Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

50+ Success Motivational Quotes in Hindi – सफल व्यक्तियों के महान विचार ।

Success Motivational Quotes in Hindi :- जब भी कोई व्यक्ति सफल हो जाता है तो उसके जैसा लोग बनने की कोशिश करते है, लोग चाहते है कि किस तरह से हम भी उसी मुकाम तक पहुँच सकते है।

लोग किसी भी सफल व्यक्ति की बातों को ध्यान से सुनते है और उनके द्वारा कही गयी बातों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते है।

भले ही आप किसी के जैसा बनना चाहते है, तो जरूरी नहीं है कि आप भी वही करें जो कि उन्होंने किया… आप वो कर सकते है जिसमें आपका मन लगता है, सफल लोगों द्वरा कही गयी बातों को भी अपने जीवन में उतार कर खुद के विचारों को और बड़ा कर सकते है।

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम लेकर आये है कुछ सफल हस्तियों के विचार लेकर, जो उन्होंने अपनी सफलता के रास्ते में अनुभव किया और उन्होंने अपने मुकाम को हासिल करने के बाद दुनिया के साथ शेयर किया जो कहीं न कहीं आपके लिए भी सफलता का एक जरिया हो सकते है, उम्मीद करता हूँ आपको यह पसंद आएगा और आपको इससे कुछ सीखने को मिलेगा।

  • जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें?
  • सफलता क्या है और कैसे मिलती है?

रतन नवल टाटा के महान विचार (Ratan Tata Success Motivational Quotes) –

रतन टाटा एक प्रसिद्ध भारतीय बिजनेसमैन और टाटा संस के सेवामुक्त चेयरमैन हैं, रतन टाटा साल 1991 से लेकर 2012 तक टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रहे।

28 दिसंबर साल 2012 को उन्होंने टाटा ग्रुप के अध्यक्ष पद को छोड़ दिया और वर्तमान में वे अभी भी टाटा समूह के चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं।

बीते समय में वह टाटा ग्रुप के सभी प्रमुख कम्पनियों जैसे – टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा केमिकल्स, टाटा टी, टाटा पावर, टाटा टेलीसर्विसेज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा इंडियन होटल्स चेन के भी अध्यक्ष थे।

रत्न टाटा के नेतृत्व में टाटा ग्रुप ने तरक्की की नई ऊंचाइयों छुआ और टाटा समूह का राजस्व भी कई गुना बढ़ाया, आज भी वे लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध है।

आज भी उनके द्वारा कही गयी बातें लोगों के लिए प्रेरणा है, वे लोगों को अपना बेस्ट देने के लिए हमेशा मोटिवेट करती है, पेश है आपके लिए उनकेद्वारा कहे गए कुछ उद्धरण –

यदि आप तेज चलना चाहते हैं… तो अकेले चलें, लेकिन अगर दूर तक जाना चाहते है तो टीम को साथ लेकर चलें…

मैं कभी सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता, पहले मैं निर्णय लेता हूं और फिर उन्हें सही करता हूं।

मैंने अपनी कंपनी में यह भी एक बिंदु बनाया है, कि हमें बच्चे के कदमों को रोकना बंद करना होगा और विश्व स्तर पर सोचना शुरू करना होगा, यह वास्तव में मदद करने लगता है।

मैं उन लोगों की सराहना करता हूं जिन्होंने सफलता हासिल की हैं, लेकिन अगर वह सफलता बहुत अधिक निर्ममता से हासिल की गई है, तो मैं उस व्यक्ति की प्रशंसा कर सकता हूं, लेकिन मैं उस व्यक्ति का कभी सम्मान नहीं कर सकता।

लोहे को कोई और नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन उसका अपना ही जंग खा सकता है, इसी तरह किसी व्यक्ति को कोई नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन उसकी अपनी मानसिकता कर सकती है।

लोगों ने आपके उपर जो नफरत के पत्थर फेंके हैं उन्हें उठा लो और एक सुंदर घर बनाने के लिए उनका इस्तेमाल करो।

जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव हमें चलते रहने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ईसीजी में भी एक सीधी रेखा का मतलब है कि हम जीवित नहीं हैं।

हमेशा अपने भोजन को अपनी औषधि की तरह खाओ, अन्यथा तुम्हें औषधियों को अपने भोजन के रूप में खाना पड़ेगा।

मेरे जीवन के मूल्यों और नैतिकताओं के अलावा, जिन्हें मैंने जीने की कोशिश की है और जिस विरासत को पीछे छोड़ना चाहता हूं, वह हर किसी को अपने जीवन में उतारने के लिए बहुत ही सरल है कि मैं हमेशा उस चीज के लिए खड़ा हुआ हूं जिसे मैं सही मानता हूं, निष्पक्ष और न्यायसंगत जितना हो सकता था, मैंने बनाने की कोशिश की है।

