Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Jammu Kashmir: राजनीतिक फायदे के लिए खूनखराबे को दर्शाना देश के लिए खतरनाक, बोले सीपीएम नेता तारिगामी

सीपीएम नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी (Mohammed Yousuf Tarigami) ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीरी पंडितों का पलायन कश्मीर (Kashmir) के इतिहास का एक दुखद अध्याय है, लेकिन राजनीतिक लाभ के वास्ते खूनखराबे को दर्शाना देश और जनता के लिए खतरनाक है. उन्होंने हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ (The Kashmir Files) को लेकर उपजे विवाद के मद्देनजर ये टिप्पणी की. फिल्म 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है. तारिगामी ने श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कश्मीर में लोगों के साथ हुईं त्रासदियों को वस्तुपरक रूप से पेश करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि ये हमारा दुर्भाग्य है कि कश्मीर पिछले कई दशकों से लगातार एक दुखद स्थिति से गुजर रहा है और कश्मीर की पहचान को धूमिल करने वाली सबसे शर्मनाक घटना है. साथ ही कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि ये हमारे इतिहास का एक दुखद अध्याय है. सीपीएम नेता ने कहा कि तथ्य ये भी है कि हिंसक तत्वों ने किसी धर्म विशेष के लोगों को बाहर नहीं किया था.

उन्होंने कहा कि मैं उन तत्वों से केवल एक ही बात कहना चाहता हूं कि जो कश्मीरी खून को विभिन्न बाजारों में बेचकर व्यापार कर रहे हैं, कृपया इसे बंद करें. जो भी मारा गया, वो जिस भी धर्म का था, लेकिन वो एक कश्मीरी था. सीपीएम नेता ने कहा कि राजनीतिक लाभ के इरादे से रक्तपात को दर्शाना देश, लोगों और कश्मीर के लिए खतरनाक है.

वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को एक मनगढ़ंत कहानी बताते हुए कहा कि इस फिल्म में कई झूठी बातें बताई गईं हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने दावा किया है कि फिल्म वास्तविकता पर आधारित है, लेकिन सच तो ये है कि इस फिल्म में कई झूठ दिखाए गए हैं. सबसे बड़ा झूठ तो ये है कि वहां नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार थी.

मुसलमानों और सिखों को भी करना पड़ा था पलायन- उमर

उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि कश्मीरी पंडित अकेले नहीं थे, जिन्हें पलायन करना पड़ा या अपनी जानें गंवानी पड़ीं. उनके अलावा मुसलमानों और सिखों ने भी इस दौरान बड़ी संख्या में कश्मीर से पलायन किया था और जानें गंवाईं थीं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीरी पंडितों को सुरक्षित वापस लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की कोशिश की है और ये कोशिश अब भी जारी है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: पूर्व CM उमर अब्दुल्ला ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया मनगढ़ंत कहानी, कहा- उस समय थी बीजेपी की सरकार

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files BO Day 7 : सात दिन में 100 करोड़ रुपए का बिजनेस करके ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने रचा इतिहास, कम बजट में बड़ा कारनामा

(इनपुट- भाषा के साथ)



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Jammu Kashmir: राजनीतिक फायदे के लिए खूनखराबे को दर्शाना देश के लिए खतरनाक, बोले सीपीएम नेता तारिगामी

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×