Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Chhattisgarh: कांकेर में दो IED विस्फोट से हड़कंप, सर्चिंग पर निकले SSB जवानों को निशाना बनाने की कोशिश

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज दो आईईडी ब्लास्ट (Chhattisgarh Blast) की खबर से हड़कंप मच गया. आज शाम करीब 4 बजे राव घाट के सेंदरी नाला सुक्का नाला के बीच दो IED ब्लास्ट हो गए. जिस समय यह विस्फोट हुआ तब एसएसबी के जवान (SSB Jawan) बैहासालेभाट कैंप से ड्यूटी पर गए थे. गनीमत ये रही कि इस ब्लास्ट में किसी के भी चोटिल होने की खबर नहीं है. बाकी और जानकारी अभी नहीं मिल सकी है.

ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अंतागढ़ समेत SSB के तमाम अधिकारी घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं. ब्लास्ट के समय जवान सर्चिंग पर निकले थे.सभी जवानों की तैनाती रावघाट परियोजना के तहत रेलवे ट्रैक निर्माण के सुरक्षा में थी. इस ब्लास्ट की पुष्टि अंतागढ़ SDOP अमर सिदार ने की है. एक हफ्ते पहले छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भी IED ब्लास्ट (Narayanpur IED Blast) हुआ था. नक्सलियों के इस ब्लास्ट में एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. आज एक बार फिर से दो ब्लास्ट होने से हड़कंप मचा हुआ है. आज हुए विस्फोट में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

कांकेर में IED विस्फोट से हड़कंप

नारायणपुर में नक्सलियों ने किया था विस्फोट

पिछले हफ्ते नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके के सोनपुर गांव में आईईडी विस्फोट हुआ था. नक्सलियों के इस ब्लास्ट में बाजार से लौट रहे व्यापारी घायल हो गया था. गनीमत ये रही कि IED व्यापारी की बाइक के ऊपर से निकलने के कुछ सेकेंड बाद यह ब्लास्ट हुआ था. इस तरह से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. IED के स्लीपनकटर और छर्रे व्यापारी के गले और कंधे पर लग गए थे. घायल हालत में उसे नारायणपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सभी जवान फिलहाल सुरक्षित

नक्सलियों ने आज दो सीरियल ब्लास्ट किए हैं. पहला विस्फोट सेंदरी बहार नाला में और दूसरा ब्लास्ट सूखा नाला के पास हुआ. यह विस्फोट बैहासालेभाट SSB कैंप के पास हुआ. हादसे के समय जवान सर्चिंग पर निकले थे. यह विस्फोट आज शाम 4 बजे के आस पास हुआ.कांकेर के बैहासालेभाट SSB कैंप के पास सर्चिंग पर निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने दो सीरियल ब्लास्ट किए. सभी जवान फिलहाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं-Chhattisgarh: नक्सल क्षेत्रों में तैनात सहायक आरक्षकों ने थानों में जमा किए हथियार; बोले- हम क्यों जान जोखिम में डालें

ये भी पढे़ं-Chhattisgarh: नक्सल क्षेत्रों में तैनात सहायक आरक्षकों ने थानों में जमा किए हथियार; बोले- हम क्यों जान जोखिम में डालें



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Chhattisgarh: कांकेर में दो IED विस्फोट से हड़कंप, सर्चिंग पर निकले SSB जवानों को निशाना बनाने की कोशिश

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×