Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Truecaller पर ब्लू टिक कैसे लगाये? (ट्रूकॉलर वेरीफिकेशन बैज)

Truecaller पर ब्लू टिक कैसे पाएं? (Get Verified Blue Badge?)

Truecaller Verification Badge 2022: आपने ट्रूकॉलर पर कई लोगों की प्रोफाइल पर एक वेरिफिकेशन बैच यानी ब्लू टिक देखा होगा। यह Blue Tick उस कांटेक्ट के लिए वेरीफाइड होने का निशान है इसका मतलब यह है कि ट्रूकॉलर ने उस प्रोफाइल नाम को प्रमाणित किया है और यह उस कांटेक्ट का असली नाम है।

ट्रूकॉलर पर Blue Tick या Verification Badge पाने के लिए आपको फॉलोअर्स या लाइक्स की जरूरत नहीं होती। इसलिये यहां हम आपको Truecaller पर Blue Tick कैसे लगाएं इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

truecaller blue tick verification badge
विषय सूची
  • क्या है?
  • अप्लाई करें?
  • ट्रूकॉलर वेरीफाइड बिजनेस?

ट्रूकॉलर ब्लू टिक वेरीफिकेशन बैज क्या है? (Truecaller Blue Tick Means In Hindi)

यदि कोई यूजर अपने ट्रूकॉलर प्रोफाइल पर अपना असली नाम सेट करता है और ट्रूकॉलर की इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी उस नाम से संतुष्ट है और उसे लगता है कि यह उसका रियल नेम है तो उस यूजर को एक वेरीफिकेशन बैज दिया जाता है जो उस कॉन्टैक्ट के नाम के सामने ब्लू टिक के रूप में दिखाई देता है।

यह वेरीफिकेशन बैज कॉल करने पर या नंबर सर्च करते समय आपकी प्रोफाइल पर दिखाया जाता है जिससे अन्य यूजर्स को यह विश्वास हो जाता है कि यह उस नंबर का असली नाम है जिससे उनका विश्वास बढ़ता है।

फायदा?
अपने ट्रूकॉलर प्रोफाइल पर असली नाम रखने से आपके मित्र परिवार ग्राहक या किसी नए व्यक्ति को कॉल करने पर उसे आपको पहचानने में आसानी होती है इससे आपकी कॉल ब्लॉक या अनआंसर होने की संभावना कम हो जाती है।

ट्रूकॉलर ने वर्ष 2014 में वेरीफिकेशन बैज लांच किया था।

Truecaller पर Blue Tick या वेरिफिकेशन बैज के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • सबसे पहले ट्रूकॉलर ऐप डाउनलोड करें और अपने नंबर से आईडी बनाएं।
  • ट्रूकॉलर ऐप खोलें और यहां 3 लाइंस (≡) पर क्लिक कर मेनू ओपन करें।
  • truecaller setting
  • यहां एडिट आइकन (✏) पर क्लिक करें और अपना असली नाम डालें।
  • साथ ही अपनी अन्य जानकारियां जैसे ईमेल, जन्म तिथि और लिंग आदि डिटेल्स को भरे।
  • edit truecaller profile
  • अपने फेसबुक और जीमेल अकाउंट को लिंक करें। ध्यान रखें आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी आपका यही नाम होना चाहिए।
  • हो सके तो अपने जीमेल अकाउंट वाली फोटो या फेसबुक अकाउंट की कोई फोटो भी ट्रूकॉलर प्रोफाइल पर जरूर लगाएं और अंत में Save बटन पर क्लिक करें।
  • अब कम से कम 30 से 40 ट्रूकॉलर अकाउंट से अपना नंबर सर्च करें और थ्री डॉट्स (⋮) पर क्लिक कर जो नाम आपने Truecaller Profile पर डाला है उसी नाम उनके कांटेक्ट में सेव कर दे।
  • ट्रूकॉलर की इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी द्वारा वेरीफाई किए जाने के बाद आपको 24 से 48 घंटे के भीतर वेरीफिकेशन बैज मिल जाएगा और आपके नाम के सामने ब्लू टिक दिखाई देने लगेगा।

Note: यदि इसके बाद भी आपको TrueCaller Verification Badge नही मिलता तो आप [email protected] पर “Dear Sir, I have added my real name and my Facebook & Google account on truecaller profile, please verify my profile and consider giving me blue tick. This is very important to me, thanks!” लिखकर एक ईमेल भेज सकते है।

यह भी पढ़े:
● Truecaller से अपना नंबर और नाम कैसे हटाएं?
● 📲 गूगल का Truecaller जैसा ऐप?
● फेसबुक पर ब्लू टिक कैसे पाएं?

Truecaller Verified Business

ट्रूकॉलर ने स्पैमर्स और रियल बिजनेस की पहचान करने के लिए हरे रंग (Green Color) की कॉलर आईडी को इंट्रोड्यूस किया है जो ट्रूकॉलर द्वारा वेरीफाइड और असली बिजनेस को ही दिया जाता है।

  • अपने ब्रांड या बिजनेस पर लोगों का विश्वास और सुरक्षा कायम करने के लिए एक वेरीफाइड बिजनेस बनने की इच्छुक कंपनियां business.truecaller.com पर जाएं।
  • यहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए Get Started पर क्लिक करें और अपना नाम, फोन नंबर, बिजनेस का नाम, बिजनेस ईमेल आईडी, बिजनेस टाइप और वेबसाइट यूआरएल डालकर अपना अकाउंट बनाएं।
  • अब अपने हिसाब से कोई भी प्लान चुने और पेमेंट कर आगे का प्रोसेस कंप्लीट करें।

ट्रूकॉलर पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?

आपकी Truecaller Profile पर आपका रियल नाम होने पर तथा सभी सोशल मीडिया अकाउंट कनेक्ट होने के बाद ट्रूकॉलर की इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी द्वारा वेरीफाई करने के बाद किसी भी यूजर को ब्लू टिक अपने आप मिलता है।

यह भी पढ़े:
● Call Recording करने वाले Apps?
● Facebook पर VIP अकाउंट कैसे बनाएं?
● वीडियो कॉलिंग करने वाला एप्स?


This post first appeared on HaxiTrick, please read the originial post: here

Share the post

Truecaller पर ब्लू टिक कैसे लगाये? (ट्रूकॉलर वेरीफिकेशन बैज)

×

Subscribe to Haxitrick

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×