Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

173+ Best Alfaaz Shayari in Hindi | जिंदगी अल्फ़ाज़ शायरी

Hello friends - In today's post too, we have collected Best Alfaaz Shayari in Hindi, Alfaaz Quotes in Hindi, 2 Line Alfaaz Shayari in Hindi, Latest Alfaaz Shayari In Hindi, Deep Words Alfaaz Shayari in Hindi, Heart Touching Alfaaz. Shayari in Hindi which will touch the hearts of all you lovers of Sher-o-Shayari and once again the heart will say wow, what a thing.

The special thing about this post is that in this post we have collected the mere alfaaz shayari in Hindi written by famous Hindi-Urdu poets. Which one will feel like reading not just once but again and again.

So what are you waiting for, let's get started. Read more of Khamosh Alfaaz Shayari in this post of the best अल्फ़ाज़ शायरी इन हिंदी, जिंदगी अल्फ़ाज़ शायरी, गहरे अल्फ़ाज़ शायरी and also share it with your friends on Facebook, WhatsApp, Twitter and Instagram.

Best Alfaaz Shayari in Hindi

अल्फ़ाज़ शायरी इन हिंदी

फिसल कर वक्त के फर्श पर उम्र ढल जाती है,

कई बार बिना जिए भी जिंदगी गुज़र जाती है


मेरे अल्फ़ाज ही है मेरे दर्द का मरहम,

गर मैं शायर ना होता तो पागल होता।


डाल दो अपनी दुआ के

चंद अल्फाज मेरी झोली में

क्या पता आपके लब हीले

और मेरी जिंदगी बदल जाए।


कुछ अल्फाज के सिलसिले से बनती है शायरी,

और कुछ चेहरे अपने आप में पूरी गजल होते हैं।


 तुम तो लफ़्ज़ों के सौदागर थे ना, 

फिर मेरे लिए कहाँ चुक गए अल्फाज़ तुम्हारे।


लोग हर मोड़ पर रुक रुक के संभलते क्यों हैं,

जब इतना डरते हैं, तो घर से निकलते क्यों हैं


इश्क के भी अलग ही फसाने हैं

जो हमारे नही हैं हम उनके ही दीवाने हैं।


शहर भर में मजदूर जैसे दर-बदर कोई न था,

जिसने सबका घर बनाया, उसका घर कोई न था


जिंदगी में कुछ हसीन पल यूं ही गुजर जाते हैं,

रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं

जिंदगी अल्फ़ाज़ शायरी

Khamosh Alfaaz Shayari

सभी तारीफ करते हैं मेरी शायरी की लेकिन,

कभी कोई सुनता नहीं मेरे अल्फाज़ो की सिसकियाँ।


दिल तोड़ कर जा रही हो सोंच लेना, 

मैं शायर हु मेरे अल्फाज हल्ला मचा देंगे।


तेरी याद तेरी चाहत शायरी के अल्फाज बन गए

भरी महफिल में लोग मेरे दर्द को भी वाह वाह कह गए।


आग, ज़हर, मौत फिर सब प्यारी लगने लगती है,

अपनी बेचारगी भी जब बेचारी लगने लगती है।


अल्फ़ाज़ न आवाज़ न हमराज़ न दम-साज़,

ये कैसे दोराहे पे मैं ख़ामोश खड़ी हूँ।


वक्त कम मिला साथ वक्त बिताने को,

फिर एक जन्म लेंगे तुमसे मुकम्मल इश्क़ फरमाने को


अल्फाज बेहद खुबसूरत होते है, 

पर खामोशी की तो बात ही अलग है।


अल्फ़ाज़ों में क्या बयां करें अपनी मोहब्बत के अफ़साने,

हमारे में तो तुम ही हो तुम्हारे दिल की खुदा जाने।


अब ये न पूछना के मैं अलफ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ,

कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के कुछ अपनी सुनाता हूँ।

Mere Alfaaz Shayari in Hindi: अल्फ़ाज़ शायरी

Alfaaz shayari in hindi with images

हां, याद आया

उसका आखरी अलफ़ाज़ यही था

जी सको तो जी लेना

लेकिन मर जाओ तो बेहतर है।


न अहसास बचे हैं, न अल्फ़ाज़ बचे हैं,

खो गयी है मुस्कान, बस राज़ बचे हैं।


तकलीफ़ भी मिटी नही, दर्द भी रह गया,

पता नही आंसुओं के साथ क्या-क्या बह गया


नाख़ून अल्फ़ाज़ों के रोज़ पैने करता हूँ, 

ज़ख़्म रूह के सूखे अच्छे नहीं लगते।


दिल छोड़कर और कुछ माँगा करो हमसे,

हम टूटी हुई चीज का तोहफ़ा नही देते।


हम अल्फाजो से खेलते रह गए,

और वो दिल से खेल के चली गईं।


मत लगाओ बोली अपने अल्फ़ाज़ों की,

हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे।


एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,

तू आज भी बेखबर है कल की तरह।


हादसों की जद में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें,

जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें?