यह आर्टिकल भी पढ़ें –

Struggle Motivational Quotes In Hindi, स्ट्रगल कोट्स | 150+ Best Struggle Quotes in Hindi

बिल गेट्स के विचार Bill Gets Success Motivational Quotes –

साल 1975 में बिल गेट्स ने पॉल एलन के साथ मिलकर विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी की माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की स्थापना की।

बिल गेट्स पर्सनल कंप्यूटर क्रान्ति की अग्रिम श्रेणी के उद्यमी माने जाते हैं, हालांकि बिल गेट्स की आलोचना उनकी व्यापार रणनीतियों के लिए की जाती रही है, कंपनी की एकाधिकार वादी व्यापारिक रणनीति अपनाने की आलोचना न्यायलयो द्वारा भी की गयी है।

1987 में 32 साल पूरे होने के पहले ही उनका नाम अरबपतियों की फ़ोर्ब्स (Forbes) की सूची में आ गया और कई साल तक वो इस सूची में पहले स्थान पर बने रहे।

वर्ष 2007 में उन्होंने 40 अरब डालर ( लगभग 1760 अरब रूपये) दान में दिए, बिल गेट्स माइक्रोसाफ्ट के चेयरमैन हैं, जिसका साल 2010 में करोबार 63 बिलियन डालर और मुनाफा करीब 19 अरब डालर का रहा था।

बिल गेट्स के द्वारा बिजनेस की मदद से समाज में दिया गया यह योगदान, बेहद महत्वपूर्ण है, आज भी अरबों लोगों के जीवन को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से माइक्रोसॉफ्ट बेहतर बना रही है।

अगर आप एक गरीब परिवार में जन्म लेते हैं, तो यह आपकी गलती नहीं है, लेकिन यदि आप गरीब रह कर ही मर जाते हैं, तो यह पूरी तरह आपकी गलती है।

मैं एक आलसी व्यक्ति को एक कठिन काम करने के लिए चुनता हूं, क्योंकि एक आलसी व्यक्ति इस काम को ठीक करने का एक आसान तरीका खोज निकलेगा, जो उसके बाद भी लोगों की मदद करने में सक्षम होगा।

आप अभी स्टूडेंट है और यदि आपको लगता है कि आपके शिक्षक कठिन है, तब तक प्रतीक्षा करें जब तक आपको बॉस न मिल जाए।

किसी भी सफलता का जश्न मनाना ठीक है, लेकिन हर असफलता के सबक पर ध्यान देना कहीं ज्यादा अधिक महत्वपूर्ण है।

किसी के साथ की गयी अपेक्षाएं प्रथम श्रेणी के सत्य का एक रूप हैं, यदि लोग इसे मानते हैं, तो यह सच (True) है।

जब मैं बच्चा था, तब मेरे पास वास्तव में बहुत ढेर सारे सपने थे, और मुझे लगता है कि उनमें से बहुत कुछ इस तथ्य से विकसित हुआ कि मुझे बहुत कुछ पढ़ने का मौका मिला, जो मैं आज हूँ।

एक बार, दो बार, तीन बार प्रयास करें, और यदि संभव हो तो चौथे, पांचवें, छठे और जितनी बार आवश्यक हो कोशिश करें… बस पहले प्रयासों को मत छोड़ो, दृढ़ता विजय की मित्र है।

यदि आप वहां पर जाना चाहते हैं जहां पर अधिकांश लोग नहीं जाते हैं, तो वह करें जो अधिकांश लोग नहीं करते हैं।

आमतौर पर लोग हमेशा बदलाव से डरते हैं, लोग बिजली से डरते थे जब इसका आविष्कार हुआ था, इसके पहले लोग कोयले से डरते थे, इसके पहले वे गैस से चलने वाले इंजनों से डरते थे, लोगों में हमेशा अज्ञानता रहेगी, और अज्ञानता भय की ओर ले जाती है।

यह आर्टिकल भी पढ़ें –

100+ Best Motivational Quotes in Hindi – मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में 

महात्मा गांधी के विचार (Mahatma Gandhi Success Motivational Quotes) –

महात्मा गांधी को कौन नहीं जानता, भारत की आजादी से लेकर समाज सुधार के कई सारे काम गांधीजी ने किये है, गांधी जी ने अपने सत्याग्रह के माध्यम से ब्रिटिश शासन को खत्म करके भारत को आजादी दिलाने और गरीबो का जीवन सुधारने के लिए सतत परिश्रम किया।

उनकी सत्य और अंहिसा की विचारधारा को विश्व के महान शख्सियत मार्टिन लूथर किंग तथा नेलसन मंडेला ने भी अपने संघर्ष के लिए ग्रहण किया।

