Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

New Show : मिडिल क्लास पति पत्नी और उनके सिद्धांतों के टकराव की कहानी लेकर आ रहा है सोनी टीवी का नया शो ‘कामना’

भारतीय समाज में बड़ी शिद्दत के साथ यह बात मानी जाती है कि जितनी लंबी चादर उतने लंबे पैर. आसान शब्दों में कहें तो अपनी क्षमता के अनुसार जिंदगी जीना. लेकिन क्या आपको एक आलीशान जिंदगी जीने की चाहत नहीं करनी चाहिए? क्या मिडिल क्लास के संस्कारों और कभी खत्म ना होने वाली इच्छाओं के बीच एक सही संतुलन बना पाना मुमकिन है? मध्यमवर्ग की इसी दुविधा, जिसमें समाज की ऊंच-नीच के कारण बहुत से सपने कैद होकर रह जाते हैं को बखूबी दर्शाता है सोनी टीवी (Sony Tv) का शो कामना (Kamna) होगा ख्वाहिशों और उसूलों का आमना सामना.

सोनी की सीरियल कामना में चांदनी शर्मा (Chandni Sharma), अभिषेक रावत (Abhishek Rawat), आकांक्षा और मानव के लीड रोल्स निभा रहे हैं. जिंदगी की झलक दिखाता यह ड्रामा दर्शकों को एक मध्यमवर्गीय दंपति – मानव और आकांक्षा (Manav-Akanksha) के सफर पर ले जाता है, जिनकी सोच एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. कॉकक्रो एंड शाइका एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किए गए इस शो का प्रीमियर 15 नवंबर को होने जा रहा है और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे, सिर्फ सोनी टीवी पर किया जाएगा.

भोपाल में पृष्ठभूमि पर आधारित है यह कहानी

झीलों के शहर भोपाल की खूबसूरत पृष्ठभूमि पर आधारित कामना, में बाजपाई परिवार किसी भी अन्य मध्यमवर्गीय भारतीय परिवार की तरह ही है. मानव एक ईमानदार सरकारी अधिकारी है और एक प्यार करने वाला पारिवारिक पुरुष है. वो अपने सिद्धांतों पर एक ईमानदार जिंदगी जीने में यकीन रखता है. दूसरी ओर, आकांक्षा अपने नाम की तरह बड़े सपने और बड़ी हसरतें रखती है. वो अपनी मध्यमवर्गीय जिंदगी से आगे निकलकर ऐशो-आराम से जीना चाहती है.

मेकर्स को शो से है बड़ी उम्मीदें

मेकर्स का कहना है कि सोनी टीवी में हमारा प्रयास हमेशा यही होता है कि हम अपने दर्शकों को ऐसी कहानियों से जोड़ें, जो ना सिर्फ अपनी-सी और मनोरंजक हों, बल्कि उनको सोचने पर भी मजबूर कर दे. कामना ऐसा ही शो है, जिसमें हर भारतीय परिवार की हकीकत दर्शाई गई है, खासतौर पर जब मध्यमवर्गीय मूल्यों और इच्छाओं के बीच किसी एक को चुनने की बात आती है. इस शो के लिए हम कॉकक्रो एंड शाइका एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी करके काफी खुशी महसूस कर रहे हैं और हमें यकीन है कि दर्शकों को यह ताजगी भरी कहानी देखने में मजा आएगा, जो एक चर्चा भी छेड़ देगी.”

यह भी पढ़ें

KBC 13 : 12 लाख 50 हजार जीतने से चूके अनिल कुमार गुप्ता, जानिए क्या था उन्हें पूछे गए सवाल का सही जवाब

TMKOC : टप्पू सेना ने दी जेठालाल को क्रिकेट मैच की चुनौती, क्या होगा इस मैच का रिजल्ट



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

New Show : मिडिल क्लास पति पत्नी और उनके सिद्धांतों के टकराव की कहानी लेकर आ रहा है सोनी टीवी का नया शो ‘कामना’

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×