Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

गणेश चतुर्थी के बेस्ट गाने/आरती/भजन 2019

Ganesh Ji Ke Gane Songs Hindi Me | Aarti in Hindi 2019 Lyrics Download

Ganesh Ji Ke Gane Songs | Bhajan Aarti in Hindi 2019 Lyrics Download: दोस्तों आज मैं आपको गणेश चतुर्थी जो कि 2 सितंबर 2019 को मनाई जाएगी और गणेश विसर्जन जो 12 सितम्बर 2019 को मनाया जाएगा. इसे लेकर आज मैं आपको गणेश चतुर्थी के कुछ गाने बताने वाला हूं, जिनमें मैं आपको गणेश जी के गाने हिंदी में बताऊंगा.

यहां मैं आपको कुछ टॉप टेन गाने बताने वाला हूं यह गाने बॉलीवुड के हैं तथा यह गाने काफी हिट भी रह चुके हैं.

अगर आप गणपति विसर्जन करने जा रहे हैं, तो डीजे पर यह गाने चला सकते हैं, अगर आप गणपति बप्पा की पूजा कर रहे है तो आप गणेश वंदना या आरती के रूप में इनमें से कुछ आरती गीत भी Play कर सकते है.

आइए अब आपको यह गणेश जी के 10 बेस्ट भजन आरती और गाने बताते है.

Ganesh Ji Ke Gane Songs Aarti Hindi Me 2019 Bhajan Lyrics Download

Ganesh Visarjan Top 10 Best Ganesh Ji Ke Gane/Bhajans/Aarti/Songs 2019 List

Songs Album/Movie Name Singer/Artist
सुनों गणपति बप्पा मोरिया जुडवाँ 2 (2017) अमित मिश्रा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा अग्निपथ (2011) अजय-अतुल, अजय गोगावाले
जय गणेश जय गणेश देवा आरती (1991) अनुराधा पौडवाल
श्री सिद्धिविनायक मंत्र और आरती श्री सिद्धिविनायक(1996) अमिताभ बच्चन
ॐ गंगणपतये नमो नम: मोर्य गणेश (1995) अनुराधा पौडवाल
बप्पा मौर्या रे देवा हो देवा Vol.1(2014) सुरेश वाडकर, अनूप जलोटा, उषा मंगेशकर, सुदेश भोसले
मौरिया रे Don- The Chase Begins Again (2011) शंकर महादेवन
साड्डा दिल वी तू गा गा गणपति ABCD: Any Body Can Dance (2013) सचिन जिगर, हार्ड कौर
सुंदर लाल चढायो Vaastav: The Reality (1999) रविंदर साथै
मोरिया रे बेदर्दी (2016) जसराज, जयंत जोशी
ढगाला लागली ड्रीम गर्ल (2019) मीत ब्रॉस, मिका सिंह, ज्योतिका

1. सुनों गणपति बप्पा मौर्या

"सुनो गणपति बप्पा मोरिया परेशान करे मुझे छोरियां" दोस्तों यह गाना Bollywood की जुड़वा 2 फिल्म का है, जिसमें वरुण धवन ने काफी बेहतरीन डांस किया है. इस गाने के बोल लिखे हैं दानिश साबरी ने और इसे अमित मिश्रा द्वारा गाया गया है.

इस गाने में गणपति बप्पा और राजा जो वरुण धवन है उनके बीच फ्रेंडशिप रिलेशन को दर्शाया गया है यह गाना राजा के स्टाइल में बप्पा के लिए ट्रिब्यूट है, जो कि आपके चेहरे पर स्माइल और मुस्कान बिखेर देगा.

2. देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

दोस्तों गणपति बप्पा या गणेश जी का यह गाना साल 2012 का सुपरहिट गाना था, जिसके लिरिक्स अमित भट्टाचार्य जी ने लिखे थे तथा अजय गोगावाले के सुरों के साथ-साथ अजय अतुल के म्यूजिक ने इस गाने को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया.

वही इस गाने में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर रितिक रोशन ने भी खूब सराहना बटोरी, यह गाना सन 2012 में रिलीज हुई फिल्म अग्निपथ का है जो काफी सुपर हिट हुई थी.


3. मौरिया रे [Ganesh Ji Ke Gane]

मोरिया रे गाना बॉलीवुड की मशहूर फिल्म डॉन का है, जिसमें शाहरुख खान की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलती है, इस गाने को शंकर महादेवन ने अपनी आवाज दी है तथा इसके दमदार लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखे हैं.

यह गाना गणपति विसर्जन पर फिल्माया गया है, जिसमें गणेश जी को अगले बरस आने के लिए दुबारा निमंत्रण देते हुए विसर्जन के लिए ले जाया जाता है.

इस गाने में ढोल ताशे और बैंजो का काफी अच्छा इस्तेमाल किया गया है जिसका श्रेय पूरी तरह म्यूजिक प्रोडूसर एहसान नूरानी उनकी टीम और शंकर महादेवन पर जाता है.


4. साड्डा दिल वी तू गा गा गा गणपति

हमारा अगला गणपति का गाना एबीसीडी फिल्म से है जिसे 2013 में रिलीज किया गया था, और इस गाने में आपको थोड़ा पंजाबी टच देखने को मिलेगा क्योंकि इस गाने को पंजाबी रैपर हार्डकोर ने आवाज दी है, वहीं इस गाने की कोरियोग्राफर काफी अच्छी और देखने लायक है.

इस गाने में आपको मशहूर कोरियोग्राफर डांसर प्रभु देवा गणेश आचार्य भी देखने को मिलेंगे.


