Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Cryptocurrency Prices: आज 40 हजार के पार पहुंचा बिटकॉइन का भाव, यहां जानिए क्‍या है आपके फेवरेट क्रिप्‍टो का रेट

क्रिप्‍टोकरेंसी में बाजार में शुक्रवार, 06 अगस्‍त 2021 को मिलाजुला कारोबा नजर आ रहा है. लगभग सभी प्रमुख क्रिप्‍टोकरेंसी हरे निशान पर कारोबार करते नज़र आ रहे हैं. वैश्विक क्रिप्‍टो मार्केट कैप बीते 24 घंटे में 2.25 फीसदी तक बढ़ा है. इसके बाद यह 1.66 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच चुका है. क्रिप्‍टो मार्केट वॉल्‍युम भी बीते 24 घंटे के दौरान 22.42 फीसदी बढ़कर अब 99.68 अरब डॉलर पर पहुंच चुका है. स्‍टेबल कॉइन्‍स की बात करें तो तो यह भी 78.96 अरब डॉलर पर पहुंच चुका है. बीते 24 घंटे के दौरान यह कुल क्रिप्‍टो वॉल्‍युम का करीब 79.21 फीसदी है.

बिटकॉइन की बात करें तो आज यह 40 हजार डॉलर के पार कारोबार कर रहा है. आज सुबह भी इसमें 2.52 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वैश्विक क्रिप्‍टो बाजार में बिटकॉइन की हिस्‍सेदारी 0.18 फीसदी बढ़कर 45.76 फीसदी पर पहुंच चुकी है. पिछले एक सप्‍ताह में बिटकॉइन का भाव 1.22 फीसदी तक चढ़ा है.

06 अगस्‍त सुबह 08:45 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी 10 क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स (ये आंकड़े coinmarketcap.com से लिए गए है)

  • Bitcoin: बीते 24 घंटे में यह 2.64 फीसदी चढ़कर $40,504.44 पर है.
  • Ethereum: बीते 24 घंटे में यह 2.41 फीसदी चढ़कर $2,780.31 पर है.
  • Tether: बीते 24 घंटे में यह 0.01 फीसदी गिरकर $1 पर है.
  • Binance Coin: बीते 24 घंटे में यह 0.29 फीसदी चढ़कर $335.21 पर है.
  • Cardano: बीते 24 घंटे में यह 0.29 फीसदी गिरकर $1.37 पर है.
  • XRP: बीते 24 घंटे में यह 0.64 फीसदी चढ़कर $0.7304 पर है.
  • USD Coin: बीते 24 घंटे में यह 0.05 फीसदी गिरकर $0.9997 पर है.
  • Dogecoin: बीते 24 घंटे में यह 0.33 फीसदी गिरकर $0.1994 पर है.
  • Polkadot: बीते 24 घंटे में यह 3 फीसदी गिरकर $18.65 पर है.
  • Uniswap: बीते 24 घंटे में यह 7.17 फीसदी चढ़कर $25.03 पर है.

इन क्रिप्‍टोकरेंसी में आई बड़ी तेजी

  • Alchemy Pay: बीते 24 घंटे में यह 134.65 फीसदी चढ़कर $0.071 पर आ गया है.
  • Fibswap DEx: बीते 24 घंटे में यह 133.58 फीसदी चढ़कर $0.003805 पर आ गया है.
  • TrueFi: बीते 24 घंटे में यह 129.32 फीसदी चढ़कर $0.6071 पर आ गया है.
  • SwapDEX: बीते 24 घंटे में यह 123.98 फीसदी चढ़कर $0.1383 पर आ गया है.
  • Stafi: बीते 24 घंटे में यह 107.96 फीसदी चढ़कर $1.92 पर आ गया है.

ओलंपिक विजेताओं को बिटकॉइन एसआईपी जारी करेगी ये एक्‍सचेंज

क्रिप्‍टोकरेंसी एक्‍सचेंज Bitbns ने 4 अगस्‍त को ऐलान किया है कि वो टोक्‍यो ओलंपिक 2020 में मेडल हासिल करने वाले विजेताओं को बिटकॉइन एसआईपी देगी. एक्‍सचेंज पर इन विजेताओं का लाखों रुपये कीमत के क्रिप्‍टोकरेंसी एसआईपी जारी किए जाएंगे. गोल्‍ड जीतने पर यह एसआईपी 2 लाख रुपये से शुरू होगी. जबकि, सिल्‍वर मेडल जीतने पर 1 लाख रुपये और ब्रॉन्‍ज मेडल जीने पर एसआईपी की रकम 50,000 रुपये होगी. यह एक्‍सचेंज कंपनी 49 किलोग्राम वर्ग के वेटलिफ्टिंग में सिल्‍वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू और बैडमिंटन में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाली पी वी सिंधु से शुरू करेगी.

यह भी पढ़ें: अभी चार महीने तक नहीं कम होंगे खाद्य तेलों के दाम, नई फसल आने के बाद ही कीमतें कम होने की उम्‍मीद



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Cryptocurrency Prices: आज 40 हजार के पार पहुंचा बिटकॉइन का भाव, यहां जानिए क्‍या है आपके फेवरेट क्रिप्‍टो का रेट

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×