Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

18 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने दिखाया था रौद्र स्वरूप, फिर हवा हो गया अकरम-वकार-शोएब का रौब

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच पिछले लगभग 70 सालों में क्रिकेट मैदान पर कई यादगार, शानदार, रोमांचक और हैरतअंगेज मुकाबले खेले गए हैं. हर फॉर्मेट में दोनों टीमों की टक्कर से कई ऐतिहासिक मैच निकलकर आए हैं. इन ऐतिहासिक मैचों में जाहिर तौर पर कई खिलाड़ियों के निजी प्रदर्शन ने भी खास चमक भरी है. इसमें सबसे अहम रहे हैं वर्ल्ड कप मैच. भारत और पाकिस्तान की जब भी टक्कर होती है, तो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मैच होते हैं. वर्ल्ड कप में इनका स्तर अलग ही होता है और अभी तक सभी वर्ल्ड कप मैचों में भारत ने ही जीत दर्ज की है.

इनमें से दोनों देशों के फैंस का पसंदीदा मैच अलग-अलग हो सकता है, लेकिन एक मैच जिसे हर कोई अपनी लिस्ट में ऊपर रखना चाहेगा, वो है ठीक 18 साल पहले 1 मार्च 2003 को सेंचुरियन में खेला गया मैच, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों की संभवतः सबसे यादगार पारी पेश की थी. जिस दिन महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachinn Tendulkar) ने वर्ल्ड कप में अपने किसी भी शतक से ज्यादा शानदार पारी खेली थी.

सेंचुरियन में जमा था शानदार माहौल

2003 में साउथ अफ्रीका में हुए वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे. 1 मार्च को दोनों टीमों की टक्कर हुई. ये वो दौर था, जब दोनों टीमों में क्रिकेट जगत के कुछ सबसे बड़े नाम थे. भारतीय टीम बेहतर फॉर्म में थी, जबकि पाकिस्तान संघर्ष कर रहा था. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम था. एक तरफ थे सचिन, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाज, तो दूसरी ओर थे वसीम अकरम, शोएब अख्तर और वकार यूनुस की पेस बैटरी.

अनवर की यादगार पारी, पाकिस्तान का मजबूत स्कोर

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की. भारत के खिलाफ पहले ही कई बेहतरीन पारियां खेल चुके सईद अनवर ने एक बार फिर इस बड़े अवसर पर अपना जुझारू अंदाज दिखाया और भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया. अनवर को मोहम्मद यूसुफ और यूनुस खास जैसे खिलाड़ियों का भी अच्छा साथ मिला. अवनर ने अपने करियर का आखिरी वनडे शतक जड़ा और 101 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए आखिर में राशिद लतीफ ने तेजी से कुछ रन बटोरे और भारत के सामने 50 ओवरों में जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा.

पहले ओवर में ही दिख गए तेवर

इसके जवाब में भारत को अच्छी शुरुआत चाहिए थी, लेकिन अकरम, वकार और अख्तर जैसे गेंदबाजों के सामने ये आसान नहीं था. लेकिन सामने सचिन और सहवाग थे और पहले ओवर में ही तेवर तय हो गए. वसीम अकरम के ओवर में सहवाग और सचिन ने एक-एक चौका जमाया. लेकिन असली धमाका हुआ दूसरे ओवर में जिसने इस मुकाबले को सबसे यादगार बनाया.

सचिन vs शोएब: वो ओवर और वो छक्का

दूसरे ओवर में अख्तर गेंदबाजी के लिए आए और सामने सचिन थे. शोएब इस वक्त तक दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बन चुके थे. अख्तर के ओवर की तीसरी गेंद का जो हाल हुआ, वो आने वाले सालों के लिए भारत-पाकिस्तान मुकाबले की सबसे यादगार तस्वीर बन गई.

शोएब की गेंद शॉर्ट पिच गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी और सचिन ने अपने पंजों पर खड़े होते हुए हाथों को पूरा खोला और डीप बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर जबरदस्त कट लगाते हुए छक्का जड़ दिया. पूरा स्टेडियम इस शॉट के कारण उत्साह से भर गया.

सचिन ने अगली दो गेंदों पर भी लगातार 2 चौके जमाए. इस ओवर से 18 रन आए. भारत ने पहले 5 ओवरों में ही 50 रन जोड़ लिए, लेकिन फिर वकार ने लगातार दो गेंदों पर सहवाग और गांगुली का विकेट झटका. यहां से क्रीज पर आए मोहम्मद कैफ ने सचिन के साथ बेहतरीन साझेदारी की. दोनों के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई.

जिस कैच ने तोड़ दिया भारतीयों का दिल

कैफ (35) का विकेट गिरने के बाद सचिन अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे. ये एक यादगार शतक होने वाला था, लेकिन शोएब अख्तर ने अपना बदला लिया और सचिन को एक जबरदस्त बाउंसर पर आउट करवा दिया. यूनिस खान ने जैसे ही सचिन का कैच लिया, हर भारतीय फैन को जबरदस्त झटका लगा. सचिन 98 रन बनाकर आउट हो गए. ये 98 रन सिर्फ 75 गेंदों में 12 चौके और एक यादगार छक्के की मदद से आए.

यहां से भारत को 100 से भी कम रनों की जरूरत थी. युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ के बीच 99 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, जिसमें युवराज ने बेहतरीन 50 और द्रविड़ ने 44 रन बनाए. भारत ने 46वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर ये मैच अपने नाम कर लिया. सचिन मैन ऑफ द मैच रहे और उनकी ये पारी भारत-पाकिस्तान मैचों के इतिहास में अमर हो गई.

ये भी पढ़ेंः Ind vs Eng: इंग्लैंड का ये खिलाड़ी पिच से है सबसे ज्यादा परेशान, बोला- इतनी स्पिन आज तक नहीं देखी

The post 18 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने दिखाया था रौद्र स्वरूप, फिर हवा हो गया अकरम-वकार-शोएब का रौब appeared first on TV9 Hindi.



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

18 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने दिखाया था रौद्र स्वरूप, फिर हवा हो गया अकरम-वकार-शोएब का रौब

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×