Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

15 जनवरी: कोरोना की रफ्तार, सियासी हलचल धुंआधार, कोहली का ‘विराट’ फैसला… पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें

देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर रैलियों पर लगी रोक को आयोग ने 22 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. क्रिकेट जगत से भी एक बड़ी खबर आई है. विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. Today Top 5 में यहां हम एक साथ बता रहे हैं दिनभर की ऐसी ही पांच अहम खबरें, जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. खबरों के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप पूरी खबर भी पढ़ सकते हैं.

Assembly Elections 2022: आयोग का बड़ा फैसला, चुनावी रैलियों पर रोक 22 जनवरी तक बढ़ाई गई

चुनाव आयोग (Election commission) ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रैलियों और जनसभाओं पर लगी रोक को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले महीने से होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आयोग ने फिजिकल रैली (Election Rally) आयोजित करने पर 15 जनवरी तक रोक लगाई थी.हालांकि आयोग ने राजनीतिक दलों को यह छूट दी है कि अधिकतम 300 व्यक्तियों की भागीदारी या हॉल क्षमता के 50 प्रतिशत या राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों द्वारा निर्धारित सीमा के तहत बंद स्थानों पर बैठकें आयोजित की जा सकती हैं.
क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, सामने आए 2.68 लाख नए केस, 53 फीसदी मामले केवल 5 राज्‍यों में

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प‍िछले 24 घंटे में भारत में कोरोना (Covid-19) के 2,68,833 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 14,17,820 हो गई है. देश में फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) बढ़कर 16.66% हो गई है. कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 4,631 ज्‍यादा मामले आए हैं. कल कोरोना के 2,64,202 केस आए थे. देश के पांच राज्‍यों में ही नए कोरोना मामलों के 53 प्रतिशत केस दर्ज किए हैं. इसमें महाराष्‍ट्र का नाम सबसे ऊपर है. महाराष्‍ट्र में प‍िछले कुछ द‍िन से देश में सबसे ज्‍यादा केस आने का सिलसिला जारी है.
क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

Uttar Pradesh Election: अयोध्या नहीं गोरखपुर से लड़ेंगे सीएम योगी, डिप्टी सीएम सिराथू से, लिस्ट जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शनिवार को बीजेपी ने 107 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया (BJP Candidate List). बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूची जारी की. वहीं, इस पूरी लिस्ट में सबसे दिलचस्प नाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का देखने को मिला. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
क्लिक कर पढ़ें पूरी सीटों का जातीय समीकरण

विरोट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी, विश्व कप से पहले लिया था टी20 की कमान छोड़ने का फैसला

विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को भारत की टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. भारत को हाल ही में साउथ अफ्रीका (South Africa) के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात खानी पड़ी थी. कोहली ने आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था. अब कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है.
क्लिक कर पढ़ें क्यों उठाया ऐसा कदम

Punjab Assembly Elections: सस्पेंस खत्म, चमकौर साहिब से लडेंगे सीएम चन्नी, सिद्धू अमृतसर पूर्व से

पंजाब विधानसभा चुनाव ) के लिए कांग्रेस पार्टी (Congress) ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 86 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) एक बार फिर से चमकौर साहिब विधानसभा सीट (Chamkor Sahib) से उम्मीदवार होंगे. जबकि राज्य के कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अमृतसर पूर्व (Amritsar East) से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) अपनी वर्तमान सीट डेरा बाबा नानक (Dera Baba Nanak) से चुनाव लड़ेंगे.
क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

15 जनवरी: कोरोना की रफ्तार, सियासी हलचल धुंआधार, कोहली का ‘विराट’ फैसला… पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×