Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

IP Address Kya Hai? IP Address Kaise Pata Kare

आप चाहे कंप्यूटर यूजर हो या एक स्मार्ट फ़ोन यूजर, आपने कभी न कभी IP Address का नाम तो अवश्य सुना होगा जब भी आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो यह एक अहम भूमिका निभाता है

आप जिस भी डिवाइस जैसे मोबाइल, टेबलेट, कंप्यूटर या लैपटॉप से इन्टरनेट चलाते है उनका अपना अलग आईपी एड्रेस होता है जिसके जरिये नेटवर्क से कनेक्ट सभी डिवाइस को पहचाना जा सकता है

इसी के माध्यम से नेटवर्क के ऊपर एक डिवाइस दुसरे डिवाइस से जुड़कर जानकारी को शेयर कर पाते है यह ठीक आपके कांटेक्ट एड्रेस की तरह होता है कि जब भी कोई आपको पार्सल भेजेगा उसको आपके कांटेक्ट एड्रेस की आवश्यकता पड़ेगी जिसके बाद ही वो पार्सल आप तक पहुच पायेगा

चलिए जानते है आखिर IP address kya hai और IP address kaise pata kare जिससे भविष्य में आप जब भी इसके बारे में सुने तो आपको समझ आये की किस बारे में बात हो रही है

IP Address क्या है-(What is ip address in Hindi)

IP address का Full form-Internet protocol address होता है यह अंको की एक सीरीज होती है जिसके माध्यम से आपके कंप्यूटर, टेबलेट और स्मार्ट फ़ोन को इन्टरनेट की दुनिया में पहचाना जाता है

जब एक डिवाइस इन्टरनेट से कनेक्ट होता है तब आईपी एड्रेस के माध्यम से वह डिवाइस जानकारी को भेज और प्राप्त कर सकता है यह एक कम्युनिकेशन मीडियम के तौर पर काम करता है

जब भी आप इन्टरनेट पर अपने डिवाइस से किसी वेबसाइट, विडियो या कुछ भी सर्च करते है तो आपके डिवाइस के IP address से ही पता चल पता है कि किस डिवाइस ने क्या रिक्वेस्ट की है और उसे कौन सा डाटा भेजना है

जिसके बाद आपको वह डाटा प्राप्त हो पाता है इसीलिए जो भी डिवाइस इन्टरनेट से कनेक्ट होता है उसके पास एक यूनिक आईपी एड्रेस होता है इसके साथ ही आईपी एड्रेस से आपकी लोकेशन की जानकारी भी मिलती है

यह भी पढ़े-

वर्चुअल रियलिटी क्या है ?

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या होती है ?

आईपी एड्रेस कितने प्रकार के होते है-(IP address types in Hindi)

आईपी एड्रेस मुख्य 2 तरह के होते है जैसे-

  1. Public
  2. Private

चलिए इनके बारे में भी एक एक करके जान लेते है

Public IP Address

पब्लिक आईपी एड्रेस एक प्राइमरी एड्रेस होता है जो आपके पुरे नेटवर्क के साथ जुड़ा होता है इसका स्कोप ग्लोबल होता है इसीलिए इसे एक्सटर्नल आईपी एड्रेस भी कहा जाता है पब्लिक आईपी एड्रेस आपके Internet service provider(ISP) द्वारा आपके Router को प्रोवाइड किया जाता है

इस नेटवर्क से जुड़े डिवाइसेज के अपने अलग आईपी एड्रेस होते है जब भी आप नेटवर्क के बहार कोई डाटा को एक्सेस करते है तो वहाँ पर आपका पब्लिक आईपी एड्रेस इस्तेमाल होता है

यदि आप कोई स्पैम करते है तो इसी के माध्यम से आपके ISP को इसका पता चलता है

Private IP Address

प्राइवेट आईपी एड्रेस को इंटरनल एड्रेस भी कहते है आपके होम नेटवर्क, जो अपने घर में लगवा रखा है उससे जितने भी डिवाइस जैसे- आपका स्मार्ट फ़ोन, कंप्यूटर , टेबलेट और आपके परिवार के दुसरे सदस्यों के डिवाइस इन सभी को Router द्वारा Private IP Address दिया जाता है जिससे हर डिवाइस की अलग अलग पहचान हो सके

