Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Blogger पर Custom डोमेन सेट करने का सबसे आसान तरीका।

आज कल हर कोई Blogging करके पैसा कमा रहा है।बहुत लोगो के लिए Blogging एक Passion है।मैंने पहले से ही Blogging पर बहुत सारे टिप्स और ट्रिक्स बताया है।आज की पोस्ट में मैं आपको Blogger पर कस्टम Domain सेट करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हु।इस से आप बहुत ही आसानी से अपने Blogspot पर Custom डोमेन सेट कर सकोगे।पोस्ट को शुरू करने से पहले आप हमें Social मीडिया पर Follow कर ले।

Blogger पर Custom डोमेन सेट करने का सबसे आसान तरीका। ONLY 3 STEPS

Custom Domain होता क्या है

जब आप Blogger पर कोई ब्लॉग बनाते हो तो आपको Blogger की तरफ से फ्री blogspot.com subdomain मिलता है,जिस से आप फ्री में अपने ब्लॉग को Blogger पर Host कर सकते हो।पर आज कल हर कोई Competition में लगा हुआ है।तो यहाँ पे आपको अपने Blogger पर Custom Domain लगाने की ज़रूरत होगी।अगर मान लीजिए आपका Blog का नाम Techys है तो इसका Blogger address :-Techys.blogspot.com होगा ।वही अगर आपके पास Custom Domain है तो आपका Blogger Address:-Techys. com।इसका मतलब ये हुआ की अब आपके Blogger ब्लॉग का नया URL तैयार हो चूका है और अब आपका ब्लॉग Blogger के Subdomain से Redirect होगा।

अगर आप अपने ब्लॉग के लिए Cheap रेट पर डोमेन खरीदना चाहते है तो यहाँ Click करे:-CLICK HERE TO BUY DOMAIN AT CHEAP PRICE

Custom डोमेन के फायदे

यूँ कहे तो Custom डोमेन के अनेक फायदे है।ये आपके Brand की marketing में बहुत important रोल play करता है।

  1. कस्टम डोमेन से पता चलता है कि आप ब्लॉग्गिंग के फील्ड में Serious हो
  2. ये आपके SEO Effort को कम करता है
  3. Market में आपकी ऑथोरिटी Increase होती है
  4. आपकी Website बहुत ही अच्छे तरीके से Promote होगी
  5. आपकी Brand Value Increase होती है।

ब्लॉगर पे Custom डोमेन कैसे सेट करे:-Step by Step Process

Blogger के Settings पेज पर जाये।

Blogger पर Custom डोमेन सेट करने का सबसे आसान तरीका। ONLY 3 STEPS

सबसे पहले आप अपने Gmail और Password से Blogger के Dashboard पर Login हो जाये।अब आपको सामने Blogger का Dashboard खुल जायेगा।Dashboard के Bottom Left में आपको Setting Option Milega।आपको यहाँ पर क्लिक करना है।उसके बाद आपको Basic Setting वाले Option पे क्लिक करना है।आप नीचे दिए Screenshot Dekh सकते हो।

Go to Setting and Click on Basic Option

Publishing के ठीक नीचे आपको Blog address पे क्लिक करना है।जैसा की आप Screenshot देख सकते हो।Setup a Third Party URL for Your Blog:-अपने Blog का Custom URL सेट करने के लिए आपको इस Option पर Click करना है।

paste Custom URL address in The Box

अब आपने जो Domain अपने Blogger के लिया है उसका address Box में Paste कर दे।जैसे ही आप Domain paste करोगे ,आपको एक मैसेज Show होगा :-We have not been able to Verify Your Authority to this Domain.इसके लिए आपको अपने DNS Zone में CNAME को Update करना होगा।

DNS Zone में A(Host) Update करे।

जब भी आप कोई Domain खरीदते है तो आपको Domain Provider द्वारा एक Domain Panel मिलता है।DNS Zone में आप अपनी Domain का Nameserver, CNAME को अपडेट कर सकते हो।मैंने पहले ही DNS Zone में Nameserver को सेटअप करने के लिए tricks बता रखा हु।आप यहाँ Click करके उसे पढ़ सकते है।

HOW TO SETUP NAMESERVERS IN DNS ZONE?

अब आपको अपने Domain का DNS Zone को एडिट करना है।इसके लिए आप पहले अपने DNS Zone पर login हो जाये।अब आपको A(Host) Wale Section में ये 4 URL को paste कर देना है।

  • 216.239.32.21
  • 216.239.34.21
  • 216.239.36.21
  • 216.239.38.21

ये Google के 4IP address है जो आपको अपने DNS Zone के A(Host) वाले Column में Fill कर देना है।आप नीचे दिए हुए Screenshot Dekh सकते हो।TTL VALUE आपको 1hour रखना है।इसके बाद आप इन सबको Save करले।

Image Courtesy:-Thewonderforest.com

DNS जोन में CNAME Update करे।

अब यहाँ आपको 2 CNAME update करने honge।

CNAME Records in Blogger

आप ऊपर दिए हुए Screenshot में देख सकते हो।हमारे पास 2 CNAME record है।

  • CNAME 1:- www & ghs.google.com
  • CNAME2:-pzq4itdgb & gv-jh647…

अब आपको ये दोनों CNAME record को Copy कर लेना है और इसे आप अपने Domain के CNAME record में Paste कर दे।

CNAME record 1

ठीक इसी प्रकार आप अपना दूसरा CNAME record भी Paste कर दे।

CNAME RECORD 2

TTL value आपको 1 hour रखना है।आप ऊपर दिए हुए Screenshot देख सकते हो।अब आपका A(Host) record और CNAME Record DNS Zone में Successfully update हो गया है।और आपका Blogger पर Custom Domain भी सेट हो चूका है।

Conclusion

तोह दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने blogger पर Custom Domain Set कर सकते हो।यहाँ ध्यान देने की बात ये है कि आपको 24-48 घंटे Wait करना होगा।इस period को DNS Propogation भी कहते है।अगर आप पता करना चाहते है की आपका DNS Propogate हुआ है या नही तो नीचे मैं पोस्ट का लिंक दे रहा हु।आप वहा से आप अपनी DNS Propogation का Status Check कर सकते हो।

CLICK HERE TO CHECK DNS PROPOGATION STATUS OF YOUR DOMAIN

अगर अभी भी आपको कोई Doubt है तो Comment बॉक्स में पूछ सकते है।

The post Blogger पर Custom डोमेन सेट करने का सबसे आसान तरीका। appeared first on BEYOND OUR IMAGINATIONS TECH.



This post first appeared on Beyondourimaginations-TECH, please read the originial post: here

Share the post

Blogger पर Custom डोमेन सेट करने का सबसे आसान तरीका।

×

Subscribe to Beyondourimaginations-tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×