Ankahe Alfaaz Shayari in Hindi - Sad Alfaaz Shayari

Alfaaz Quotes in Hindi

क्या शिकवा क्या उम्मीद क्या मशवरा कीजिये

जाने वाले ने जाने की ठानी है जाने भी दीजिए।


शायर है हम शराबी नहीं,

जब तक चाय नहीं पीते,

अल्फाज पन्नों पर नहीं बरसते।


शराब गम भुला देती है ऐसा किसने कहा

मैंने कई लोगों को नशे में रोते हुए देखा है


खता हो जाती है जज़्बात के साथ प्यार 

उनका याद आता है हर बात के साथ खता 

कुछ नहीं बस प्यार किया है उनका प्यार 

याद आता है हर अलफ़ाज़ के साथ


जख्म तो आज भी ताज़ा है पर वो निशान चला गया

मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है पर वो इंसान चला गया


कोई ठुकरा दे तो हंस कर जी लेना साहब 

मोहब्बत की दुनियां में जबरदस्ती नहीं होती


शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी, 

अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी।


तुम्हारा गुरुर पिघल जाये तो लौट आना 

मैंने कुछ नई गालियाँ सीखी हैं 


मैं अल्फाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ

मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ

कब पूछा मैंने कि क्यूँ दूर हो मुझसे

मैं दिल रखता हूँ तेरे हालात समझता हूँ।

Two Line Alfaaz Shayari - अल्फ़ाज़ शायरी इन हिंदी

Latest Alfaaz Shayari In Hindi

फासला दिल से ना हो बस यही दुआ करना,

कभी यादों में, तो कभी ख्वाबों में, मिला करना


आ लिख दूँ कुछ तेरे बारे में

मुझे पता है कि तू रोज ढूंढती है

खुद को मेरे अल्फाजो में।


कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत,

हम भी किसी की अधूरी मोहब्बत रहे होंगे


काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर

वो आके गले लगा ले मेरी इजाज़त के बगैर


दोस्तों से रिश्ता रखा करो

जनाब तबियत मस्त रहेगी

ये वो हकीम हैं जो

अल्फ़ाज़ से इलाज कर दिया करते हैं


ये जो खामोश से अलफ़ाज़ लिखे है न,

पढ़ना कभी ध्यान से चीखते कमाल है।


दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो,

जो अल्फाज से ज्यादा खामोशी को समझें।


यही एक राहत भी और गिला भी यही,

वो मिला तो सही मगर मिला ही नही


तुम्हे सोचा तो हर सोच से खुशबू आई,

तुम्हे लिखा तो हर अलफ़ाज़ महकता पाया।


आंखों से भरोसे के अब ख़्वाब उतारे जाएं

कर लेंगे दोस्ती पहले नक़ाब उतारे जाएं

Alfaaz Shayari in Hindi with Images - गहरे अल्फ़ाज़ शायरी

Heart Touching Alfaaz Shayari in hindi

शक नहीं यकीन है कोई

किसी का नहीं होता


तेरी याद तेरी चाहत शायरी

के अल्फाज बन गए,

भरी महफिल में लोग मेरे

दर्द को भी वाह वाह कह गए।


चलो ख़्वाब पूरे करते हैं

इश्क़ अब शायद अधूरा ही अच्छा है.


