Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सुकन्‍या समृद्धि योजना से जुड़ी बड़ी खबर, अकाउंट खुलवाने या पैसे जमा करने के लिए जानें ये बात

बच्चियों की भविष्‍य को वित्‍तीय रूप से सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) चलाती है. इस योजना पर मौजूदा सभी बचत योजनाओं से अधिक ब्‍याज मिलता है. सरकार ने इस योजना को इसलिए शुरू किया ताकि बेटियों के बड़े होने पर उनकी उच्‍च‍ शिक्षा से लेकर शादी तक के खर्चों के लिए कोई परेशानी न हो. इस योजना पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज के अलावा टैक्‍स छूट (Tax free SSY) का भी लाभ मिलता है. सुकन्‍या समृद्धि योजना (SSY) को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है ताकि हर महीने एक छोटी रकम की निवेश भी बच्‍ची के 21 साल की उम्र तक बड़ी पूंजी तैयार कर सकती है.

सुकन्‍या समृद्धि योजना अकाउंट को पोस्‍ट ऑफिस (SSY account in Post Office) के अलावा बैंकों में भी खोला जा सकता है. फिलहाल इस योजना पर सालाना 7.60 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलता है. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक यानी भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI SSY account) ने इस योजना के बारे में एक अहम जानकारी दी है, जिसके बारे में हर किसी को जानना चाहिए. हम आपको इस बारे में बताएंगे, लेकिन उससे पहले सुकन्‍या समृद्धि योजना के बारे में दूसरी बातें जान लेते हैं.

बेटी के लिए बचत पर नहीं देना होता है टैक्‍स

सुकन्‍या समृद्धि योजना की मैच्‍योरिटी पर मिलने वाली रकम और ब्‍याज पूरी तरह से टैक्‍स छूट के दायरे में आती  हैं. इस योजना पर यह छूट इनकम टैक्‍स कानून, 1961 के सेक्‍शन 80C के तहत मिलती है. इस योजना पर सरकार 7.60 फीसदी की दर से ब्‍याज दे रही है.

केंद्र सरकार हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं की ब्‍याज दरों को रिवाइज करती है. ऐसे में संभावना होती है कि हर तीन महीने पर इस योजन के तहत मिलने वाला ब्‍याज दर भी बदल जाए.

क्‍या है इस योजना में बचत करने की लिमिट?

10 साल से कम उम्र वाली अधिकतम दो बच्चियों के लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना अकाउंट खोला जा सकता है. माता-पिता या कोई भी कानूनी अभ‍िभावक अधिकतम 2 बच्चियों के लिए इस योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकता है. बच्‍ची के 18 साल के पूरा होने के बाद अकाउंट होल्‍डर इस योजना के तहत जमा पूरी रकम निकालने की सुविधा मिलती है.

इसके अलावा भी अगर बच्‍ची 18 साल की हो गई है या 10वीं की परीक्षा पास कर ली है, तो भी कुल जमा रकम का कुछ हिस्‍सा निकालने की छूट मिलती है. इस योजना के तहत एक वित्‍त वर्ष में कम से कम 1,000 रुपये और ज्‍यादा से ज्‍यादा 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है.

सुकन्‍या समृद्धि योजना अकाउंट के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं

हाल ही में जब एक व्‍यक्ति ने SBI से ट्विटर के माध्‍यम ये यह पूछा कि क्‍या सुकन्‍या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है? इस व्‍यक्ति को देश के सबसे बड़े बैंक ने रिप्‍लाई कर इस बारे में जानकारी भी दी. बैंक ने बताया कि सुकन्‍या समृद्धि योजना अकांउट खोलने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है.

बता दें कि SSY अकाउंट खोलने के लिए बच्‍ची के माता-पिता या कानूनी गार्जियन को अपना एड्रेस प्रुफ और आइडी प्रुफ देना होता है. इसके अलावा बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट भी अनिवार्य होती  है.

SSY अकाउंट में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा

अपनी बेटी के लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस या बैंक जा सकते हैं. इसके लिए एक फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्‍युमेंट्स सबमिट करने होंगे. SSY अकाउंट को ऑनलाइन खोलने की सुविधा तो नहीं मिलता है लेकिन स्‍टैंडिंग इंस्‍ट्रक्‍शन के लिए ऑनलाइन माध्‍यम का इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

इसके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में पहले से ही जानकारी देनी होगी. इसके बाद घर बैठे ही इस योजना के तहत नेटबैंकिंग के जरिए ऑटोमेटिक क्रेडिट या ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए SSY अकांउट में पैसे जमा किए जा सकते हैं.

घर बैठे कैसे चेक कर सकते हैं सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट का बैलेंस?

  • इसके लिए सबसे पहले बैंक में आवेदन करना होगा, जहां से आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा. हालांकि, कुछ ही बैंकों में यह सुविधा मिलती है.
  • लॉगिन के लिए बैंक की ओर से दी गई जानकारी की मदद से आप बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन करेंगे.
  • लॉगिन करने के बाद होम पेज पर जाएं, जहां से आप बैलेंस चेक कर सकते हैं. बैलेंस की जानकारी अकाउंट के डैशबोर्ड पर भी दी गई होती है.
  • आपको यह ध्‍यान रखना है कि इस प्रोसेस के जरिए केवल बैलेंस चेक करने की ही सुविधा मिलेगी. इस पोर्टल के जरिए आप लेनदेन नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब Fixed Deposit पर मिल रहा लाखों रुपये का इंश्‍योरेंस, लेकिन इससे आपको कितना फायदा होगा?

The post सुकन्‍या समृद्धि योजना से जुड़ी बड़ी खबर, अकाउंट खुलवाने या पैसे जमा करने के लिए जानें ये बात appeared first on TV9 Hindi.



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

सुकन्‍या समृद्धि योजना से जुड़ी बड़ी खबर, अकाउंट खुलवाने या पैसे जमा करने के लिए जानें ये बात

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×