Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

महाराष्ट्र: मंत्री धनंजय मुंडे को हार्ट अटैक नहीं आया, बेहोशी छाई और चक्कर आया, डिप्टी सीएम अजित पवार ने दी जानकारी

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde NCP) को हार्ट अटैक नहीं आया है. हार्ट अटैक आने की वजह से उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Mumbai Breach Candy Hospital) में भर्ती नहीं करवाया गया है. उन्हें चक्कर आया था और बेहोशी आई थी. यह जानकारी महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar Deputy CM) ने यह आज (13 अप्रैल, बुधवार) साफ किया. धनंजय मुंडे को मंगलवार की रात हार्ट अटैक आने की वजह से अस्पताल में भर्ती किए जाने की खबर सामने आई. उस खबर पर अजित पवार ने यह सफाई दी है. अजित पवार आज धनंजय मुंडे की तबीयत के बारे में जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. धनंजय मुंडे से मुलाकात के बाद वहीं अजित पवार ने मीडिया को यह जानकारी दी.

धनंजय मुंडे मंगलवार को जनता दरबार खत्म कर जब शाम साढ़े पांच बजे घर लौट रहे थे तब वे थोड़े असहज लग रहे थे. इसके बाद उनके स्वास्थ्य की चिंता को ध्यान में रखते हुए तुरंत ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. धनंजय मुंडे की सेहत फिलहाल ठीक है. उन्हें सात दिनों तक पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है. उनसे मिलने के लिए सांसद सुप्रिया सुले और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे समेत कई एनसीपी नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं. साथ ही उनकी चचेरी बहन और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे और प्रीतम मुंडे भी अस्पताल पहुंचीं.

अजित पवार ने धनंजय मुंडे के स्वास्थ्य को लेकर यह कहा

अजित पवार ने धनंजय मुंडे के स्वास्थ्य को लेकर कहा, ‘ धनंजय मुंडे को माइनर हार्ट अटैक आने की खबर सामने आई. इसमें सच्चाई नहीं है. डॉक्टर पूरी तरह से जांच कर रहे हैं. एमआरआई हुआ है, रिपोर्ट आनी बाकी है. कुछ जांच हुई है, कुछ होनी बाकी है. डॉक्टरों ने दो-तीन दिन तक एडमिट रखने की बात कही है. आज उन्हें स्पेशल केयर यूनिट में भेजा जाएगा. कल उन्हें चक्कर आने जैसा आभास हुआ इसलिए वे थोड़ी देर के लिए बेहोश हो गए थे. यहां जब उन्हें लाया गया, तब भी उन्हें होश नहीं था. जब एमआरआई वगैरह हुई, तब उन्हें होश आया.’

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी दी धनंजय मुंडे के स्वस्थ होने की जानकारी

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी ट्वीट कर धनंजय मुंडे की सेहत अच्छी होने की जानकारी दी है. उन्होंने धनंजय मुंडे की सेहत उत्तम और स्थिर बताई है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘चिंता की कोई वजह नहीं है. काम के तनाव और यात्राओं की वजह से उनकी सेहत खराब हो गई थी. कल रात मैंने उनसे मुलाकात की और डॉक्टरों से विस्तार से चर्चा की. थोड़े वक्त के आराम के बाद वे दुगुने उत्साह से अपने काम पर लगेंगे.’

सुप्रिया सुले ने भी धनंजय मुंडे से मुलाकात के बाद उनकी सेहत अच्छी बताई है. उन्होंने भी कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से उन्हें काफी यात्राएं करनी पड़ी. बढ़ती गर्मी और राजनीतिक दौरे की वजह से थोड़ा स्ट्रेस बढ़ गया था. डॉक्टर इस बारे में ज्यादा बता पाएंगे. मैंने धनंजय मुंडे और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. वे फिलहाल अच्छी हालत में हैं. यह खास बात है.’



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

महाराष्ट्र: मंत्री धनंजय मुंडे को हार्ट अटैक नहीं आया, बेहोशी छाई और चक्कर आया, डिप्टी सीएम अजित पवार ने दी जानकारी

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×