Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

IPL 2022 Live: मोबाइल पर देखें लाइव क्रिकेट स्कोर (TV Channels और Apps की List)

🏏 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) लाइव कैसे देखें मोबाइल पर (Watch Live Cricket Match)

2022 में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें? इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन 26 मार्च 2022 से शुरू हो रहा है जिसका पहला मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स Vs कोलकत्ता नाईटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह 74 मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज़ का पहला मुकाबला है तो वहीं इस सीरीज़ का अंतिम मैच और फाइनल मुकाबला 29 मई को है।

आज हम आपको IPL 2022 के सभी क्रिकेट मैच ऑनलाइन लाइव कैसे और कहां देखें? तथा आईपीएल किस चैनल पर आएगा? इसे देखने के लिए कुछ Apps और वेबसाइट के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

IPL 2022 Online Live Cricket Match Kaise Dekhe

टाटा आईपीएल कैसें देखें? कहाँ होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

इंडियन प्रीमियर लीग (TATA IPL 2022) के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है। इसके अलावा Disney+ Hotstar App के जरिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर भी देखी जा सकती है।

TATA IPL T20 मैचों की टाइमिंग:
टाटा आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरु होंगे और जिस दिन दो मुकाबले होंगे उस दिन दूसरा मैच दोपहर 03:30 बजे खेला जाएगा।

Google Assitance पर लाइव स्कोर चेक करें?
आप गूगल असिस्टेंस के जरिए भी क्रिकेट व अन्य स्पोर्ट्स के लाइव स्कोर चेक कर सकते है। बस गूगल पर IPL 2022 लिखकर सर्च करें, और आपके सामने लाइव मैच स्कोर दिखाई देने लग जाएंगे। यह लाइव स्कोर देखने का सबसे आसान और Fast तरीका हैं।

TATA IPL किस टीवी चैनल पर आएगा?

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 के सभी मैचों को स्टार स्पोर्ट्स फ़र्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD, स्टार स्पोर्ट्स 2/2 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।

आईपीएल टी20 देखने के लिए चैनल्स की लिस्ट:

  1. Star Sports 1
  2. Star Sports 1 HD English
  3. Star Sports 1 Hindi
  4. Star Sports 1 HD Hindi
  5. Star Sports Tamil,
  6. Star Sports Telugu
  7. Star Sports Kannada

Mobile में Live IPL Match देखने वाला Apps

अपने Mobile phone पर Live IPL Cricket Match देखने के लिए Hotstar, Jio Tv, Crickbuzz, Tata Sky Mobile App और ESPNcricinfo App सबसे अच्छे विकल्प है। इन सभी ऐप्स की मदद से आप आसानी से आईपीएल 2022 के सभी मैच देख सकेंगे।

  • डिज्नी+ हॉटस्टार
  • जियो टीवी/एयरटेल एक्सट्रीम/VI टीवी
  • टाटा प्ले बिंज
  • क्रिकबज्ज
  • ESPNcricinfo

Hotstar पर Live Cricket Match कैसें देखें?

लाइव आईपीएल देखने के लिए Hotstar सबसे लोकप्रिय और सबसे बेस्ट ऐप और वेबसाइट है, इस पर आप सभी तरह के मैच लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा यहां कई बेहतरीन टीवी शो, वेबसीरीज और मूवीज भी उपलब्ध हैं।

Hotstar पर Live Match कैसें देखें

2022 में हॉटस्टार के जरिए लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए आपको डिजनी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है। हालंकि आप फ्री में 10 मिनट तक इस पर स्ट्रीमिंग का मज़ा ले सकते है।

  • मोबाइल पर प्ले स्टोर से डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करें।
  • अप्प पर लॉग इन करें या नया अकाउंट बनाएं।
  • Disney+ Hotstar का कोई भी सब्सक्रिप्शन खरीदें या हॉटस्टार प्लान वाला रिचार्ज करें और एक्टिव करें।
  • अब स्पोर्ट्स सेक्शन में जाएं और शेड्यूल के अनुसार लाइव आईपीएल मैच देखना शुरू करें।
  • आप यहाँ उपलब्ध स्टार स्पोर्ट्स चैनल की मदद से विभिन्न भाषाओं में IPL के मुकाबले देख सकते है।
  • Download Hotstar
विभिन्न टेलिकॉम कम्पनियाँ जैसे एयरटेल, जियो और वोडा-आईडिया अपने कुछ रिचार्ज प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar का ₹499 की कीमत वाला सालाना प्रीमियम मोबाइल सब्सक्रिप्शन बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के (फ्री) दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े: जियो में फ्री IPL कैसें देखें? (Jio IPL Cricket Plans)