अफ्रीका में भी गांधी ने लगातार बीस वर्षो तक अन्याय और नस्लीय भेदभाव के खिलाफ अहिंसक रूप से संघर्ष किया, उनकी सादा जीवन पद्धति के कारण उन्हें भारत और विदेश में बहुत प्रसिद्धि मिली, वह बापू के नाम से आज भी प्रसिद्ध है।

उनके द्वारा कहें गए महान विचार आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है, पेश है आपके लिए लिए महात्मा गांधी द्वारा कहे गए कुछ विचार –

हमारा आने वाला कल इस बात पर निर्भर करता है कि हम वर्तमान में क्या करते हैं।

हमेशा सही काम करें क्योंकि यह आपको सही मंजिल तक ले जाता है।

सबसे अच्छे कपड़े में कोई सुंदरता नहीं है अगर यह भूख और दुखी करता है।

अगर मुझे विश्वास है कि मैं किसी काम को कर सकता हूं, तो मैं एक दिन निश्चित रूप से इसे करने की क्षमता हासिल कर लूंगा, भले ही मेरे पास शुरुआत में यह क्षमता न हो।

ऐसी कोई भी चीज स्वतंत्रता प्राप्त करने योग्य नहीं है यदि इसमें गलती करने की स्वतंत्रता शामिल नहीं है।

वो शिक्षा जो हमें अच्छे और बुरे में अन्तर करना, एक को आत्मसात करना और दूसरे को छोड़ना नहीं सिखाती, ऐसी शिक्षा व्यर्थ है।

आजादी किसी भी कीमत पर कभी प्रिय नहीं होती यह जीवन की सांस है। एक आदमी किसके लिए भुगतान नहीं करेगा

कमज़ोर व्यक्ति कभी माफ नहीं कर सकते और माफ करना ताकतवर की विशेषता है।

आपको कभी भी मानवता पर से विश्वास नहीं खोना चाहिए, याद रखिए मानवता एक सागर है, यदि सागर की कुछ बूंदे गंदी हो जाएं तो सागर गंदा नहीं होता।

आप जो वर्तमान में करते हैं वह बताता है कि आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है, कार्यवाई हमेशा प्राथमिकताओं को व्यक्त करती है।

पहले लोग आपके कदमों की उपेक्षा करते हैं, फिर वे आपके उपर हंसते हैं, फिर वे आपसे लड़ते हैं, और जब आप सफल जाते हैं तो आपको मानने लगते है ऐसा ही लोगों का व्यवहार होता है।

यह आर्टिकल भी पढ़ें –

  • Instagram Bio For Boys
  • Instagram Bio For Girls 

संदीप माहेश्वरी कोट्स (Sandeep Maheshwari Success Motivational Quotes) –

संदीप माहेश्वरी एक भारतीय बिजनेसमैन, फ़ोटोग्राफर और मोटिवेशनल स्पीकर है, उनकी कंपनी Images Bazar भारतीय चित्रों का एक सबसे बड़ा हब है जहां पर 2 मिलियन से भी ज्यादा इमेजेस मौजूद है।

लगभग 45 से भी ज्यादा देशों से Images Bazar के 7,000 से भी अधिक ग्राहक है, और इसी की बदौलत आज हर महीने करोड़ों का कारोबार करते है।

साल 2003 में उन्होंने 10 घंटे और 45 मिनट में, 122 मॉडलों के साथ 10,000 से भी अधिक फ़ोटो लेने का विश्व रिकार्ड बनाया।

आज संदीप माहेश्वरी अपने चैनल के माध्यम से युवाओं को मार्गदर्शन और मोटिवेट करते है, ताकि कोई भी जिस किसी भी काम को करना चाहता है उसमें अपना बेस्ट दे सके।

तो चलिए आज हम उनके द्वारा कहे गए कुछ महान विचारों के बारे में बात करते है, जो सभी को जानना चाहिए –

लाइफ में आप जो सोचते है, वो आप बन जाते है।

Success Motivational Quotes

कोई भी काम करते समय जब भी आपको लोग बोलने लग जाए कि आप पागल हो गए हो, तो आप समझ जाना आप अपने काम के सही रास्ते पर हैं।

Success Motivational Quotes

सफलता अनुभव से आती है और अनुभव हमेशा बुरे अनुभव से ही आते है और यह तभी संभव है जब आप किसी काम को कर रहे हो।

Success Motivational Quotes

जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया भी बिल्कुल आपको वैसी ही दिखेगी, यदि आप सोचते है कि सभी लोग बुरे है तो लोग वैसे ही दिखेंगे और यदि आप सोचते है कि सभी लोग अहचचे है तो सभी लोग अच्छे ही दिखेंगे।



This post first appeared on Technicalganu, please read the originial post: here

Share the post

50+ Success Motivational Quotes in Hindi – सफल व्यक्तियों के महान विचार ।

×

Subscribe to Technicalganu

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×