का मुक़ाबला

अगर आपकी लगता है कि दोनों टीम फॉर्म है और अच्छी तरह से टूर्नामेंट खेल रही है तो ऐसी स्थिति में आपको दोनों तरफ से बराबर के खिलाड़ियों को सेलेक्ट करना है। और दोनों तरफ से अच्छी क्रिकेट खेलने की संभावनाओं को देखते हुए आपको ड्रीम11 टीम तैयार करनी है।

कुल मिलाकर Dream11 अनेक संभावनाओं का खेल है इसमें आप केवल अपने क्रिकेट नॉलेज के अनुसार ही नहीं खेल सकते है। इसके अलावा भी आपको अलग-अलग तरह की संभावनाओं के अनुसार अलग-अलग टीम बनाकर ड्रीम11 में खेलना होता है।

इसलिए Aaj Ki Dream11 Team बनाने से पहले आपको उन सभी ड्रीम11 टीम की जानकारी होनी चाहिए जो उस मैच में बनाई जा सकती है। ताकि आप भी अपनी नॉलेज के अनुसार अलग-अलग तरह की टीम बना सकें ताकि कोई ना कोई टीम आपकी लकी साबित हो जाये।

इसके लिए आप ऊपर दिए गये टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं जिस पर आपको अलग-अलग तरह की और अलग-अलग संभावनाओं के साथ Aaj Ki Dream11 Team प्रदान की जाती है। जिससे आप अपनी अलग टीम बना सकते हैं और Dream11 टीम बनाने के लिए आप अनुमान प्राप्त कर सकते है।

Instagram Vip Bio For Boys & Girls
Instagram Bio For Boys
Instagram Bio For Girls 
Insta Bio For Girls In Hindi

Dream 11 पर आज कौनसी टीम बनानी चाहिए – सवाल और जवाब

आज की Dream11 Team की भविष्यवाणी क्या है?

– आज के लिए Dream11 टीम की भविष्यवाणी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के एक प्लेयर का चयन करने के लिए है। जो आने वाली मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना रखते हैं। ड्रीम11 प्लेटफॉर्म में बाकि खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए इस टीम का चयन एक फंतासी खेल उत्साही द्वारा किया जाता है।

आज के मैच की dream 11 टीम क्या होगी?

– आज के मैच की ड्रीम11 टीम खेल की स्थिति और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को प्रभावित करने वाले अन्य कारकों के आधार पर भिन्न भिन्न हो सकती है। अपनी ड्रीम11 टीम को अंतिम रूप देने से पहले आपको आधिकारिक लाइनअप का इंतजार करना होगा और उसके बाद ही आज की Dream11 Team बनाये।

आज मैं अपनी dream11 टीम कैसे चुनूं?

– हमने इसके बारे में अच्छी तरह से आपको बताया है की सबसे महत्वपूर्ण आपको कप्तान और उप-कप्तान को चुनना है, जो ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि कप्तान और उप-कप्तान के अंकों को 2 और 1.5 से गुणा किया जाता है। अपनी टीम में आखिरी समय में बदलाव करने के लिए आप मैच से जुड़ी ताजा खबरों और अपडेट्स पर नजर रख सकते है।

GB Whatsapp Update 2023
Fake Whatsapp Account Kaise Banaye
FM WhatsApp Download Kaise Kare
Truecaller Mod Apk Premium Unlocked
आखिर में :

तो आशा करता हु कि अब आपको आज की Aaj Ki Dream11 Team क्या होगी और आज की टीम कैसे बनाएं इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी और यह आपके लिए मदतगार रही होगी। जिससे आपको ड्रीम11 में और बेहतर तरीके से खेलने में मदद हो सकती है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये। अगर आपका इससे Related कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स द्वारा पूछ सकते है। और ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरुर करे।



This post first appeared on Technicalganu, please read the originial post: here

Share the post

Aaj Ki Dream11 Team : Dream 11 पर आज कौनसी टीम बनानी चाहिए?

×

Subscribe to Technicalganu

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×