Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Good News: पुराने दिनों की ओर लौट रही दुनिया, लॉकडाउन में ढील के बाद ब्रिटेन ने कम किया ‘कोविड अलर्ट लेवल’

ब्रिटेन (Britain) के स्वास्थ्य प्रमुख देश का कोविड-19 अलर्ट स्तर (Covid-19 Alert Level) चार से तीन करने में सोमवार को सहमत हो गए जिससे संकेत मिलता है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) संचरण अब ‘ तेज़ी से नहीं बढ़’ रहा है बल्कि इसका ‘सामान्य प्रसार’ है. वायरस की रोकथाम के लिए जरूरी लॉकडाउन (Lockdown) और सामाजिक दूरी के स्तर का पता लगाने के लिए पिछले साल पांच स्तरीय अलर्ट व्यवस्था लाई गई थी.

ब्रिटेन लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील दे रहा है और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सोमवार से भीड़ जुटने पर लगी और रोकों को हटाने का ऐलान करने की तैयारी में हैं. इस बीच ब्रिटेन के सभी चार क्षेत्रों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अलर्ट स्तर में बदलाव पर सहमत हुए हैं. तीसरे अलर्ट स्तर पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 17 मई से लॉकडाउन में छूट देने की घोषणा की है क्योंकि ब्रिटेन में मौत और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या पिछले जुलाई के बाद से अपने निचले स्तर पर है.

चार से तीन किया गया अलर्ट लेवल

उन्होंने संयुक्त बयान में कहा कि ज्वाइंट बायोसिक्यूरिटी सेंटर की सलाह और हालिया आंकड़ों की रोशनी में ब्रिटेन के चिकित्सा अधिकारी और एनएचएस (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा), इंग्लैंड राष्ट्रीय चिकित्सा निदेशक इस बात पर सहमत हुए हैं कि ब्रिटेन के अलर्ट स्तर को चार स्तर से हटाकर तीन स्तर पर कर दिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी में ब्रिटेन के लोगों के प्रयासों की वजह से और टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभाव की वजह से मामलों की संख्या, मौत और कोविड अस्पताल पर दबाव लगातार कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड अब भी प्रसार में है और लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं तथा इसे फैल रहा हैं, इसलिए सब को इससे सतर्क रहने की जरूरत है और यह अब भी वैश्विक तौर पर बड़ी महामारी है.

स्पेन में सड़कों पर झूमे लोग

वहीं स्पेन में शनिवार आधी रात के बाद से ही सड़कों पर उत्सव की धूम मच गई, जब कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए छह महीने का राष्ट्रीय आपातकाल समाप्त हुआ और रात के समय का कर्फ्यू हटा लिया गया. मैड्रिड में पुलिस को उन लोगों को सेंट्रल पुएर्ता डेल सोल स्क्वायर के बाहर करना पड़ा, जो बिना मास्क लगाए ही नाच-गाना कर रहे थे.

पाबंदियों में छूट मिलने के बाद युवा बार्सिलोना के मुख्य चौराहों और समुद्र तटों पर जुट गए. दोस्तों के साथ पहुंचे जुआन कैदविद ने कहा, ‘आजादी, यह थोड़ा डरावना है, आप जानते हैं कोविड-19 के कारण, लेकिन मैं बहुत से लोगों के आसपास रहना महसूस करना चाहता हूं.’

यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में अहम भूमिका निभा सकता है सऊदी अरब, विदेश मंत्री का प्रस्ताव

यह भी पढ़ें : मैक्सिको के तट से उठा ‘आंद्रेस’ तूफान, आखिर क्यों अधिकारी बोले, ‘डरने की कोई बात नहीं’?

The post Good News: पुराने दिनों की ओर लौट रही दुनिया, लॉकडाउन में ढील के बाद ब्रिटेन ने कम किया ‘कोविड अलर्ट लेवल’ appeared first on TV9 Hindi.



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Good News: पुराने दिनों की ओर लौट रही दुनिया, लॉकडाउन में ढील के बाद ब्रिटेन ने कम किया ‘कोविड अलर्ट लेवल’

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×