Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

तेलुगु के पॉपुलर गीतकार कांदिकोंडा का निधन, फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी सदमे में

साउथ के पॉपुलर और दिग्गज कांदिकोंडा (Kandikonda) का शनिवार शाम को निधन हो गया है. कांदिकोंडा के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. 49 की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक कांदिकोंडा का निधन कई हेल्थ कॉम्पलीकेशन्स की वजह से हुआ है. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कांदिकोंडा पिछले 2 सालों से थ्रोट कैंसर से पीड़ित थे. इसके साथ ही वह आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने अपने दोस्तों से आर्थिक मदद भी मांगी थी. कांदिकोंडा के निधन की जानकारी तेलुगु सिने राइटर्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट डॉक्टर पारुचुरी गोपालकृष्णा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

उनके द्वारा दी गई इस बुरी खबर को सुनकर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी बड़ा झटरा लगा है. सभी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सिंगर स्मिता ने उनको लेकर ट्वीट किया, मैं ट्विटर और इंडस्ट्री परिवार को बताना चाहती हूं कि गीतकार कांदिकोंडा अब नहीं रहे हैं. भगवान उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी से गुजरने की ताकत दें. ओम शांति.

लक्ष्मी मंचु ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, उनकी आत्मा को शांति मिले. परिवार को ताकत.

पॉपुलर सिंगर मंगली मे लिखा, अगर आप अपने खतों के शब्दो को पढ़ते हैं…इस दुनिया ने मुझे सपोर्ट किया अन्ना. कितने सारे शानदार गाने आपने लिखे. भले ही आप फिजिकली हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन आप अपने गानों के जरिए हमेशा हमारे साथ रहेंगे अन्ना.

वहीं कांदिकोंडा नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और सभी गीतकार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

कांदिकोंडा के बारे में बता दें कि उन्होंने पुरी जगन्नध की फिल्म Itlu Sravani Subramanyam से बतौर गीतकार डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 100 से ज्यादा तेलुगु और तमिल फिल्मों के लिए लिरिक्स लिखे. उन्होंने दिग्गज सिंगर ए आर रहमान और पॉपुलर म्यूजिशयन युवान शंकर राजा, डी अम्मान, मणि शर्मा जैसों के लिए भी गाने लिखे थे.

ये भी पढ़ें – ‘The Great Gambler’ की शूटिंग से पहले अमजद खान का हुआ था एक्सीडेंट, पत्नी ने बताया – कैसे अमिताभ बने उनके लिए मसीहा?



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

तेलुगु के पॉपुलर गीतकार कांदिकोंडा का निधन, फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी सदमे में

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×