Cricbuzz – Live Cricket Score Streaming App

यदि आप मुफ्त में क्रिकेट या अन्य स्पोर्ट्स के सभी मैचों के Live Score और Live Commentry पाना चाहते है तो क्रिकबज्ज (Cricbuzz) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Cricbuzz App to watch Live Cricket Score

क्रिकबज्ज वेबसाइट और ऐप के जरिए आप क्रिकेट के सभी मैचों के लाइव स्कोर देख सकते हैं इसके आलावा यहाँ आप फ्री में लाइव कमेंट्री का लुफ्त भी उठा सकते है।

अगर आपके पास जियो का Expired Net है, या आपका नेट स्लो चल रहा है, या आप 2G इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहें है तो भी आप Cricbuzz पर सभी अपडेट ले सकते है।

  • Download CricBuzz
यह भी पढ़े:
» क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप
» IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
» IPL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी

ESPNCricinfo – Live Cricket Scores, News & Videos

ESPNcricinfo पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर आईपीएल, बीपीएल, बीबीएल, सीपीएल, क्रिकेट विश्व कप, काउंटी चैम्पियनशिप, रणजी ट्रॉफी, शेफील्ड शील्ड, तक सभी क्रिकेट सीरीज मिलेगी। इसकी एप्प और वेबसाइट पर आप लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देख सकते हैं।

ESPNCricinfo – Live Cricket Scores, News Video

ESPNcricinfo एप्प गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता हैं, और अगर आप चाहे तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी live match देख सकते हैं।

  • Download

Tata Play के Mobile App पर Free मैच देखें

दोस्तों अगर आपके घर में टाटा स्काई का DTH कनेक्शन लगा हुआ है तो आप अपने Mobile Phone में Anywhere App की मदद से क्रिकेट का आनंद उठा सकते हैं और अपने टाटा स्काई DTH कनेक्शन को अपने फोन पर भी चला सकते हैं।

Tata Sky Mobile App Watch Free IPL
  • अपने मोबाइल फोन में TATA PLAY APP को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • अपनी सब्सक्राइबर आईडी और रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करें।
  • अब यहां Indian Premier League के Live Match देखने के लिए Star Sports चैनल को लगाएं।
  • ध्यान दें की स्टार स्पोर्ट्स चैनल देखने के लिए आपको इसे अपने पैक में जोड़ना होता है।
  • Download

JioTV/Airtel Xstream/VI Movies पर Live IPL मैच देखें

सभी टेलिकॉम कम्पनियों ने अपने टीवी ऐप्स लॉन्च किए जहाँ आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल की मदद से मोबाइल में ही लाइव क्रिकेट मैच का लुफ्त उठा सकते है।

Jio TV par Live IPL match Kaise Dekhe

Jio उपयोगकर्ताओं के लिए जियो टीवी, एयरटेल सिम के लिए एयरटेल एक्सस्ट्रीम, और वोडा-आईडिया के लिए VI मूवीज ऐप इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • Jio TV या Airtel Xstream या VI Movies एप्प को Google Play Store से डाउनलोड करें।
  • अपने नंबर से लॉग इन करें या न्यू अकाउंट बनाएं।
  • अपनी भाषा चुने और सामान्य सेटअप कम्पलीट करें।
  • अब टीवी चैनल्स की लिस्ट में स्पोर्ट्स सेक्शन में से स्टार स्पोर्ट्स को प्ले करें। या डिज्नी+ हॉटस्टार आप्शन पर क्लिक करें।
  • Jio TV
  • Airtel TV
  • VI TV

यह भी पढ़े: Mobile Screen को Pc में कैसें देखें? (Screen Casting)



This post first appeared on HaxiTrick, please read the originial post: here

Share the post

IPL 2022 Live: मोबाइल पर देखें लाइव क्रिकेट स्कोर (TV Channels और Apps की List)

×

Subscribe to Haxitrick

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×