बड़ी बड़ी कम्पनिया अपना खुद का नेटवर्क सेटअप करती है जहाँ डिवाइसेज को प्राइवेट आईपी दिया जाता है जिसके द्वारा वो एक दुसरे से कनेक्ट हो पाते है जैसे- किसी कंप्यूटर को प्रिंटर से कनेक्ट करना उस कम्पनी के अन्दर इसीलिए इसका स्कोप लोकल होता है

IP के संस्करण (IP address versions in Hindi)

इसके ऊपर हमने पहले से एक पोस्ट लिख रखा आप लिंक पर जाकर उसे पढ़ सकते है

IPV4 vs IPV6 क्या है ?

IP address के कितने भाग होते है

आईपी एड्रेस जो आपके डिवाइस की पहचान का काम करता है यह 2 पार्ट्स में बटा होता है इसके एक हिस्से को हम Network ID कहते है और दुसरे हिस्से को Host ID कहा जाता है

1) नेटवर्क आईडी
2) होस्ट आईडी

उदहारण के तौर पर — 192.168.1.1

आईपी एड्रेस में जो पहले 3 नंबर होते है उन्हें Network ID (192.16.1) और चौथे नंबर को Host ID (.1) कहते है होस्ट आईडी यह बताता है कि उस नेटवर्क से डिवाइस को दर्शाता है

IP Address kaise pata kare

अब तक आप समझ गए होंगे कि आईपी एड्रेस क्या है तो चलिए जान लेते है कि आप अपने फ़ोन, टेबलेट, लैपटॉप या कंप्यूटर का IP address कैसे पता करेंगे

इसके लिए मैं आपको दो तरीके बताऊंगा जैसे-

1) गूगल सर्च की मदद से
2) Command Prompt से

Public IP Address कैसे पता करे

पब्लिक आईपी एड्रेस पता करना बहुत ही आसान है इसके लिए बस अपने डिवाइस में गूगल को ओपन करे और उसके Search bar में What is my ip टाइप करके बस सर्च कर दे और आपके सामने आपका पब्लिक आईपी एड्रेस शो हो जायेगा

Private IP Address कैसे पता करे

अपने कंप्यूटर में बस आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना है और आपको प्राइवेट आईपी मिल जायेगा

Step 1) सबसे पहले आपको कंप्यूटर में Command Prompt को ओपन कर लेना है इसके लिए आपको विंडोज सर्च बार में Cmd Type करना है

Step 2) इसके बाद आपको ipconfig लिखकर इंटर कर देना है जिसके बाद वहाँ पर आपको काफी सारी जानकारी मिल जायेगी जहाँ आपको IPV4 को देखना है वही आपका प्राइवेट आईपी एड्रेस होगा

अपने एंड्राइड फ़ोन के प्राइवेट आईपी को कैसे जाने

आपको अपने स्मार्ट फ़ोन की Settings में जाकर About वाले सेक्शन को ओपन करना है इसके Status वाले Tab में जाये जहाँ आपके फ़ोन का IMEI number, MAC address जैसी अन्य जानकारी भी दिखाई दे रही होगी

लेकिन आपको IP address वाले आप्शन पर जाना है जिस पर क्लिक करके आप अपने आईपी एड्रेस को देख सकते है

क्या सीखा

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको IP address kya hai और आप अपने फ़ोन,कंप्यूटर का IP address कैसे पता कर सकते है इसके बारे में काफी आसान शब्दों में आपको समझाया है क्यूंकि आईपी एड्रेस नाम कई बार हमारे सामने आता है और आज भी काफी सारे लोगो को इसके बारे में सही जानकारी नहीं है

आप जब भी इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो बैक ग्राउंड में यह काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्यूंकि इसी के द्वारा नेटवर्क की दुनिया में आपके डिवाइस की पहचान होती है और आप तब सही जानकारी पहुच पाती है



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

IP Address Kya Hai? IP Address Kaise Pata Kare

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×