Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए - Photo Se Video Banane Wala Apps Download

अपनी फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए - Photo Jodkar Video Banane Wala App Download

Photo Se Video Banane Wala App Free Download 2020: दोस्तों आजकल सोशल मीडिया और टिकटोक के वायरल होते जमाने में लोग इंटरनेट पर अपने आप को कुछ अलग ही अंदाज में पेश करना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा लाइक्स और फॉलोवर्स इकट्ठा करना चाहते हैं इसी कड़ी में आजकल वायरल होने वाला वीडियो काफी चर्चा में है जिसमें फोटो से वीडियो कैसे बनाएं यह इंटरनेट पर इस समय काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा है.
Photo JodKar Video Kaise Banaye Video Banane Wala Apps Download
साथ ही जिओ यूजर्स भी व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने के लिए अपनी फोटो से वीडियो बनाना चाहते हैं और इस वीडियो में सॉन्ग यानी गाना या फिर कोई म्यूजिक या साउंड भी ऐड करना चाहते हैं. दोस्तों अगर आप भी इसी तरह की वीडियो फोटो और ऑडियो जोड़कर वीडियो बनाना चाहते हैं तो हम आपको आज के इस लेख में Photo se Video Banane Wala App Free Download के बारे में बताने जा रहे हैं

आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या फिर जियो फोन से भी अपनी फोटो से वीडियो बना सकते हैं और अगर आपका कोई मनपसंद या फेवरेट गाना है तो वह भी डाल सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि फोटो से वीडियो कैसे बनाएं With Music/Song.

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं

  • Step.1: Download and Install: सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें

  • Step.2: Get Started: आपके फोन में फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और Slideshow पर क्लिक करें.

  • Step.3: Allow Permissions: अब सभी Permissions को Allow करें. और अपनी गैलरी में से वो सभी फ़ोटोज चुने जिनकी वीडियो आप बनाना चाहते है.

  • Step.4: Select Photos: सभी मनपसन्द फोटोज को Select करने के बाद उपर दिए Next के आप्शन पर क्लिक करें.
    और अपनी वीडियो का साइज़ चुने यहाँ आपको Square, Rectangle, Story, YouTube और Tik Tok का ऑप्शन मिलेगा आप अपने अनुसार इन्हें चुन ले और Next पर क्लिक करें.

  • Step.5: Add Music/SongVideo: Video में म्यूजिक जोड़ने के लिए Music पर क्लिक करें और यहाँ Customize पर क्लिक कर अपना गाना चुने.

  • यह भी पढ़ें: Video Ko Audio MP3 Banane Wala Apps Free Download

  • Step.6: Frame: अगर आप इस वीडियो में कोई Frame लगाना चाहते है तो अपने पसंद अनुसार इसे चुने,

  • Step.7: Sticker: अगर कोई स्टीकर या एमोजी जोड़ना चाहे तो आप वो भी यहाँ से Add कर सकते है.

  • Step.8: Text: फोटो में कुछ लिखने के लिए आप text आप्शन का इस्तेमाल करके कोई शायरी, लिरिक्स या हैप्पी बर्थडे, हैप्पी न्यू इयर आदि लिख सकते है.

  • Step.9: Video Quality: वीडियो पूरी तरह बन जाने पर आप Done पर Click करें और अपनी हिसाब से Video Quality को चुने.

  • Step.10: Done: अब आपकी Photo Video में Convert हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: मच्छर भगाने वाला ऐप - Best 5 Anti Mosquito Android / iPhone Apps Download 2020

Photo Se Video Banane Wala Best Apps - Birthday Wishing Whatsapp Status Maker

  • 1. Music Video Maker: Slideshow
  • 2. Quick – Free Video Editor
  • 3. Scoompa – Slide Show Maker
  • 4. Vizmato - Video Editor & Slideshow Maker
  • 5. AndroVid- Video & Photo Maker
  • 6. Pixagram -Video Photo Slideshow

यह भी पढ़ें: जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए - गाने के साथ 2020

1. Music Video Maker: Slideshow

दोस्तों यह ऐप एक बेस्ट और अमेजिंग फोटो से वीडियो और Music बनाने वाला ऐप है, यहां आप अपने वीडियो में फोटो जोड़कर उसमें म्यूजिक, फ्रेम Sticker और बहुत से इफेक्ट ऐड करके फोटो से वीडियो बना सकते हैं.

यहां आपको स्लो और फास्ट करने का भी ऑप्शन मिल जाता है, साथ ही यहां पर आपको कुछ पहले से ही म्यूजिक मिल जाते हैं जिन्हें आप अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर लगभग 4.4 की रेटिंग मिली हुई है जो कि काफी अच्छी है और इसका साइज लगभग 16 एमबी है.


  • Music Video Maker Download

2. Quick – Free Video Editor

इस एप्लिकेशन के फीचर्स की बात करें तो आप इसमें एक साथ 75 फोटोज को अपने एल्बम, गैलरी, गूगल फोटो, ड्रॉप बॉक्स, या गो प्रो प्लस का यूज़ करके उसकी वीडियो बना सकते हैं.

आपको यहां कुछ 23 themes मिल जाते हैं जो कि आपके वीडियो में ट्रांसलेशन और ग्राफिक्स को ऐड करके और भी अच्छा बनाती है, यहां आप फिल्टर फोंट और ग्राफिक्स को भी स्टाइल कर सकते हैं.

साथ ही साथ आप इसमें पर्फेक्ट साउंडट्रेक भी ऐड कर सकते हैं जो MP3, M4A, MP4, MOV, FLAC और WAV जैसे एक्सटेंशन को सपोर्ट करता है, आप इसमें गाने को अपने File Manager में से सिलेक्ट कर सकते हैं.

