Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

WhatsApp से पैसे कमाने के 10 तरीके in Hindi (2019)


WhatsApp से पैसे कमाने के 10 तरीके–पूरी जानकारी हिंदी में


आखिर WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? ये बात शायद बहुतों को पता न हो लेकिन ये बिलकुल सही है. मुझे लगता है की शायद ऐसा ही कोई होगा जिसके पास Smartphone हो और जिसे WhatsApp के बारे में जानकारी न हो. आज कल तो हर कोई Whatsapp का इस्तमाल करता है. कैसा लगेगा आपको जब में आपसे ये बोलूं की आप Whatsapp से भी पैसे कमा सकते है.
WhatsApp से पैसे कमाने के 10 तरीके

आप लोग शायद ये सोच रहे होंगे की आपको कोना से काम का WhatsApp आपको पैसे देगा. तो में आपको ये बात clear कर दूँ की किसी काम के WhatsApp कभी भी पैसे नहीं देता. हाँ जरुर आप WhatsApp का इस्तमाल कर पैसे कमा सकते है इसमें Dout की कोई गुंजाईश नहीं है. जैसे की आज कल सभी के पास Smartphone है, जिसका की हम बहुत ही कम सही इस्तमाल करते हैं तो मैंने सोचा क्यूँ न आप लोगों को कुछ ऐसे बताया जाये जिससे की आप Whatsapp का सही इस्तमाल कर के अपने लिए कुछ पैसे कमा सको. तो बिना देरी किये चलिए जानते है की WhatsApp से पैसे कमाने का 10 तरीके.

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye जानने से पहले हम Whatsapp के बारे में थोड़ा और जानेंगे की Whatsapp की शुरुआत कब हुई और Whatsapp बनाया कैसे गया.

Whatsapp एक Facebook का Product है. Whatsapp को 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने बनाया था जो कि Yahoo में काम कर चुके है.

बाद में Facebook ने Whatsapp को उनसे खरीद लिया. WhatsApp Massenger एक Application है जहां आप Messaging से लेकर Voice Message और Video Calling कर सकते है.

Whatsapp Different ऑपरेटिंग सिस्टम वाले Platforms के लिए उपलब्ध है. जैसे Android, Ios, Windows Phone, Blackberry IOS etc. आप चाहे तो Whatsapp का इस्तेमाल Desktop से भी कर सकते है.

  • Whatsapp में पैसे कमाने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता है!

यदि आप वाकई Whatsapp से पैसे कमाना चाहते है तब आपको इन चीज़ों की बहुत ही आवश्यकता है.
1. SmartPhone
2. अच्छा Internet Connection
3. Whatsapp Group/Groups जहाँ बहुत सारे members हों.

Whatsapp से पैसा कमाने के तरीके बहुत सारे है. लेकिन आज में उन सभी तरीको में से Best 10 जो है जो 2019 में top पर है वही बताऊंगा. बाकी तरिके भी बताउंगा next articles में.

WhatsApp से पैसे कमाने के टॉप 10 तरीके {2019}

#1. Affiliate Marketing से

Affiliate Marketing के बारे में नही जानते तो कोई बात नहीं. Affiliate marketing एक ऐसा प्रोग्राम है. जो आपको किसी बड़ी कंपनी के product sell करने पर उसका कुछ हिस्सा commission के तौर पर आप को देती है. अगर आप deatil में जानना चाहते है कि  Affiliate marketing क्या है और उससे earning कैसे होती है में तो नीचे दिए गए article पूरा पढ़ें

  • Affiliate Marketing Kya Hai or Isse Paise Kaise Kamaye Hindi (2019)

Affiliate marketing में Amazon जैसी बहुत बड़ी company आगे आयी है, जिनका फायदा आपको जरूर उठाना चाहिए.
Affiliate Marketing

अब बारी आती है Affiliate से whatsapp se paise kaise kamaye? तो मान लो आपको कोई school Bag सेल करना है, तो आप पहले college या school के बच्चो के नंबर का whatsapp group बनाओ,और उसमें ये Link share करो. अगर आपके पास numbers नही है तो आप facebook पर search करिये ,बहुत  सारे  groups मिलेंगे आपको.

