Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Aaj Jio Down Hai क्या? आज सुबह 10 बजे से JioDown है 2021

आज सभी लोगो को Jio से कोई कॉल नही लग रहा है इंटरनेट भी नही चल रहा है। सभी लोग पूछ रहे है Aaj Jio Down Hai क्या ? तो में आप सभी लोगो से यही बताना चाह रहा हु की अभी अगले सोमवार Facebook और Whatsapp और Instagram ये बड़े बड़े 3 नो सोशल मीडिया प्लेटफार्म डाउन थे। यही कहना चाहता हु की आखिर ये सब हो क्या रहा है जब देखो ये डाउन वो डाउन ऐसा ही चलेगा तो हो गया कल्याण।

Aaj Jio Down Hai क्या ?

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के आज काफी यूजर बहुत ही ज्यादा परेशान है क्युकी आज सुबह 10 बजे से ही न कोई किसी को कॉल कर पा रहा है और नही कोई किसी को SMS कर पा रहा है सोशल मीडिया पे ट्विटर (Twitter) पर कुछ मिनटों में #Jiodown ट्रेंड करने लगा है वो भी no 1 पे ट्रेंड कर रहा है।

नेटवर्क के दिक्कत से बहुत सारे लोग कस्टमर केयर में कॉल करके शिकायत भी किए लेकिन कुछ नही होने वाला है क्युकी पूरा इंडिया में jiodown है बल्कि कोई एक स्टेट होता तो एक छोटी बात होती ये तो पूरे इंडिया में डाउन हुआ है कुछ लोग ट्रेंड में ये भी लिखे है की व्हाट्सएप और फेसबुक इंस्टाग्राम के बाद आज फिर Jiodown हो गया है।

ट्रेंड करने लगा जियो डाउन #JIODOWN


जैसे ही जियो का नेटवर्क डाउन हुआ वैसे ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #jiodown ट्रेंड करने लग गया. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स जियो के नेटवर्क को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि “कई घंटों से न कोई कॉल कर पा रहे हैं न ही कोई मैसेज, काफी प्रॉब्ल हो रही है.

ट्रोल कर रहे यूजर्स रिलायंस जिओ को ?

अभी सोमवार को जब फेसबुक, व्हाट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम डाउन हुए थे तो रिलायंस जियो ने ट्विटर पर इसका मजाक उड़ाया था. कंपनी की तरफ से लिखा गया था, “ये इंटरनेट की प्रॉब्लम नहीं है, अपनी चैट को रिफ्रेश करना बंद कर दीजिए.”

जिसके बाद अब यूजर्स जियो का ये ट्वीट शेयर करते हुए उसे ट्रोल कर रहे हैं. इतना तक मामला हो गया था आप लोग समझ रहेंगे होंगे की जियो कंपनी कितनी घटिया सर्विस देती है में खुस हु की ऐसे ही Jiodown होते रहे फिर सभी यूजर चोर के भाग जाए तक औकात पता चलेगी।

देशभर में जियो के 44.32 करोड़ यूजर्स

ट्राई के मुताबिक जुलाई 2021 में जियो की कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या 44.32 करोड़, एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 35.40 करोड़ और वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों की संख्या 27.19 करोड़ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2% से ज्यादा टूटा


जियो के नेटवर्क डाउन होने की खबर का असर रिलायंस के शेयर पर देखने को मिल रहा है। NSE पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।



This post first appeared on Tech Mohit, please read the originial post: here

Share the post

Aaj Jio Down Hai क्या? आज सुबह 10 बजे से JioDown है 2021

×

Subscribe to Tech Mohit

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×