Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Facebook Customer Support se live chat kaise kare

Facebook Customer Support se live chat kaise kare. Kya aap Facebook Teem se Contact karna चाहते है. क्या आप Facebook Customer Support से Phone पर बात करना चाहते है. तो मेरा आज का आर्टिकल इन्ही टॉपिक से जुड़ा है. जिसके माध्यम से मैं आप सभी को बताने वाला हु कि आप किस तरह बहुत ही आराम से Facebook Customer Support se live chat कर सकते हो.

आजकल हर कोई फेसबुक पर एक्टिव रहता है. और फेसबुक चेटिंग के साथ साथ कमाई का भी जरिया बन गया है. और जहा कमाई होती है वहा लूटने वाले भी बैठे रहते है. जहा पहले लोग फेसबुक का इस्तेमाल केवल चेटिंग करने के लिए करते थे. वही अब फेसबुक का इस्तेमाल कमाई करने के लिए किया जा रहा है. फेसबुक पर पेज बनाकर आप फेसबुक के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते हो.

Facebook Customer Support se live chat kaise kare

फेसबुक पर चेटिंग करना और फसबबक पर कमाई करना तो ठीक है. लेकिन हमे परेशानी तब सबसे ज्यादा आती है. जब हमारी फेसबुक आयी के साथ कुछ गलत हो जाता है. या कोई हमारा फेसबुक पेज हैक कर लेता है. फिर हम बहुत कोसिस करते है. Facebook Customer Support se live chat करने कि लेकिन हम चाह कर भी Facebook Customer Support se live chat नहीं कर पाते।

ये समस्या अक्सर उन लोगो को ज्यादा आती है जिनके हाथ से उनका वो Facebook Page चला जाता है जिसके माध्यम से उनकी कमाई होती थी. आजकल सबसे ज्यादा फेसबुक पेज हैक किये जा रहे है. और हैकर ऐसे पेज को टारगेट कर रहे है. जिनके फॉलोवर ज्यादा होते है. और सबसे बड़ी बात ये है हैकर सामने वाले को ऐड चलाने का लालच देते है. और उहने बोलते है हम आपको इतने डॉलर देंगे। अगर आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक से क्लिक करके वो सेटिंग करोगे जो हम बताएंगे।

पेज का एडमिन उनकी बातो में आ जाता है और लिंक पर क्लिक करके वो सब सेटिंग कर देता है जो हैकर द्वारा बताई जाती है. वो सेटिंग करने के एक दिन के बाद ही उसका पेज हैकर चुरा लेता है. और एडमिन देखता रह जाता है. वैसे तो अकाउंट हैक करने के बहुत सारे तरीके होते है लेकिन ये तरीका बिलकुल नया चल रहा है. और लोग लाखो लोग अपना पेज दूसरे के पास ट्रांसफर भी कर रहे है.

मेरा भी फेसबुक Page हैक हुवा था लेकिन मैंने बहुत ही आराम से अपना फेसबुक अकाउंट और फेसबुक पेज रिकवर कर लिया था. जिसका मैंने Live वीडियो भी YouTube पर उलोड किया था जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है

खेर मैंने तो अपना अकाउंट बहुत ही आसान तरीके से वापिस प्राप्त कर लिया था. लेकिन ऐसे बहुत से लोग है जिनका पेज अभी तक वापिस नहीं मिला। और वो Facebook Customer Support se live chat करके अपनी समस्या बताने चाहते है. और अपना पेज वापिस प्राप्त करना चाहते है. लेकिन उन लोगो को चाह कर भी Facebook Customer Support से बात नहीं हो पा रही है. क्युकी Facebook Support के लिए हमे केवल इनके आर्टिकल ही मिलते है. और उनके द्वारा आर्टिकल का इस्तेमाल करके भी हमारा पेज वापिस नहीं आ पाता।

Facebook Customer Support live chat Link 

तो अब बात आती है कि आखिर हम किस तरह Facebook Customer Support से बात करे. ताकि हमारी समस्या का समाधान हो सके. नार्मल यूजर के लिए Facebook Customer Support से बात करने का कोई भी लिंक मौजूद नहीं है. लेकिन अगर आप फेसबुक कस्टमर सपोर्ट से चेत करना चाहते है तो आपके पास Facebook का facebook business Account होना चाहिए। अगर आप फेसबुक के माध्यम से कमाई कर रहे है तो आपका facebook business अकाउंट जरूर होगा।

अगर आपका facebook business account नहीं है तो सबसे पहले आपको अपना facebook business अकाउंट बनाना पड़ेगा। उसके बाद ही आप लोग Facebook Customer Support se live chat कर सकते है. और अपने हैक हो गए पेज को वापिस प्राप्त कर सकते हो. 

Facebook कस्टमर से लाइव चेत करने के लिए आपको यहाँ क्लिक करके अपना बिज़नेस अकाउंट ओपन करना होगा। उसके बाद लेफ्ट साइड में सबसे निचे आपको Help का आइकॉन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करिये। हेल्प वाले बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने राइट साइड में एक विंडोज ओपन हो जाएगी। Contact Support team का बटन दिखाई देगा। आप उस बटन पर क्लिक करके फेसबुक कस्टमर सपोर्ट टीम से चैट कर सकते हो.

इसके आलावा आप यहाँ क्लिक करके Facebook Meta Business Suite का पेज ओपन करिये। इसमें राइट साइड में सबसे निचे Need Help का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके भी आप फेसबुक कस्टमर सपोर्ट से लाइव चैट कर सकते हो. आप ऊपर दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक करके फेसबुक की टीम से चैट कर सकते हो. और अपने चोरी हो गए पेज को वापिस प्राप्त कर सकते हो.  

  • Free Voice Changer Software PC ke Liye
  • Video se Background Music Find Kaise Kare


This post first appeared on Computer Duniya, please read the originial post: here

Share the post

Facebook Customer Support se live chat kaise kare

×

Subscribe to Computer Duniya

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×