मैं आपको बताना चाहूंगा कि, आप ज्यादा commision वाले product ही बेचे, जैसे Books, Software, Sandle and Shoes, Computer, Accesories. इसी तरीके से आप घर बेटे पैसे कमाए, आपको इस तरीके से 100% फायदा होगा. मैंने ऐसे ही कुछ Websites के नाम निचे mention कर दिए हैं जो की Affiliate Marketing को support करते है.

टॉप & विश्वस्त Affiliate Programs

  1. Amazon
  2. Flipkart
  3. Snapdeal
  4. Vcommission



#2.PPD Networks से

जिन्हें PPD के बारे में जानकारी नहीं तो उन्हें में बता दूँ की PPD का full form होता है Pay Per Download. ये एक ऐसा network है जो की आपको किसी file download होने के पैसे देते है.
इसका मतलब ये netwok हर एक Download के पैसे देता है. इसमें आपको बहुत सारी Files, Movies, songs, images, software की लिंक मिलती है.

जिन्हें आप whatsapp Group में share करके पैसा कमा सकते है. इसमे कोई लिमिट नही, ये Affiliate Marketing जैसा ही है, जितने ज्यादा Downloads उतना ज्यादा पैसा.

बहुत सारी वेबसाइट है PPD Network की, लेकिन उनमें से जो Best है उनकी list मैंने नीचे दी है. उस sites पर जाकर अपना account बनाये. और link शेयर करे और Whatsapp से पैसा कमाये.

  1. UsersCloud
  2. UploadOcean
  3. Daily Uploads
  4. Uploads.to
  5. ShareCash
  6. FileIce.net
  7. Upload Cash
  8. LinkBucksMedia
  9. Dollar Upload
  10. FileBucks

जरूर पढ़े:

  • Youtube channel se paise kaise kamaye in hindi
  • Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है


#3. Link Shortening Services से

ये बहुत ही इस्तमाल में लायी जाने वाला Method है और बहुत ही आसान है. इसमें आपको बड़े और popular websites के link को short करना होता है जिसे करने के लिए आप मेहजुदा link shortening services जैसे shorte.st का इस्तमाल कर सकते हैं. एक बार आपने link short कर दी उसके बाद आपको उस link को share करना पड़ता हैं और उस link पर click होने के पैसे मिलते हैं. Simple सा funda हैं जितना ज्यादा click उतना ज्यादा पैसा.

इसे अमल में लाने के लिए आपको थोडा website के ऊपर research करना पड़ेगा की ऐसे कोन से website हैं जो की ऐसे authentic, viral और popular share करते हैं और जिसे लोग पसंद करते हैं. आपको ऐसे ही अच्छे articles की खोज करनी पड़ेगी और इसके साथ साथ आप viral videos, cool photos, interesting facts जैसे link का भी अच्छा इस्तमाल कर सकते हैं.

एक बार आपको अच्छे content वाले websites मिल जाये फिर आप ऐसे links को short कर विभिन्न Whatsapp Group में publish कर सकते हैं. और ये आम सी बात है की लोग ऐसे content की हमेशा से तलाश में रहते हैं और इससे आपके clicks बढेगा और आपकी earning भी. पर यहाँ एक जानने वाली बात यह है की आपको Country के हिसाब से clicks के पैसे मिलते हैं. 

जैसे अगर आप Germany, America, UK, Australia, Canada जैसे country से clicks मिले तो आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. लेकिन India में उनकी तुलना में आपको कम ही पैसे मिलेंगे.

