Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इंस्टाग्राम स्टोरी पर गाना कैसे लगाएं? (Add Music in Instagram Story Photo)

इंस्टाग्राम स्टोरी की फोटो पर सॉन्ग/म्यूजिक/गाना कैसे लगाएं? (Add Music To Instagram Story)

Set Music on Instagram Story: इंस्टाग्राम एक बहुत ही बेहतरीन फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। भारत में Instagram के करोड़ों Users है जो इस पर अपने दोस्तों (Followers) के साथ Post, Stories और Reels आदि शेयर करते है। फेसबुक के स्वामित्व वाले इस App में लगातार कई फीचर्स जोड़े जा रहे है।


Instagram पर आप 24 घंटे के लिए दिखाई देने वाली स्टोरीज की Photo या विडियो में कोई भी म्यूजिक या सॉन्ग लगा सकते हैं जो आजकल ट्रेंड बनता जा रहा है। आज के इस लेख में हम आपको इंस्टाग्राम स्टोरीज की फोटो पर गाने कैसे लगाएं? इसके बारे में स्टेप-बाय-स्टेप बताने जा रहे हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरी में म्यूजिक कैसे जोड़ें

इंस्टाग्राम स्टोरीज आपको इंस्टाग्राम में सबसे ऊपर गोले में दिखाई देती है यह बिल्कुल Facebook Story और व्हाट्सएप के स्टेटस जैसा ही फीचर है, लेकिन आप इसमें कई बेहतरीन और एडवांस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।


इंस्टाग्राम स्टोरी में म्यूजिक या गाना कैसे जोड़ें? (Add Song in Instagram Story)

आपने भी कई बार इंस्टाग्राम की स्टोरीज में अन्य यूजर्स की फोटो पर लिरिक्स या म्यूजिक चलते हुए देखा होगा, ऐसा करने के लिए लिरिक्स को खुद लिखने की जरूरत नहीं है।

Instagram के Music Sticker से किसी भी गाने के लिरिक्स ऑटोमेटिक फोटो पर चलने लगते हैं और गाना भी सेट हो जाता है। आइए जानते है कैसें?


  • स्टेप-1: सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें और यहां Story लगाने के लिए My Story आप्शन पर क्लिक करें।

  • स्टेप-2: फोटो क्लिक करने के लिए शटर बटन पर क्लिक करें या फिर नीचे की तरफ बाएँ हाथ पर Gallery के आप्शन पर क्लिक कर गैलरी से कोई फोटो चुने।

  • स्टेप-3: अब ऊपर दिए गए Sticker के आइकॉन पर क्लिक करें और यहां म्यूजिक स्टिकर को चुने।

  • स्टेप-4: अब आपके सामने पॉपुलर सोंग्स के लिस्ट आ जाएगी, आप चाहे तो इनमे से कोई सॉन्ग चुन सकते हैं या अपना कोई मनपसंद गाना सर्च भी कर सकते हैं। इसके आलावा आप अपने फ़ोन से भी कोई Song चुन सकते है।

  • आप चाहे तो प्ले बटन पर क्लिक कर वह गाना सुन भी सकते हैं और मनपसंद गाने पर क्लिक कर उसे सिलेक्ट कर सकते हैं।


  • स्टेप-5: सॉन्ग पर क्लिक करते ही वह गाना आपकी फोटो के साथ Add हो जाता है आप चाहे तो गाने को अपने हिसाब से Adjust भी कर सकते हैं। यदि आप गाने के लिरिक्स भी वीडियो में ऐड करना चाहते हैं तो आप लिरिक्स भी ऐड कर सकते हैं।

  • स्टेप-6: अब Story लगाने के लिए टॉप राइट कॉर्नर में Done पर टैप करें।

यह भी पढ़े:
● Instagram पर फॉलोवर्स और लाइक्स बढानें वाला App और Website
● Instagram पर Reels (Short Video) कैसें बनाएं?
● ☑️ Instagram पर Blue Tick कैसें लगाएं?

अंतिम शब्द

इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपना मनपसंद गाना/सॉन्ग/ म्यूजिक आदि लगा सकते हैं और आप चाहे तो गाने के लिरिक्स को भी Add कर सकते हैं ये कमाल का फीचर है।

अगर आपको Instagram Story पर Music Add करने में कोई भी परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।



This post first appeared on HaxiTrick, please read the originial post: here

Share the post

इंस्टाग्राम स्टोरी पर गाना कैसे लगाएं? (Add Music in Instagram Story Photo)

×

Subscribe to Haxitrick

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×