Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Chanakya Niti : जिस व्यक्ति में होते हैं ये चार गुण, जीवन में कभी नहीं देते हैं धोखा

आचार्य चाणक्य एक महान अर्थशास्त्री, नीतिशास्त्र और दूरदर्शी थे. उन्होंने कई ग्रंथों को लिखा था. आचार्य चाणक्य की कूटनीति और बुद्धि को देखते हुए उन्हें विष्णु गुप्त और कौटिल्य भी कहा जाता था. चाणक्य ने अपनी कूटनीति से शत्रु घनानंद का नाश करके चंद्रगुप्त मौर्य को साम्राज्य के रूप में स्थापित किया. चाणक्य ने नीतिशास्त्र में जीवन से जुड़ी तमाम बातों का जिक्र किया है. आज कल के समय में किसी पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल होता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार किसी भी व्यक्ति से मित्रता जोड़ते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो धोखा खाने से बच सकते हैं. उन्होंने नीतिशास्त्र में ऐसे गुणों के बारे में बताया है जिससे व्यक्ति  को परखा जा सकता  है. हालांकि जिन लोगों में ये गुण होते हैं उन पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन गुणों के बारे में.

त्याग का गुण

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो व्यक्ति दूसरों के लिए अपनी खुशियों का त्याग कर देते हैं. उनसे कभी धोखा नहीं मिलता है. ऐसे लोग स्वार्थी नहीं होते हैं. इन पर आसानी से विश्वास किया जा सकता है. जो लोग स्वार्थी होते हैं. हमेशा अपने बारे में सोचते हैं. इस तरह के लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए.

दान की भावना

शास्त्रों में दान धर्म का विशेष महत्व होता है. दान देने का मतलब सिर्फ धन से नहीं होता है बल्कि किसी की निस्वार्थ भावना से मदद करना होता है. जो लोग दिल के साफ और सच्चे होते हैं उन्हें कभी धोखा नहीं पहुंचाना चाहिए. ऐसे लोगों से हमेशा मित्रता रखनी चाहिए. ये कभी भी धोखा नहीं देते हैं.

धर्म के मार्ग पर चलने वाला

चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति धर्म के मार्ग पर चलता है वो हमेशा धन कमाता है. ऐसे लोगों पर हमेशा भरोसा करना चाहिए, क्योंकि ये आपको कभी धोखा नहीं देते हैं. इस तरह के लोगों के साथ मित्रता की जा सकती है.

सच्चाई के मार्ग पर चलने वाला

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो लोग सत्य बोलते हैं और उनसे संबंध जोड़ने पर व्यक्ति को कभी धोखा नहीं मिलता है. वहीं, जो लोग झूठ बोलते हैं उनसे हमेशा दूर रहना चाहिए. ऐसे लोग स्वयं के हित के लिए आपको कभी भी परेशानी में नहीं डालते हैं.

ये भी पढ़ें – Ganesh Chaturthi 2021 : जब जाने-अनजाने लगे चंद्र दर्शन का दोष तो दूर करने के लिए करें ये महाउपाय

ये भी पढ़ें – Pithori Amavasya 2021 : जानिए ‘पिठोरी अमावस्या’ की तिथि, समय, महत्व और पूजा विधि



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Chanakya Niti : जिस व्यक्ति में होते हैं ये चार गुण, जीवन में कभी नहीं देते हैं धोखा

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×