Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Asia Cup Pakistan Team 2022: पाकिस्तानी टीम स्क्वाड, शेड्यूल और प्लेइंग इलेवन प्लेयर्स लिस्ट

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान टीम प्लेयर्स लिस्ट, शेड्यूल और पिछली परफॉर्मेंस?

एशिया कप का 15वां सीजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका की मेजबानी में यूएई के दुबई और शारजाह स्टेडियम में खेला जा रहा है।

2022 में यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में 6 टीमों के साथ होगा, जिन्हें 2 ग्रुप्स में बांटा गया है पाकिस्तान को भारत और एक क्वालीफायर टीम के साथ ग्रुप A में रखा गया है तो वही श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप B में है।

Asia Cup Pakistani Team Details

इस Tournament के लिए Pakistani Cricket Team ने अपने Squad को घोषित कर दिया है और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा इसका Time Table/ Schedule भी घोषित कर दिया गया है।

एशिया कप में पाकिस्तान का मैच कब है? (Asia Cup Pakistan Match Schedule)

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला इसकी कड़ी प्रतिद्वंदी भारत के साथ 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे होगा।

दूसरा मुकाबला क्वालीफायर 2 टीम के साथ 02 सितंबर को शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में निर्धारित किया गया है। इसके बाद 03 सितंबर से सुपर 4 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे, जिसमें टॉप 2 टीमों को 11 सितंबर के फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा।

Pakistan Team Match Fixture
दिनांकमैचसमयस्थान
28 अगस्तपाकिस्तान Vs भारतशाम 7:30 बजेदुबई
02 सितंबरपाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 2शाम 7:30 बजेशारजाह
यह भी पढें: एशिया कप का पूरा शेड्यूल, पॉइंट टेबल, टीम स्क्वॉड

एशिया कप 2022 पाकिस्तान क्रिकेट टीम स्क्वाड (प्लेयर्स लिस्ट और कप्तान)

पाकिस्तानी टीम ने एशिया कप में शामिल सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस टूर्नामेंट के लिए बाबर आजम को कप्तान और शादाब खान को उप कप्तान चुना गया है।

इनके अलावा टीम में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, हैदर अली, खुश्दिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हरिस रौफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, इफ्तिखार अहमद, उस्मान कादिर और शहनवाज दहानी शामिल है।

Asia Cup 2022 Pakistan Team Squad
यह भी पढ़े: एशिया कप टीम इंडिया स्क्वाड?

पाकिस्तानी टीम के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की ओर से मैदान में खेलने वाले संभावित 11 खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

Pakistan Playing-XI Players (Predicted)

  • 1.Babar Azam(C)
  • 2.Muhammad Rizwan(Wk)
  • 3.Fakhar Zaman
  • 4.Haider Ali
  • 5.Khushdil Shah
  • 6.Shadab Khan(VC)
  • 7.Asif Ali
  • 8.Muhammad Nawaz
  • 9.Naseem Shah
  • 10.Haris Rauf
  • 11.Shaheen Afridi
2022 का क्रिकेट विश्व कप कब शुरू होगा?

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की पिछली परफॉर्मेंस (आंकड़े)

Asia Cup के इतिहास में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अब तक दो बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकी है, तो वहीं दो बार रनर अप रही है।

पाकिस्तान ने अपना पहला खिताब वर्ष 2000 में जीता था तो वहीं वर्ष 2012 में बांग्लादेश को हराकर यह दूसरी बार चैंपियन बनी थी।

इसके अलावा 1986 में इमरान खान और 2014 में मिस्बाह-उल-हक़ की कप्तानी में टीम को उपविजेता बनकर संतुष्ट होना पड़ा था।

एशिया कप क्रिकेट चैम्पियनशिप के इतिहास में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शोएब मलिक है, उन्होंने वर्ष 2000 से 2018 तक कुल 786 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान में एशिया कप के मैच कैसे देखें? (Live Telecast)

भारत में एशिया कप के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप के जरिए की जाती है।

पाकिस्तान में एशिया कप के मैचों को पीटीवी स्पोर्ट्स और टेन स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।

यह भी पढ़े:
▪ टी20 वर्ल्ड कप विनर्स लिस्ट?
▪ Cricket से पैसें कैसें कमायें?
▪ IPL 2022: कब शुरू होगा? शेड्यूल


This post first appeared on HaxiTrick, please read the originial post: here

Share the post

Asia Cup Pakistan Team 2022: पाकिस्तानी टीम स्क्वाड, शेड्यूल और प्लेइंग इलेवन प्लेयर्स लिस्ट

×

Subscribe to Haxitrick

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×