Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

India’s Got Talent Winner : दिव्यांश और मनुराज बन गए ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के विनर, 20 लाख की रकम के साथ जीती शानदार कार

सोनी टीवी के टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट‘ (India’s Got Talent) को अपना विनर मिल चुका है. भरतपुर के मनुराज (Manuraj) और जयपुर के दिव्यांश कचोटिया ने आइजीटी के सीजन 9 की ट्रॉफी अपने नाम कर दी है. बांसुरी के ट्रैडिशनल सुरों के साथ बीट बॉक्सिंग के पाश्चात्य संगीत का अनोखा संगम ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के मंच पर पेश करने वाली मनुराज और दिव्यांश (Divyansh Kachotiya)की जोड़ी ने सभी का दिल जीत लिया. आपको बता दें, आईजीटी के मंच पर यह दोनों अलग-अलग पार्टनर्स के साथ आए थे. लेकिन दुर्भाग्य से दिव्यांश के साथी म्यूजिशियन बीमार हुए, तो किसी कारण वाश मनुराज के पार्टनर को भी शो से बाहर होना पड़ा.

जब दिव्यांश और मनुराज का साथ देने वाले उनके पार्टनर्स शो से बाहर हुए तब इन दोनों ने सोचा कि उन्हें एक साथ एक टीम बनकर जजों के सामने परफॉर्म करना चाहिए. उन्होंने मंच पर परफॉर्म करने से पहले कई बार जैमिंग किया. इंडियाज गॉट टैलेंट की ट्रॉफी के साथ विनर को 20 लाख रुपये और एक शानदार कार भी मिली है. अपनी इस जीत से यह दोनों काफी खुश हैं. ट्रॉफी जीतने के बाद दिव्यांश और मनुराज दोनों ने उन्हें जीत की मंजिल के करीब पहुंचाने वाली जनता को भी ‘शुक्रिया’ कहा.

रोहित शेट्टी के साथ करेंगे काम

शो खत्म होने से पहले ही दिव्यांश और मनुराज को देवी श्री प्रसाद और रोहित शेट्टी जैसे दिग्गजों ने उनके साथ काम करने का मौका दिया है. अपनी इस सफलता के बारें में बात करते हुए इन दोनों ने कहा था कि इस तरह से काम के साथ सम्मान मिलना काफी अच्छा लगता है क्योंकि हम दोनों कईं सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमें इतना बड़ा अवसर मिला है, और कोई भी कलाकार इस तरह की ऑफर्स के आने का इंतजार करता है. हम बहुत खुश हैं कि हमें रोहित और देवी श्री प्रसाद के साथ काम करने का अवसर मिलने वाला है, और हम उनके साथ आगे भी और काम करने की उम्मीद कर रहे हैं.

सोनी टीवी पर पहली बार ऑन एयर हुआ था ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’

सोनी टीवी के ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सीजन 9 को अर्जुन बिजलानी ने सफलतापूर्वक होस्ट किया है. इस मशहूर शो के जज की जिम्मेदारी एक्ट्रेस किरण खेर और शिल्पा शेट्टी, रैपर बादशाह और गीतकार, कवि और पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर ने शिद्दत से निभाई. इससे पहले यह शो कलर्स टीवी पर आता था. इंडियाज गॉट टैलेंट के 8 सीजन कलर्स टीवी पर ऑन एयर हुए थे लेकिन किसी कारणवश अब यह सीजन सोनी टीवी पर शिफ्ट हो गया है.



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

India’s Got Talent Winner : दिव्यांश और मनुराज बन गए ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के विनर, 20 लाख की रकम के साथ जीती शानदार कार

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×