साथ ही इसमें आपको टेक्स्ट टाइटल और इमोजीस को भी ऐड करने का Option मिलता हैं.


  • Quick Download

3. Scoompa – Slide Show Maker

अपनी फोटोस को सेलेक्ट करें और इंसटैंटली अपने फोटोस को वीडियो स्लाइड शो में बदलें.




फोटोस: अपनी फोटोस को या वीडियो को गैलरी, कैमरा या फिर इंटरनेट से सिलेक्ट करें.

स्टाइल: आप यहां बहुत से स्टाइल और एनिमेशन वीडियो फ्रेम को सिलेक्ट कर सकते हैं

स्टिकर: यहां आपको 100 से ज्यादा Stickers मिल जाते हैं, जिन्हें आप सिलेक्ट कर सकते हैं और आप चाहे तो इंटरनेट से और भी स्टीकर चुन सकते हैं

म्यूजिक: आप यहां अलग-अलग तरह के म्यूजिक को सिलेक्ट कर सकते हैं, आप चाहें तो अपनी गैलरी से भी कोई म्यूजिक चुन सकते हैं.

टेक्स्ट: अगर आप वीडियो में टेक्स्ट शामिल करना चाहते हैं जैसे उस पर कोई हैप्पी बर्थडे या कोई विश या फिर शायरी वगैरा है लिखना चाहते हैं तो आपको यहां 55 अलग अलग तरीके के Font म िल जाते हैं.

फिल्टर: यहां आपको आपकी फोटो को Enhance करने के लिए बहुत से फिल्टर मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: बेस्ट पैसा कमाने वाला एप्प फ्री डाउनलोड 2020


  • Scoompa Download

4. Vizmato - Video Editor & Slideshow Maker

Vizmato एक काफी फेमस और मशहूर वीडियो एडिटिंग ऐप है, लेकिन इसके साथ ही यह स्लाइड शो मेकर का फीचर भी प्रोवाइड कराता है, जिसकी मदद से आप अपने फोटो को वीडियोस में कन्वर्ट कर सकते हैं और एक और स्लाइड शो बना सकते हैं.

जिसमें आप म्यूजिक और विजुअल आर्ट भी ऐड कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपनी फोटो, एक थीम और म्यूजिक को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आपकी स्लाइड शो कुछ ही मिनटों में या सेकंडो में बनकर तैयार हो जाएगी. यह काफी अच्छा है क्योंकि इसमें आपको वीडियो और फिल्टर के साथ-साथ कहीं दूसरे फीचर भी मिलते हैं इसमें आपको Video Reverse करने का भी ऑप्शन मिल जाता है, Vizmato को प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है.


  • Download Vizmato

5. AndroVid- Video & Photo Maker

एंड्राइड एक आसान और फूली फीचर्ड वीडियो मेकर और फोटो एडिटर है, जो यूट्यूब इंस्टाग्राम, टिक टोक और फेसबुक के साथ-साथ दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाने की सुविधा देता है, इसके मुख्य Features में म्यूजिक, टेक्स्ट, इफेक्ट और बहुत से दूसरे फीचर शामिल हैं.

इसके टेक्स्ट Function से आप वीडियो पर अपने हिसाब से कोई भी वर्ड लिख सकते हैं, और उसके साथ ही आपको इसके रंग और फॉण्ट को बदलने का ऑप्शन नहीं मिल जाता है. साथ-साथ इसमें आप इमोजी और स्टीकर भी ऐड कर सकते हैं, एनिमेशन टेक्स्ट और इमोजीस का भी ऑप्शन यहाँ मिलता है.

फोटो को वीडियो बनाने वाले इस ऐप में आपको कई दूसरे फोटो और वीडियो एडिटिंग ऐप की सुविधा भी मिल जाती है, जिसमें से आप अपनी वीडियो को रिवर्स कर सकते हैं आपके वीडियो में फ्रेम लगा सकते हैं, साथ ही साथ आप अपने वीडियो को दूसरे फॉर्मेट जैसे 3GP, GIF, AVI, MP4 और FLV आदि फॉर्मेट में कन्वर्ट भी कर सकते हैं.


  • Download AndroVid App

यह भी पढ़ें: फोटो बनाने वाला एप्प फ्री में डाउनलोड करें | 5 Best Photo Editing Apps For Android

6. Pixagram -Video Photo Slideshow

Pixagram एक बेस्ट फोटो स्लाइड शो मेकर ऐप है, जिसमें आप 3 सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोटोस को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते है या बना सकते हैं यह स्टेप है:

♦सबसे पहले फोटो या वीडियो को सिलेक्ट करें.
♦फिल्टर को चूस करें और म्यूजिक ऐड करके वीडियो बना ले.

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग दी गई है, इसमें उतने खास फीचर नहीं है लेकिन इसका साइज लगभग 9.3 MB है जो आपको एक सिंपल और आसान फोटो की वीडियो बनाने की सुविधा प्रदान करता है.


  • Pixagram Download

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट जहां आज हमने आपको कुछ 5-6 बेस्ट फोटो से वीडियो बनाने वाले एप्स के बारे में बताया और साथ ही फोटो से वीडियो कैसे बनाते हैं. यह भी आपको इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया.

साथ ही साथ इससे पहले अगर आप जियो फोन यूज कर रहे हैं तो आप हमारी जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाए लेख से यह जानकारी भी हासिल कर सकते हैं, और वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन अपने फोटो को वीडियो में बना सकते हैं.


This post first appeared on HaxiTrick, please read the originial post: here

Share the post

फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए - Photo Se Video Banane Wala Apps Download

×

Subscribe to Haxitrick

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×