5. सुंदर लाल चढायो (Ganesh Ji Ki Aarti)

यह एक गणेश वंदना/आराधना है जिसे काफी पसंद किया जाता है, यह गाना अलग-अलग फिल्मों में गणपति वंदना के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इस गाने को आपने जरूर सुना होगा आप इस गाने को गणपति वंदना के लिए प्ले कर सकते हैं या डाउनलोड भी कर सकते हैं.

हालांकि सुंदर लाल चढ़ायो गाना हिंदी फिल्म वास्तव का है, जिसे गणेश उत्सव के मौके पर रिलीज़ किया गया था.


6. मोर्य रे {Ganesh Ji Ke Songs}

दोस्तों यह गाना मराठी में है, तथा इस गाने में आपको मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य जी भी डांस करते दिखाई दे रहे है, इस गाने में काफी अच्छा डांस किया गया है, तथा यह गाना भगवान गणेश के लिए काफी अच्छा और भक्तिमय करने वाला गाना है इस गाने को जसराज जोशी ने गाया है, तथा यह गाना बेदर्दी का है.


7. श्री सिद्धिविनायक मंत्र और आरती

यह भी सिद्धिविनायक कहे जाने वाले गणेश जी की आरती है, जिसमें अमिताभ बच्चन की ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपनी आवाज में इस सिद्धिविनायक मंत्र और आरती को रिकॉर्ड किया है. यह गाना श्री सिद्धिविनायक एल्बम का है तथा इसे यूट्यूब पर टाइम्स म्यूजिक चैनल पर अपलोड किया गया है,

जिसके यूट्यूब पर 5 करोड़ से अधिक व्यूज है. वहीं यह आरती और मंत्र मन को काफी शांति देने वाला है आपको इसे जरूर सुनना चाहिए.


8. ॐ गंगणपतये नमो नम: [गणेश जी की आरती]

दोस्तों यह भजन आरती मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल द्वारा गाया गया है, जो कि गणेश मंत्र एल्बम का है. तथा इसे T-Series भक्ति सागर चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसके यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा व्यूज है वही यह गाना 51 मिनट का है जिसमें अनुराधा पौडवाल जी ने अपनी सुरीली आवाज देकर और भी ज्यादा भक्ति में बना दिया है


9. जय गणेश जय गणेश देवा {Ganesha Devotional Song}

"जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा" दोस्तों यह है एक डिवोशनल आरती सॉन्ग हैं जोकि मशहूर डिवोशनल सिंगर अनुराधा पौडवाल द्वारा गाया गया है. यह गणेश भगवान के लिए बेस्ट आरती गीत है आप चाहें तो इसे भजन भी कह सकते हैं जो कि विनस डिवोशनल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.



------यह भी पढ़े:--------

  • गणेश उत्सव कब क्यों और कैसे मनाया जाता है 2019

  • 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस क्यों मनाते है? टीचर्स डे 2019

  • कृष्ण जन्माष्टमी कब, क्यों, और कैसे मनाते है? इसका महत्व

  • 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है?

  • 26 जनवरी को पहला गणतंत्र दिवस क्यों और कैसे मनाया गया

  • Phone Me Video Song Download Karne Ka Asan Tarika

  • बेस्ट पैसा कमाने वाला गेम फ्री डाउनलोड 2019

  • Best Online Movies Dekhne Wala Apps 2019

10. बप्पा मौर्या रे {Ganesh Ji Ke Gane}

बप्पा मोरया रे बप्पा मोरया रे यह भक्ति में भजन भक्ति मैम भक्ति में भक्ति में मैं भक्ति मैया बप्पा मोरिया रे यह गाना सुरेश वाडकर में गाया है और इसे भक्ति धाम युटुब पर अपलोड किया गया है जिसके ज्यादा दूर तो नहीं है लेकिन गाना आपको काफी पसंद आएगा गाना ना कर आप इसे आरती ही कह सकते हैं यह आरती के रूप में गाया गया गाना है.


11. ढगाला लागली - ड्रीम गर्ल (Latest Ganesh Chaturthi Song 2019)

ढगाला लागली यह गाना इस साल 2019 में आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल का है, जिसमें आपको रितेश देशमुख, आयुष्मान खुराना और नुसरत अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए दिखेंगे वहीं इस गाने को मीत ब्रॉस, मिका सिंह और ज्योतिका ने गाया है, यह गाना गणपति का सबसे लेटेस्ट सॉन्ग है.


अन्तिम शब्द - गणेश चतुर्थी पर गणेश जी के बेस्ट गाने/भजन

इन 10 गानों की मदद से आप अपने बप्पा के जन्मदिन को और भी खास बना सकते हैं, अगर आप चाहे तो गणेश जी के गाने आरती व भजन डाउनलोड भी कर सकते हैं या ऑनलाइन सुनना चाहे तो ऑनलाइन भी चला सकते हैं.

तो दोस्तों जैसे हमारी आज की Top 10 List जहां आज हमने आपको 10 Best Ganesh Ji Ke Gane/Aarti/Bhajan/Songs बताएं. आपको गणेश जी के गाने भजन और आरती कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं, और इस पोस्ट को अपने दूसरे दोस्तों और बप्पा के भक्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह बेस्ट गाने मिल सके और वह भी गणेश विसर्जन को और भी खास बना सकें.



This post first appeared on HaxiTrick, please read the originial post: here

Share the post

गणेश चतुर्थी के बेस्ट गाने/आरती/भजन 2019

×

Subscribe to Haxitrick

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×