कुछ खोए हैं अल्फाज़ मेरे 

कुछ दिन में भी रानाई है 

खामोश हुए अरमान भी हैं 

और फिज़ा में छाई तन्हाई है


दिल चीर जाते हैं ये अल्फाज उनके,

वो जब कहते हैं हम कभी एक नहीं हो सकते।


काबिल नही थे फिर भी हमने इकरार किया,

उम्मीद नहीं थी लौटने की फिर भी इंतज़ार किया


यहा सब खामोश है कोई आवाज़ नही करता,

सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नही करता।


वादों की तरह इश्क़ भी आधा रहा

मुलाकातें कम रहीं, इंतजार ज्यादा रहा


क्या लिखूं और कितना लिखूं दिल के एहसासों को,

जिंदगी भरी पड़ी है सब अनकहें अल्फाज़ों से।

Also Read😍👇 

Attitude Shayari For Girls in Hindi

Funny Shayari in Hindi

Broken Heart Shayari 2 Line


True Lines in Hindi About Life

Emoji Shayari in Hindi

Bhojpuri Attitude Shayari

Heart Touching Alfaaz Shayari in Hindi

गहरे अल्फ़ाज़ शायरी

खाली वक्त में कभी याद आऊं

समझ लेना तुम्हारे अंदर कहीं जिन्दा हूँ मै


मेरे दिल की राख कुरेद मत, इसे मुस्कुरा के हवा न दे,

ये चराग़ फिर भी चराग़ है, कहीं तेरा हाथ जला ना दे


उनको भी हमसे मोहब्बत हो ज़रूरी तो नही,

इश्क़ ही इश्क़ की कीमत हो ज़रूरी तो नही


छुपती फिरेंगी शर्म के मारे उदासियां,

बस इक मेरे प्यार के हंसने की देर है।


शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,

मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए।


मुख्तसर सी जिन्दगी के भी अज़ीब फसाने हैं

यहां तीर भी चलाने हैं और परिंदे भी बचाने हैं


वो कहते हैं कैसे बयां करे हम अपना हाल-ए-दिल,

हमने कहा बस तीन अलफ़ाज़ काफी हैं प्यार का इज़हार करने के लिए।


वक्त यूं रेत की तरह फिसलता रहा,

कोई मिलता रहा तो कोई बिछडता रहा


फिजूल हैं सारी दलीलें सब गवाह दीवानों की वकालत में

सुकून का कानून ही नही है इश्क़ की अदालत में

Deep Words Alfaaz Shayari in hindi

Alfaaz shayari in hindi with images

मोहब्बत गुजरी थी कभी अपने भी करीब से

बड़ा महंगा था मामला, संभाली ना गई मुझ गरीब से


एक उम्र कटी दो अलफ़ाज़ में

एक आस में, एक काश में


मैं ख़ामोशी तेरे मन की, तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा

मैं एक उलझा लम्हा, तू रूठा हुआ हालात मेरा


लुटा दिए थे कभी जो ख़ज़ाने ढूँढते हैं

नए जमाने में कुछ दिन पुराने ढूंढते हैं


अब कोशिश इतनी है की

अब किसी से लगाव ना हो


जब अलफ़ाज़ पन्नो पर शोर करने लगे

समझ लेना सन्नाटे बढ़ गए हैं

Latest Alfaaz Shayari In English

जिंदगी अल्फ़ाज़ शायरी

Kuchh Log Pasand Karne Lage Hain Alfaaz Mere,

Matlab Mohabbat Me Barbad Aur Bhi Huye Hain.


Jab Alfaaz Panno pe shor karne lage,

Samajh lena Sannate badh gaye hain.


Ek Umr Kati Do Alfaaz Main,

Ek Aas Main, Ek Kaash Main.


Ye Jo Khamosh Se Alfaaz Likhe Hai Na,

Padna Kabhi Dhyan Se Cheekhte Kamaal Hai


Alfaaz Giraa Dete Hain Jazbaat Ki Keemat,

Har Baat Ko Alfaaz Mein Tola Na Karo.


Shayad Ishq Ab Utar Raha Hai Sar Se,

Mujhe Alfaaz Nahin Milte Shayari Ke Liye.


Aansoo Mere Dekh Kar Kyun Pareshan Hai Ai Dost,

Ye To Wo Alfaaz Hain Jo Jubaan Tak Na Aa Sake.

Alfaaz Quotes in Hindi

mere alfaaz shayari in hindi

Tumhein Socha To Har Soch Se Khushbu Aayi,

Tumhein Likha To Har Alfaaz Mahekta Paya.


Ham Alfazo Se Khelte Rah Gaye,

Aur Wo Dil Se Khel Ke Chali Gayi.


Tumhein Socha To Har Soch Se Khushbu Aayi,

Tumhein Likha To Har Alfaaz Mahekta Paya.



This post first appeared on Search Engine Kya Hai, please read the originial post: here

Share the post

173+ Best Alfaaz Shayari in Hindi | जिंदगी अल्फ़ाज़ शायरी

×

Subscribe to Search Engine Kya Hai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×