Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इमरान की पार्टी के विधायक ने उन्हीं के विशेष सहायक को कहा ‘कादियानी’, तो खानी पड़ी जेल की हवा, आखिर क्या है इस शब्द का मतलब?

Qadiani Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के एक विधायक को प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक को ‘कादियानी’ बुलाने के मामले में माफी मिलने के साथ ही बुधवार को जमानत पर जेल से रिहाई भी मिल गई है. गौरतलब है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के सदस्यों को ‘कादियानी’ कहा जाता है. लाहौर पुलिस ने 27 जुलाई को पीटीआई के विधायक नजीर चौहान को प्रधानमंत्री खान के जवाबदेही और आंतरिक मामलों पर विशेष सलाहकार मिर्जा शाहजाद अकबर (Mirza Shahzad Akbar) को ‘कादियानी’ बुलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

चौहान पार्टी में बागी हुई जहांगीर तरीन समूह के साथ हैं. अकबर की शिकायत के बाद पंजाब विधानसभा में विधायक चौहान के खिलाफ फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने मामला दर्ज किया था (Qadiani in Pakistan Law). अदालत ने चौहान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिससे उन्हें जेल जाना पड़ा था. चौहान ने ‘आधारहीन आरोप’ लगाने के लिए मंगलवार को अकबर से माफी मांगी, जिसपर अकबर ने उन्हें माफ कर दिया. अकबर ने लाहौर की सत्र अदालत से कहा कि उन्हें इस मामले में चौहान को जमानत दिए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है.

संसद ने गैर-मुसलमान घोषित किया था

अकबर के वकील द्वारा अदालत में दायर हलफनामे में कहा गया है, ‘आरोपी नजीर चौहान ने अपनी गलती मान ली है, माफी मांग ली है और शिकायतकर्ता के खिलाफ झूठे आरोपों को लेकर पश्चाताप जताया है, जिसपर शिकायतकर्ता ने उन्हें माफ कर दिया है.’ अकबर के बयान के बाद अदालत ने चौहान को जमानत दे दी और उन्हें कोट लखपत जेल से रिहा कर दिया गया है (Qadiani Pakistan Constitution). बता दें पाकिस्तान की संसद ने 1974 में अहमदिया समुदाय के लोगों को गैर-मुसलमान घोषित किया था.

मुसलमान कहने पर ही लगा दिया प्रतिबंध

एक दशक बाद उन्हें खुद को मुसलमान कहने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया. उनके उपदेश देने और हज के लिए जाने पर भी पाबंदी है. अकबर ने कहा कि चौहान द्वारा उनकी धार्मिक आस्था पर टिप्पणी और उन्हें ‘कादियानी’ कहने के बाद, उनके और उनके परिवार के लिए खतरा पैदा हो गया था (Pakistan Constitution About Ahmadis). चौहान ने मई में टीवी पर एक शो के दौरान दावा किया था कि अकबर ‘कादियानी’ हैं और उन्हें चुनौती दी थी कि वह कसम खाएं कि ‘वह अहमदिया नहीं मुसलमान हैं.’

यह भी पढ़ें- तालिबान के साथ जारी जंग के बीच अमेरिका का सपोर्ट जारी, US आर्मी के कर्नल से मिले अफगान सेना प्रमुख

यह भी पढ़ें- पहले पाकिस्तान ने POK में करवाए अवैध चुनाव, अब इमरान ने अपनी ही पार्टी के ‘अब्दुल कयूम नियाजी’ तो बना दिया प्रधानमंत्री



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

इमरान की पार्टी के विधायक ने उन्हीं के विशेष सहायक को कहा ‘कादियानी’, तो खानी पड़ी जेल की हवा, आखिर क्या है इस शब्द का मतलब?

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×