Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Diksha App क्या है? Jio Phone और Android Mobile में कैसे Use करे?

Diksha App क्या है? जियो फोन और एंड्राइड मोबाइल में दीक्षा एप कैसे चलाएं

Diksha App भारत के NCTE (National Council for Teachers Education) द्वारा बनाया गया एक Online Learning App है, जहाँ सभी कक्षाओं के लिए 4 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू में स्टडी मटेरियल उपलब्ध है। और इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। आइए आपको इसे कैसे Use करे इसके बारे में बताते है।

Diksha App for Jio Phone

Diksha App For Jio Phone: कोरोनावायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद है ऐसे में कई स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन ही कराई जा रही है जिसके लिए दीक्षा ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। Diksha App को आप अपने Android स्मार्टफोन में Download करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते हैं।

लेकिन मेरे जिन भाइयों के पास स्मार्टफोन नहीं है और वह भारत के स्मार्टफोन यानी Jio Phone या कहें जियो का 1500 वाला कीपैड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज हम उन्हें Diksha App कैसे इस्तेमाल करें यह बताने जा रहे हैं।


Jio Phone में Diksha App कैसे Use करे?

  • जियो फोन में दीक्षा एप चलाने के लिए सबसे पहले आप diksha.gov.in/explore पर जाएं।

  • यहां अपने अनुसार Student, Teacher और Other में से कोई एक विकल्प चुने और कंटिन्यू के बटन को दबाएं।

  • अब यहां अपना राज्य और डिस्ट्रिक्ट चुने और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

  • अब यहां आप जिस भी कक्षा की पढ़ाई करना चाहते हैं उसके लिए यहां अपनी कक्षा को चुनें।

  • और आप स्टेट बोर्ड से है तो अपने राज्य के स्टेट बोर्ड को चुने या CBSE पर ही रहने दें।

  • हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत या उर्दू मीडियम में से आप जिस भी मीडियम से पढ़ाई कर रहे हैं यह सब चुनने के बाद आपके सामने आपकी सभी किताबें दिखाई देंगी।

    आप यहाँ से किसी भी किताब को पढ़ना शुरू कर सकते हैं।

  • यह भी पढ़ें: घर में खाली समय में क्या करें - टाइम पास कैसे करें

    Diksha App के फायदे

    • यहाँ सभी Class का Study Material मिल जाता है।

    • आप इन सभी किताबों को Download कर सकते है।

    • यहाँ पर आपको उसी भाषा में किताबें मिल जाती है जिस मीडियम से आप पढ़ाई कर रहे है।

    • इस ऐप का इस्तेमाल माता-पिता या अध्यापक भी बच्चों को पढ़ाने के लिए कर सकते है।

    • इस ऐप पर State Board और CBSE Board दोनों के Study Material उपलब्ध है।

    • कुछ Topics पर तो Video के जरिए भी काफी अच्छे से Explain किया गया है।
    • यह पूरी तरह से Free है।

    यह भी पढ़ें: Free Digital Marketing Online Course Kya Hai Kaise Kare

    Diksha App Download For Android

    Diksha App को Google Play Store से Free में Download किया जा सकता है।

    • Download For Android

    यह भी पढ़ें: Free Digital Marketing Online Course Kya Hai Kaise Kare

    अंतिम शब्द

    Diksha App का मकसद विद्यार्थियों को पढ़ाना ही है ऐसे में आपको किसी भी ऐप की जरूरत नहीं है आप पढ़ना चाहें तो वेबसाइट के जरिए भी आसानी से पढ़ सकते हैं यहां आपको एनसीईआरटी या सीबीएसई की सभी किताबें मिल जाती हैं आप किसी भी किताब को पढ़ना चाहे उसे यहां से आसानी से पढ़ सकते हैं।

    अगर आप एक अध्यापक हैं या माता-पिता है तो भी आप आसानी से इसके जरिए सभी पाठ्य सामग्री को अपने हिसाब से एक्सप्लोरर कर सकते हैं।



    This post first appeared on HaxiTrick, please read the originial post: here

    Share the post

    Diksha App क्या है? Jio Phone और Android Mobile में कैसे Use करे?

    ×

    Subscribe to Haxitrick

    Get updates delivered right to your inbox!

    Thank you for your subscription

    ×