  • लिस्ट of some URL Shortener Websites
  1. Adf.ly
  2. Shorte.st
  3. Linkshrink.Net
  4. ouo.io
  5. Short.am

#4. Application Referral Program से

आपको पता होगा कि Android Play Store में लाखों Apps है. ऐसे में Competition ज्यादा होने की वजह से Applications Referral Program चलाते है.
Application programe

जिसमें अगर कोई आपके Referral Link या फिर Referral Code का इस्तेमाल करके अगर कोई App Install करता है. तो उस Application को Refer करने के लिए आपको पैसे मिलते हैं. इस तरह से आप Application Referral Program से पैसे कमा सकते हैं.

हाँ में ये कह सकता हूँ की ये लम्बे समय के लिए एक अच्छा उपाय नहीं है लेकिन यदि आपको emergency में cash की जरुरत है तो आप इसका इस्तमाल कर सकते हैं. वैसे तो बहुत सारे ऐसे Apps हैं लेकिन उनमें से मुझे ये ज्यादा अच्छे लगे जैसे TaskBucks, Earn Talktime, Ladooo.

#5. Online Teaching से

Online teaching से whatsapp से कैसे पैसे कमाये jate hai? बहुत ही आसान तरीका है. अगर आपकी रुची लोगों को पढ़ाने में है और आपके पास किसी चीज का अच्छा Knowledge है तो इसे आप जरूर करे. आपको अपने फ़ोन से videos बनाना होता है और फिर उसे आप Youtube पर upload करे अगर आपका content अच्छा है तो youtube उस पर अपने ads चलाई गी और आप अपने वीडियो को WhatsApp Group में शेयर कर के वीडियो पर views ला सकते है, जितने सारे views उतने सारे पैसे अप कमा सकते है.

इसके बाद आप अपनी coaching class भी शुरू करके  Youtube और Whatsapp दोनो में शेयर करके अपना पैसा double कर सकते हो.
Online Teaching

आप  मुझे ही देखो. मुझे पढ़ाने में बहुत मज़ा आता है. अभी आप जो पढ़ रहे हो  वो मैंने लिखा है, मैंने अच्छी तरह से सब कुछ सीखने के बाद आपको पढ़ा रहा हू की whatsapp से पैसे कैसे कमाते है.जब आप पढ़ते हो तो इससे भी मुझे भी पैसे मिलते है. मेरे लिए ये घर बैठे पैसे कमाने का तरीका है. इसी तरह आप अपना blog या website बनाये और उसे whatsapp पर share करे के भी पैसे कमा सकते है.

जरूर पढ़े:

  • Top 10 Free And Trending Android Games (2019)/टॉप 10 फ्री एंड ट्रेंडिंग एंड्रॉयड गेम्स 2019
  • Students के लिए online पैसे कमाने के 5 तरीके In Hindi


#6. Whatsapp Status से

आजकल लोग Whatsapp messaging के अलावा एक दूसरे का status देखना पसंद करते है. तो यक़ीनन यहा से भी Whatsapp se paise kaise kamaye? चलिए इस बारे में  जानकारी लेते है.

एक Website है  WhatsStatus.com जो आपको whatsapp Status लिखना offer करती है. और आपको घर बैठे पैसे कमाने का तरीका बताती है.

यहा शुरू में आपको एक status लिखने का Rs 1 देती है. जब आप ऐसे ही 200 status लिखते हो तो उसके बाद आपको Rs 2 per Status मिलते है. अगर आप दिन के 200 staus लिखते हो तो आपको  दिन के Rs 400 मिलेंगे. तो आप इसी तरह WhatsApp status से पैसे कमा सकते है.

#7. Business Promotion से

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आप अपने Business का Promotion कर सकते हैं. इससे आपको Indirectly फायदा होगा.
Bisiness Promotion
समझ कर चलिए कि आपका कोई Business है और आप Contacts और Groups के जरिए लोगों को अपने Business के बारे में बता रहे हैं.
इससे आपके Business की Free Promotion होंगी. जीससे आपको Customers मिलेंगे और आपको फायदा होगा. आपको बस करना यह है कि आपको आपके Business के बारे में Banner बनाना है. जिसमें आपके Business की Information होगी और उस Banner Image को अपने Whatsapp Contacts और Groups में भेजना है और उन्हें यह कहना है कि वह इसे दूसरों के साथ भी Share करें.

