Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

UP: पति-पत्नी के झगड़े में पड़ना सिपाही को पड़ा भारी, पहले दंपति ने की पिटाई फिर लोगों ने चौकी घेर कर किया बवाल, केस दर्ज

एक कहावत है कि पति-पत्नी की लड़ाई में नहीं पड़ना चाहिए. लेकिन उन्नाव (Unnao) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पति-पत्नी बीच सड़क पर आपस में झगड़ (Quarrel) रहे थे. ये देख कर उन्नाव पुलिस (UP Police) के एक सिपाही ने पति-पत्नी को विवाद करने से मना किया. उनको टोका जिसके बाद पति का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने सिपाही को पीट दिया. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. मामला तूल पकड़ने पर पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर बवाल हुआ. इसके बाद सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी और चौकी इंचार्ज ने फोर्स के साथ पहुंच कर बवाल करने वाले मौजूद दुकानदारों और लोगों पर लाठियां चलाई. वहीं सिपाही की तहरीर पर मारपीट और बवाल करने वाले 10 नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर नदी नहर के पास ऑटो में बैठने को लेकर पति-पत्नी में आपसी कहासुनी और विवाद चल रहा था. विवाद देखकर वहां मौजूद सिपाही जितेन्द्र पाल झगड़ा करने से दंपति को रोका. जिसके बाद दंपति और मौजूद लोगों ने सिपाही की जमकर पिटाई कर सिपाही के कपड़े फाड़ दिए. जिसके बाद पहुंचे सिपाहियों ने युवक की जमकर पिटाई की. मामले ने तूल पकड़ा तो हंगामा शुरू हो गया. युवा के पिटने के बाद इलाके के लोगों में नाराजगी जाहिर करते हुए बवाल शुरू कर दिया.

पुलिस के साथ हाथापाई

उपनिरीक्षक संतोष राय और सिपाहियों से भी हाथापाई शुरू हो गई. मारपीट करने वाले युवक को पुलिस चौकी ले आई. इसके बाद सैकड़ों की तादाद में लोगों ने चौकी को घेर लिया और हंगामा करने लगे मौके पर फोर्स के साथ सदर कोतवाल ओपी राय पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को लाठी मारकर खदेड़ा और पड़के गए युवक से पूछताछ चल रही है.

केस दर्ज

वही, हंगामा करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. हंगामा करने वाले 10 नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया. सिपाही की तहरीर पर सदर कोतवाली में क्रिमिनल एक्ट, मारपीट समेत गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया.

हिरासत में 6 लोग

पुलिस ने दबिश देकर 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. वही इस मामले पर जब क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पति-पत्नी का विवाद था, जिसको सिपाही ने रोकने का प्रयास किया. इसके बाद दंपति ने सिपाही को पीट दिया और स्थानीय लोगों ने भी इस पर बवाल किया है. इस पूरे मामले पर 10 नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

UP: पति-पत्नी के झगड़े में पड़ना सिपाही को पड़ा भारी, पहले दंपति ने की पिटाई फिर लोगों ने चौकी घेर कर किया बवाल, केस दर्ज

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×