Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए - गाने के साथ 2020

जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए - Birthday Song के साथ

How To Create Video With Photos In Jiophone Hindi 2019: दोस्तों आजकल इंटरनेट पर एक नया ही ट्रेंड शुरू हो गया है जिसमें लोग अपनी फोटो जोड़कर वीडियो बना रहे हैं, और उसमें कोई भी गाना (Song/Music) लगाकर उसे अपने व्हाट्सएप या फेसबुक स्टेटस पर शेयर कर रहे हैं.
Jio Phone Me Photo Jod Kar Video Kaise Banaye Song Ke Sath
दोस्तों अगर आपके पास जिओ फोन है और आप अपने जियो फोन में फोटो जोड़कर हैप्पी बर्थडे वीडियो बनाना (Create) चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसा लेख लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से अपने जियो फोन में ही फोटो से वीडियो बना सकेंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि अपने जियो फोन से फोटो का वीडियो कैसे बनाएं और उसमें गाना (With Song/Music के साथ) कैसे लगाएं हिंदी में पूरी जानकारी.

जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं - Gane Ke Sath

दोस्तों जियो फोन में अभी तक फोटो से वीडियो बनाने का कोई भी एप्स जिओ स्टोर पर अवेलेबल नहीं है, लेकिन अगर आप अपने जियो फोन से फोटो जोड़कर वीडियो बनाना चाहते हैं तो आइए अब आपको बताते हैं कि जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप:

  • Step.1: सबसे पहले आप अपने जिओ ब्राउज़र को ओपन करें और यहां https://imagetovideo.com/ लिखकर सर्च करें.

  • Step.2: वेबसाइट ओपन होने के बाद यहां Upload Your Images पर क्लिक करें.
  • Upload Photos to Image to Video Website

  • Step.3: अपलोड इमेज पर क्लिक करते ही आप अपनी जो भी फोटो से वीडियो बनाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर ले.

  • Step.4: उसके बाद Arrow » के बटन पर क्लिक करें.

  • Step.5: अगर आप बिना म्यूजिक या ऑडियो फाइल के वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप Continue Without Audio File पर क्लिक करें.

  • Step.6: लेकिन अगर आप फोटो में कोई गाना डालना चाहते हैं तो Upload a Audio File पर क्लिक करें और अपने फोन में से अपने मनपसंद गाने को भी चुन ले

  • Step.7: इसके बाद आप Create The Video Now पर क्लिक करें अब आपकी वीडियो बननी शुरू हो जाएगी.

  • Step.8: और जब आप की प्रोसेसिंग 100% हो जाए तो आपकी फोटो वीडियो में कन्वर्ट हो जाएगी.

  • Step.9: अब आप Download The Video पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए प्लेयर में इसे चला कर भी देख सकते हैं, कि आपकी वीडियो किस तरह की बनी है, और कैसी लग रही है या आप चाहें तो इसे फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio Phone Me Video Song Download Karne Ka Asan Tarika

Jio Phone Me Photo se Video Kaise Banaye With Music - Website

  • Step.1: सबसे पहले आप अपने जियो फोन का Internet ऑन करें, और जिओ ब्राउज़र को ओपन करें.

  • Step.2: ब्राउज़र में जाकर https://moviemakeronline.com को गूगल पर सर्च करें.

  • Step.3: अब सबसे पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Movie Maker Online वेबसाइट ओपन करें.

  • Step.4: वेबसाइट ओपन होने के बाद आप Video Photos Music पर क्लिक करें

  • Step.5: और अपनी सभी फोटोस जिनकी आप Video बनाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर लें और नीचे जाकर Make Video पर क्लिक करें.

  • Step.6: अब यहां आपको I am not Robot पर क्लिक करना है और वेरिफिकेशन के बाद आप की वीडियो बननी शुरू हो जाएगी.

  • Step.7: Video बनने के बाद यहाँ watch Your Movie पर Click करे.

  • Step.8: अब यहाँ Download के बटन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर लें.


अगर आपको पहला वाला तरीका मुश्किल लगता है तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके भी वीडियो पिक्चर और साउंड ऐड करके वीडियो बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रिंगटोन डाउनलोड करने वाला एप्प्स और वेबसाइट

अंतिम शब्द

तो दोस्तों अब तो आप समझ ही गए हैं कि जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाते हैं और अगर आपको फोटो में म्यूजिक या गाना जोड़कर वीडियो बनाने की पोस्ट अच्छी लगती है तो दूसरे जियो यूजर्स के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस तरह की जानकारी मिल सके.

और वह भी अपने जियो फोन से अपनी फोटो जोड़कर व्हाट्सएप स्टेटस या फिर वीडियो बनाकर अपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा सके. अगर आपके किसी Friend का जन्मदिन है तो आप उसे उसकी फोटो की Video बनाकर उसे Happy Birthday Gift दें सकते है.


This post first appeared on HaxiTrick, please read the originial post: here

Share the post

जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए - गाने के साथ 2020

×

Subscribe to Haxitrick

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×