Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

AIADMK नेता पनीरसेल्वम ने हिंदी पर ‘दोहरे मापदंड’ के लिए DMK सरकार को आड़े हाथ लिया, सत्तारूढ़ दल ने किया पलटवार

एआईएडीएमके (AIADMK) के नेता ओ पनीरसेल्वम (O Panneerselvam) ने रविवार को हिंदी भाषा को लेकर सत्तरूढ़ डीएमके सरकार (DMK Government) के दोहरे मानकों को लेकर हमला बोला. पनीरसेल्वम ने आरोप लगाया कि एक तरफ जहां सत्तारूढ़ डीएमके केंद्र की ओर से हिंदी थोपने का दावा करते हुए रो रही है, तो वहीं दूसरी ओर उत्तरी राज्यों में अपने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) को प्रचारित करने और उन्हें एक राष्ट्रीय नेता के रूप में पेश करने के लिए हिंदी का इस्तेमाल कर रही है. वहीं इस पर पलटवार करते हुए डीएमके नेता और राज्य के तमिल आधिकारिक भाषा व संस्कृति के मंत्री थंगम थेन्नारासू ने पनीरसेल्वम का माखौल उड़ाते हुए कहा कि वो एआईएडीएमके द्वारा पार्टी के सांगठनिक चुनाव की घोषणा करने और देशभर में लोगों को सूचना देने के लिए विभिन्न भाषाओं में प्रेस रिलीज के अनुवाद का बचाव करने के मद्देनजर खुद पार्टी के भीतर अपना प्रसार करने की कोशिश कर रहे हैं.

ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि हिंदी को अंग्रेजी के विकल्प के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए न कि स्थानीय भाषाओं के लिए, इस पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ये देश की अखंडता को खत्म कर देगा. वहीं तमिलनाडु सरकार की ओर से दो आधिकारिक प्रेस रिलीज भी हिंदी में जारी करने पर तमिल अखबार में एक समाचार रिपोर्ट की ओर इशारा करते हुए ओपीएस ने भाषा के मुद्दे पर डीएमके शासन पर दोहरे मानकों का आरोप लगाया.

अपने हितों की रक्षा के लिए अपना रुख बदल रहे हैं मुख्यमंत्री- पनीरसेल्वम

हाल ही में जारी एक प्रेस नोट पुरातत्व से संबंधित था और दूसरा एक दिन पहले डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती को समानता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा से संबंधित था. ओपीएस ने आरोप लगाया कि स्टालिन की घोषणाएं हिंदी में भी राज्य सरकार की ओर से जारी की जाती हैं और मुख्यमंत्री अपने हितों की रक्षा के लिए अपना रुख बदल रहे हैं. आमतौर पर आधिकारिक प्रेस विज्ञप्तियां तमिल और कभी-कभी अंग्रेजी में भी जारी की जाती हैं.

एआईएडीएमके नेता ने एक बयान में आरोप लगाया कि केंद्र की ओर से हिंदी थोपने का दावा करते हुए डीएमके ने तमिल के कारण का समर्थन करने का नाटक किया और साथ ही स्टालिन को प्रचारित करने के लिए हिंदी का उपयोग किया. समाचार रिपोर्ट का हवाला देते हुए एआईएडीएमके नेता ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ डीएमके ने उत्तरी राज्यों में अपने अध्यक्ष और मुख्यमंत्री स्टालिन को प्रचारित करने के लिए हिंदी का इस्तेमाल किया और उन्हें ऐसे क्षेत्रों में एक राष्ट्रीय नेता के रूप में पेश किया.

एआईएडीएमके समन्वयक ने डीएमके के दोहरे मानकों और भाषा के मोर्चे पर लोगों को धोखा देने की उसकी कोशिश की निंदा की. उन्होंने आरोप लगाया कि स्टालिन तमिल के विकास को बढ़ावा देने के बजाए हिंदी का उपयोग करके खुद को बढ़ावा देने में शामिल हैं. उद्योग मंत्री थेन्नारसु ने एक बयान में हिंदी समेत कई भाषाओं में प्रेस रिलीज का बचाव किया. साथ ही , थेन्नारासु ने याद दिलाया कि एआईएडीएमके के शासन के दौरान तमिल शास्त्रीय साहित्य की पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद किया गया और इसे 2019 में जारी किया गया.



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

AIADMK नेता पनीरसेल्वम ने हिंदी पर ‘दोहरे मापदंड’ के लिए DMK सरकार को आड़े हाथ लिया, सत्तारूढ़ दल ने किया पलटवार

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×