Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार हो रहा भारत, दिल्ली AIIMS में शुरू हुआ बच्चों के लिए कोवैक्सीन का ट्रायल

कोरोना की दूसरी लहर (Corona 2nd Wave) अब तक कहर बरपा रही है और इस बीच आशंका जताई जाने लगी है कि कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) और ज्यादा घातक हो सकती है. लेकिन अगर हिंदुस्तान में तीसरी लहर आती भी है, तो हमारे पास इससे लड़ने के लिए कुछ हथियार जरूर मौजूद होंगे.

चाहें वो बच्चों के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन का ट्रायल पूरा करने की बात हो या फिर जल्द ही Corbevax नाम की एक और वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात हो, दोनों मोर्चों पर देश के डॉक्टर और वैज्ञानिक दिन-रात तेजी से काम कर रहे हैं. इस दौरान कोरोना के इलाज में एक और दवा के असरदार होने का दावा किया जा रहा है Niclosamide, वो दवा जो पेट में कीड़ों के इलाज में इस्तेमाल होती है, उसके कोरोना में इलाज में कारगर होने की उम्मीद जताई जा रही है.

बच्चों की कोरोना वैक्सीन पर बड़ी पहल

बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन पर आज एक बड़ी पहल हुई. बच्चों को कोरोना का कवच देने के लिए दिल्ली AIIMS में स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है. पहले 12 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल शुरू किया जा रहा है, उसके बाद 6 से 12 साल के बच्चे और फिर 2 से 6 साल तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा. बच्चों के वैक्सीनेशन ट्रायल में कई खास सावधानियों की जरूरत है, जिसको ध्यान में रखते हुए पूरे प्रोसेस की वीडियो रिकार्डिंग की जा रही है. बच्चों और उनके माता-पिता से सहमति पत्र लिया जा रहा है.

बच्चों को बड़ों की तरह ही वैक्सीन की दो डोज दी जाएंगी. पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी इसके बाद 5 महीनों तक बच्चों का टेस्ट किया जाएगा और ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि उनके शरीर में कितनी एंटीबॉडी बनी है.

इस ट्रायल का पूरा प्रोसेस करीब 9 महीने का है लेकिन अगर ट्रायल के दौरान सब कुछ ठीक रहा, तो 3 महीनों में वैक्सीन इमरजेंसी यूज के लिए आ सकती है. दिल्ली AIIMS से पहले पिछले हफ्ते पटना AIIMS में भी बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है. इसके अलावा नागपुर में भी बच्चों पर कोवैक्सीन का परीक्षण शुरू किया गया है. कुल मिलाकर 525 वॉलंटियर्स पर ये ट्रायल होना है ताकि तीसरी लहर में बच्चों पर सबसे ज्यादा असर की जो आशंका जताई जा रही है, उससे निपटने का हथियार जल्द से जल्द हासिल किया जा सके

सब कुछ ठीक रहा, तो अगले तीन महीने में यानी अगस्त या सितंबर तक देश में भी बच्चों के लिए वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल मिल सकता है.

यह भी पढ़ें:

Pune Massive Fire: पुणे की कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 12 लोगों की मौत, 5 लोग अब भी हैं लापता

The post कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार हो रहा भारत, दिल्ली AIIMS में शुरू हुआ बच्चों के लिए कोवैक्सीन का ट्रायल appeared first on TV9 Hindi.



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार हो रहा भारत, दिल्ली AIIMS में शुरू हुआ बच्चों के लिए कोवैक्सीन का ट्रायल

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×