Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

फेसबुक ने लॉन्च किया अपना नया लोगो, जाने इस New Logo की पूरी जानकारी

Facebook Brand New Logo Launched 2019: फेसबुक ने लोंच किया अपना नया लोगों, पूरी जानकारी

FB Brand New Logo Launched: फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ओकुलस, वर्कप्लेस, पोर्टल और कैलिब्रा जैसी स्वामित्व वाली कंपनी ने अपना अलग लोगो (LOGO) लॉन्च कर दिया है, यह लोगों फेसबुक ऐप के लोगों (Logo) से अलग है, जिसमें सभी Letters (अक्षर) कैपिटल शब्दों में है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया वेबसाइट और एप्स के लोगों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अगर आप अब भी कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम आपकी यह कंफ्यूजन अभी दूर कर देते हैं, दोस्तों फेसबुक एक कंपनी है जिसके पास व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे प्रोडक्ट है, इन्ही के साथ ही फेसबुक भी ऐसा ही एक प्रोडक्ट है जो फेसबुक कंपनी के नाम पर ही है. अब फेसबुक ने अपनी कंपनी के लोगों और फेसबुक ऐप के लोगों में अंतर दिखाने के लिए यह बदलाव किया है ताकि उनकी कंपनी और उनके द्वारा बनाए गए फेसबुक ऐप की पहचान अलग-अलग तरह हो सके।
Facebook Introduced Brand New Logo For FB Company Information In Hindi

आइए अब आपको फेसबुक के इस न्यू लोगों के बारे में जानकारी देते है और आपको बताते है की फेसबुक का नया लोगो क्या है क्यों चेंज किया गया है, फेसबुक का नया लोगो कैपिटल क्यों है, fb के नए लोगों का रंग कैसा है और उसकी फोटो, यानि की Hows The Latest Logo Of Facebook, Why Facebook Changed Or Launched For His Company, Color Of FB's New Logo, Image Of Facebook Brand New Logo In Hindi.

फेसबुक का नया लोगो कैसा है क्यों चेंज किया गया है:

फेसबुक का नया लोगो देखने में काफी अच्छा दिखाई दे रहा है जिसमें अंग्रेजी अल्फाबेट ऑर्डर की मदद से कैपिटल शब्दों में फेसबुक (FACEBOOK) लिखा है, इन शब्दों के बीच में ज्यादा खाली स्थान (Large Space) छोड़ा गया है.

फेसबुक लोगों क्यों किया गया है चेंज
फेसबुक आने वाले समय में अपनी वेबसाइट के साथ-साथ कुछ नए प्रोडक्ट और मार्केटिंग मैटेरियल्स भी लांच करने वाली है।

फेसबुक के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी एंटोनियो लुसीयू के एक बयान के मुताबिक फेसबुक के इस नए लोगों को खास ब्रांडिंग के लिए लांच किया गया है, उनका यह भी कहना है कि इस नए लोगो (Logo) से लोगों को यह पता चल पाएगा, कि वह किस कंपनी की सेवाएं इस्तेमाल कर रहे हैं।

आने वाले कुछ समय में फेसबुक अपने सभी आधिकारिक एप्स जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर और वर्कप्लेस पोर्टल और कैलिब्रा पर भी मार्किंग मटेरियल के लिए बनाए गए इस नए ब्रांड लोगो (Logo) का इस्तेमाल करेगा.

फेसबुक का नया लोगो कैपिटल क्यों है
फेसबुक के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी एंटोनियो लूसियो की माने तो फेसबुक के लोगो के विजुअल को ऐप से अलग दिखाने के लिए कस्टम टाइपोग्राफी और कैपिटलाईजेशन का इस्तेमाल किया गया है, यह कंपनी का बिल्कुल नया लोगो है जो आगे अपनी ब्रांडिंग बनाए रखेगा और फेसबुक कंपनी को फेसबुक ऐप से अलग भी बनाए रखने में सहायक होगा.

कलर ऑफ न्यू फेसबुक लोगो:
फेसबुक के नए लोगों का कलर ओकेशनली ब्लू (Blue) है आप इस ब्लू और पुराने Blue Color का अंतर नीचे Image में साफ तौर पर देख सकते है और इनमें अंतर (Difference) का भी अनुमान लगा सकते है.
Facebook New Logo Vs Fb Old Logo Difference in Hindi.
FB New Logo Color Vs Old Facebook Logo Color Difference

फेसबुक न्यू लोगो इमेज, फोटो | Facebook New Logo Image, Photo GIF:

Facebook New Logo Launched FB Logo GIF Image

वही मंगलवार 5 नवंबर को टि्वटर के सीईओ जैक डोर्सी ने फेसबुक के नए लोगों पर निशाना साधते हुए ट्वीट करते हुए लिखा "twitter From TWITTER"

अन्तिम शब्द | Facebook Latest Logo 2019

दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि फेसबुक ने अपना नया लोगों क्यों चेंज किया है इसके पीछे क्या मकसद (Motive) है, साथ ही आपको यह भी पता चल गया कि फेसबुक का लोगों कैपिटल में क्यों है और इसका कलर क्या है। यानि की Hows The Latest Logo Of Facebook, Why Facebook Changed Or Launched For His Company, Color Of FB's New Logo, Image Of Facebook Brand New Logo In Hindi.

आपको फेसबुक का यह नया लोगो (New Logo) पसंद आया या नहीं हमें कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही इस नए लोगो को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी फेसबुक के न्यू लोगो के बारे में जानकारी मिल सके.


This post first appeared on HaxiTrick, please read the originial post: here

Share the post

फेसबुक ने लॉन्च किया अपना नया लोगो, जाने इस New Logo की पूरी जानकारी

×

Subscribe to Haxitrick

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×