Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Super Dancer Chapter 4 : सौमित की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस हुए जैकी श्रॉफ, मंच पर जाकर छू लिए 7 साल के कंटेस्टेंट के पैर

सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) के आज के एपिसोड में इंडियन और वेस्टर्न डांस स्टाइल की भव्य पेशकश दर्शकों को देखने को मिली. रियलिटी शो के इतिहास में पहली बार, टेलीविजन दर्शकों के लिए एक ही हफ्ते में दुनिया भर के 75 अलग-अलग डांस फॉर्म्स पेश किए जा रहे हैं.

आज प्रतियोगी सौमित (Soumit) उर्फ छोटा बर्मन और सुपर गुरु वैभव (Vaibhav Ghuge) ने तीन अलग-अलग डांस स्टाइल पर परफॉर्म करके जजों और मेहमानों के होश उड़ा दिए. उन्होंने अपने एक्ट में ‘भांगड़ा’, ‘लेझिम’ और ‘टॉलीवुड’ जैसे भारतीय डांस फॉर्म्स दिखाते हुए बेमिसाल परफॉर्मेंस दी. इस डांस को देख जग्गू दादा यानी कि जैकी श्रॉफ ने उनके पैर छू लिए.

वैभव और सौमित के परफॉर्मेंस पर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) मुग्ध हो गए और उन्होंने कहा, “जादू है बिडू ये, जादू! मजा आ गया! एक आरडी बर्मन जो अपने फील्ड के जादूगर थे और सौमित आप अपनी फील्ड के जादूगर हो. इसके अलावा, जिस तरह से आप लोगों ने परफॉर्म किया, वो बहुत ही शानदार था. हम लोग एक दिन पक्का करेंगे साथ में काम.”

खुश हो गई संगीता बिजलानी

संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) भी दोनों के एक्ट पर फिदा थीं. उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि तुम लोग ऐसा कैसे कर लेते हो. ये शानदार था. मुझे छोटे पैकेट और बड़े पैकेट का यह कॉम्बिनेशन बहुत पसंद आया. आप लोगों में गज़ब का तालमेल था. मुझे लगता है कि बर्मन दा के इस परफॉर्मेंस के लिए सीढ़ी बनती है.”

इम्प्रेस हुए टेरेंस लुईस

इसके अलावा, इन दोनों के एक्ट और उनके डांस फॉर्म्स के चुनाव की तारीफ करते हुए टेरेंस लुइस ने कहा, “मुझे आपके चुने हुए डांस फॉर्म्स पसंद आए क्योंकि इतने बड़े मंच पर हमारे लोक नृत्यों का प्रदर्शन देखकर बहुत अच्छा लगता है. आप लोगों ने अपनी परफॉर्मेंस में हर फॉर्म को खूबसूरती से दिखाया है. मैंने सौमित को तो बहुत डांस करते देखा है और अब मुझे इस बात का इंतजार है कि अब वैभव उसे कैसे घुमाएगा. आपका एक-दूसरे के ऊपर जो विश्वास है, वो मुझे बहुत पसंद आया. आप लोगों को हर बार परफॉर्म करते देखना आश्चर्यजनक है.”

जानिए क्या था अनुराग बसु का कहना

टेरेंस की बात को आगे बढ़ाते हुए अनुराग बसु ने कहा, “वैभव आपने इन डांस फॉर्म्स को चुनकर सही काम किया क्योंकि सौमित बहुत जोश के साथ प्रदर्शन करते हैं और इन फॉर्म्स को एंजॉय करते हैं. यह आपके एक्ट में साफ तौर पर दिखाई दे रहा था. ये जो आप लोगों ने हमारे भारतीय डांस फॉर्म्स परफॉर्म किए, बस इसी की कमी थी.”

यह भी पढ़े

Super Dancer Chapter 4 : 75 डांसिंग स्टाइल के साथ नन्हे कंटेस्टेंट्स दिखाएंगे अपना जलवा, देखिए Video

फिल्म ओम शांति ओम में फराह खान ने नहीं, बल्कि गोविंदा ने शाहरुख खान को किया था कोरियोग्राफ, जानिए इसके पीछे की वजह



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Super Dancer Chapter 4 : सौमित की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस हुए जैकी श्रॉफ, मंच पर जाकर छू लिए 7 साल के कंटेस्टेंट के पैर

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×