Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

24 घंटे में गोलियों की आवाज से दूसरी बार दहला दक्षिण कैरोलिना, हैम्पटन काउंटी में हुई फायरिंग, 9 घायल

अमेरिका (America) के दक्षिण कैरोलिना के हैम्पटन काउंटी (Hampton County) में एक क्लब में रविवार तड़के हुई गोलीबारी की घटना में में कम से कम नौ लोग घायल हुए हैं. दक्षिण कैरोलिना (South Carolina) के अधिकारियों का कहना है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं. राज्य के कानून प्रवर्तन विभाग ने एक ईमेल में कहा कि किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है. चोटों की गंभीरता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी. राज्य के कानून प्रवर्तन विभाग ने कहा कि हैम्पटन काउंटी शेरिफ के ऑफिस से उसे जांच करने के लिए कहा गया था. हैम्पटन काउंटी, चार्ल्सटन से लगभग 80 मील (लगभग 129 किलोमीटर) पश्चिम में है.

इससे पहले शनिवार को दक्षिण कैरोलिना की राजधानी कोलंबिया में एक व्यस्त शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने 22 साल के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. इस हमले में 14 लोग घायल हो गए थे. कोलंबिया के पुलिस प्रमुख डब्ल्यूएच स्किप होलब्रुक ने बताया कि शुरुआत में हिरासत में लिए गए तीन संदिग्धों में से एक अभी भी हिरासत में है और उस पर अवैध रूप से पिस्तौल रखने का आरोप लगाया जा सकता है. होलब्रुक ने शनिवार रात एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 15 से 73 साल की उम्र के 14 लोग घायल हुए हैं. इनमें से नौ लोगों को गोली लगी है, जबकि पांच अन्य मॉल से जान बचाकर भागने की कोशिश में घायल हो गए.

कोलंबिया में गोलीबारी की घटना में किसी की नहीं गई जान

पुलिस के अनुसार 73 साल का पीड़ित एकमात्र ऐसा व्यक्ति है, जिसका इलाज जारी है. अन्य सभी पीड़ितों को या तो इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है या फिर जल्द छुट्टी दे दी जाएगी. गोलीबारी में किसी की मौत की कोई सूचना नहीं है. प्रत्यक्षदर्शी डेनियल जॉनसन ने कहा कि वो और उनके परिजन अलबामा से आए थे और फूड कोर्ट में खाना खा रहे थे, तभी उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी और लोगों को भागते हुए देखा. जॉनसन के अनुसार लोग अपने बच्चों और परिजनों को बचाने की गुहार लगा रहे थे. हर कोई मॉल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था.

जॉनसन ने बताया कि गोलीबारी के बीच उन्होंने अपनी पत्नी, बेटी व बेटे को इकट्ठा किया और भीड़ के थोड़ा छंटने के बाद बाहर निकले. उन्होंने कहा कि मुझे स्वार्थी न समझा जाए, क्योंकि मेरी प्राथमिकता ये सुनिश्चित करना था कि मेरा परिवार सलामत रहे और मैं उसे सुरक्षित रूप से बाहर निकाल सकूं. गोलीबारी के कुछ घंटों बाद तक क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी बनी रही. मॉल के साथ-साथ पुलिसकर्मी पास के एक होटल के बाहर तैनात थे, जिसे घटनास्थल पर बिछड़े लोगों और उनके परिजनों को मिलाने के लिए चुना गया था. कोलंबियाना सेंटर ने एक बयान जारी कर कहा कि आज की हिंसक घटना बेहद परेशान करने वाली है. हमारी संवेदनाएं सभी पीड़ितों के साथ हैं. हम तुरंत कार्रवाई एवं निरंतर सहयोग के लिए अपनी सुरक्षा टीम और पुलिस अधिकारियों के आभारी हैं.

(इनपुट- भाषा के साथ)



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

24 घंटे में गोलियों की आवाज से दूसरी बार दहला दक्षिण कैरोलिना, हैम्पटन काउंटी में हुई फायरिंग, 9 घायल

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×