#8. Event Blogging 

एक लाख से भी उपर, कम समय मे ज्यादा पैसे कमाने का सबसे best तरीका और  जो भी whatsapp से Paisa कमाने के तरीके है , उनमें से सबसे अच्छा आता है Event Blogging.
तो Event Bogging में Whatsapp se paise kaise kamaye? आपने whatsapp पर ऐसे मैसेज देखे है, जिनमे ये कहा  हो आपके लिए बेस्ट गिफ्ट है और नीचे दिए गए blue link को click करो. जब आप link पर क्लिक करते है. तो आपको Enter your name bola जाता है और ऐसे करके आपको अपना नाम Stylish तरीके से दिखाते है.

बहुत सारी Wishing लिखी होती है जैसे Happy independence day 2019 अच्छे से design में और सबसे नीचे share on Whatsapp का button होता है. ऐसे स्क्रिप्ट बहुत ही viral होते है, तो इसे फ्री में कैसे बनाते है और कैसे 1 लाख से भी ज्यादा कमाई सिर्फ 5 दिनों में की जाती है, इस पर में जल्दी एक article लिखने वाला हो. आप मेरे इस वेबसाइट को e mail subcription कर लो जिस से आने वाले article का notification मिल जाए गा.

#9.YouTube Channels और Websites का Promotion से

दुसरे YouTube Channels और Websites का promotion कर के भी आप WhatsApp में पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपनी पहुँच बढानी है. अगर आपके पास बहुत सारे WhatsApp Group और Contacts हैं तो इसी के बारे में आपको दुसरे Bloggers और Vloggers को संपर्क कर बताना है की आप उनके लिए एक decent traffic ला सकते है लेकिन इसके बदले में उनको पैसे देने होंगे और ऐसे में जो Bloggers और Vloggers नए हैं और उनके पास ज्यादा traffic नहीं आता वो आपके जैसे लोगों के तलाश में रहते हैं. अगर कुछ पैसों के Exchange में अगर उनको अच्छा Traffic मिल जाये तो वो आपके offer को कभी नहीं ठुकरायेंगे.

#10. Whatsapp Group Sell करके Paisa kamane ka tarika

Whatsapp groups को सेल करके whatsapp se paise kaise kamaye? बहुत आसान है, playstore पर  whatsapp groups के कई सारे apps है. उन्हें आप contact कर सकते हो और आपके पास जो भी groups है उसे sell कर सकते हो पैसे कमा सकते हो.

तो आज की ये article यही पर कताम करते है, अगर आपको चाहते है कि में इन 10 तरीको को एक-एक करके deatil में समझाओ तो आप मुझे कमेंट करके बताए, अगर बहोत कमेंट हया तू में सब को deatil में बताओ गा.

Conclusion

इस पोस्ट में आज हमने आपको बताया है WhatsApp से पैसे कमाने के 10 तरीके, आशा करता हूँ दोस्तों की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आपको इस पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल मन में है तो हमें आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है, हम रोज़ इसी तरह की नयी-नयी पोस्ट लाते रहते है ताकि आप हमेशा हर फील्ड में Up-To-Date रहे, अगर आपको हमारी आज कि यह पोस्ट पसंद आई तो कृपया करके इस को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये दोस्तों.

आशा करता हूँ के आपको WhatsApp से पैसे कमाने के 10 तरीके समद में हा गया होगा, आप बेल आइकॉन को प्रेस करके हमारी हर पोस्ट से अपडेटेड रह सकते है, आप Siztalk को बुकमार्क बना सकते है और अगर आप चाहे तो इसको अपना होमपेज भी बना सकते है, तो चलता हूँ दोस्तों फिर मिलेंगे इसी तरह कि पोस्ट में, तब तक के लिए अलविदा.


This post first appeared on Siztalk All About Tech, please read the originial post: here

Share the post

WhatsApp से पैसे कमाने के 10 तरीके in Hindi (2019)

×

Subscribe to Siztalk All About Tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×