Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है कीबोर्ड की पूरी जानकारी

यदि आपने कभी कंप्यूटर का इस्तेमाल किया होगा तो आपको कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है और इसकी क्या उपयोगिता है इसके बारे में पता ही होगा

कंप्यूटर कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है जिसके बिना आप कंप्यूटर में कई सारे काम नहीं कर सकते है यदि आपको कुछ लिखना या सर्च करना है तो बिना कीबोर्ड के आप कंप्यूटर को निर्देश नहीं दे पाएंगे

भले ही आपने कीबोर्ड देखा और इस्तेमाल किया है लेकिन फिर भी मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है और कितने प्रकार के होते है इसके अतिरिक्त कीबोर्ड के इतिहास से जुड़ी कुछ बातें Keyboard in hindi में बताने वाला हूँ

कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है (Computer Keyboard In Hindi)

कीबोर्ड एक प्राइमरी इनपुट डिवाइस होता है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर में टेक्स्ट,करैक्टर और कमांड देने के लिए किया जाता है इसके लिए उपयोगकर्ता कीबोर्ड में दिए गए Keys का इस्तेमाल करता है

कंप्यूटर कीबोर्ड देखने में एक टाइपराइटर के जैसा लगता है टाइप राइटर से ही कीबोर्ड का डिजाईन लिया गया है हम जो कीबोर्ड इस्तेमाल करते है वो Qwerty Keyboard होता है कीबोर्ड एक आयताकार पेरिफेरल डिवाइस होता है जिसका इस्तेमाल यूजर कंप्यूटर से कम्यूनिकेट करने के लिए करते है

कंप्यूटर क्या है?

माउस क्या होता है?

कीबोर्ड में हमे कई प्रकार के बटन देखने को मिलते है जिनमे Number,Letters,Symbols,Function keys आदि शामिल है एक Full Size कंप्यूटर कीबोर्ड में आपको लगभग 108 keys दी गई होती है

कीबोर्ड के प्रकार

आज मार्किट में आपको एक नही दो नहीं कई तरह के कंप्यूटर कीबोर्ड देखने को मिल जायेंगे जो यूजर्स को ध्यान में रख कर बनाये गए है सभी कीबोर्ड अपना बेसिक काम करने में सक्षम होते है लेकिन इसके अतिरिक्त कुछ में आपको Extra Keys दी गई होंगी जिनकी मदद से आप कुछ स्पेशल काम कर पाएंगे तो चलिए जानते है कंप्यूटर कीबोर्ड्स के बारे में

Types of Keyboards in Computer

कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है में अब बात करते है इनके Types  के बारे में, जिन्हें आप नीचे देख सकते है

Qwerty Keyboards

इस कीबोर्ड की डिजाईन को पहले के टाइपराइटर से लिया गया है इसके पीछे का कारण था जिन लोगो को टाइपराइटर यूज़ करना आता था उनको इसे यूज़ करने में कोई दिक्कत न हो , इसका नाम इस कीबोर्ड में दिए गए पहले 6 लेटर्स के नाम पर रखा गया है और इस कीबोर्ड को सबसे ज्यदा इस्तेमाल किया जाता है हम जो कीबोर्ड अपने घरो और ऑफिस में इस्तेमाल करते है वो Qwerty Keyboard ही होते है

Flexible Keyboard

फ्लेक्सिबल कीबोर्ड उन लोगो के लिए एक अच्छा आप्शन होते है जो काम की वजह से बहुत ज्यदा यात्रा करते है ये सिल्लिकोन मटेरियल के बनाये जाते है

जिसकी वजह से ये बहुत ही ज्यदा फ्लेक्सिबल होते है तो आप इन्हें फोल्ड करके अपनी पॉकेट में रख सकते है ये बहुत की ज्यदा पोर्टेबल होते है आप इन्हें कहीं भी लेके जा सकते है

जोकि आप एक स्टैण्डर्ड कीबोर्ड के साथ नहीं कर पाएंगे इसके अतिरिक्त आपको इन्हें रेगुलर साफ करने की जरूरत भी नहीं है क्यूंक ये डस्ट प्रूफ, वाटर प्रूफ होते है लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको एक फ्लैट सरफेस की जरूरत होती है

Ergonomic Keyboard

एर्गोनोमिक कीबोर्ड को हमारे हेल्थ फैक्टर को ध्यान में रख कर डिजाईन किया गया है जिससे इस कीबोर्ड के इस्तेमाल से हमारे Muscles पर ज्यदा प्रेशर न पड़े और हमारी कमर में कम से कम दर्द हो, साधारण तौर पर इनका Shape V आकार का होता है और स्पेस बार की साइज़ नार्मल कीबोर्ड से ज्यदा दी गई होती है जिसकी वजह से हमारे दोनों हाथ कीबोर्ड का इस्तेमाल करते समय अपनी नारुरल पोजीशन में रहते है जिससे उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता है

Mechanical Keyboard

मैकेनिकल कीबोर्ड बहुत ही हाई क्वालिटी मटेरियल के बनाये जाते है इनका Response और Durability काफी अच्छी होती है इन्हें आप घर ऑफिस कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे एक नार्मल कीबोर्ड को करते है

इनके हर बटन में एक स्प्रिंग और स्विच लगे होते है तो जब आप कीबोर्ड की कोई भी Key दबाते है इसमें से एक साउंड आता है तो यदि आप टाइपिंग का मज़ा लेना चाहते है तो आप इस कीबोर्ड को खरीद सकते है लेकिन इसके लिए आपको नार्मल कीबोर्ड से थोड़ा ज्यदा खर्च करना पड़ेगा

Wireless Keyboard

वायरलेस टेक्नोलॉजी ने अपना प्रभार हर जगह दिखाया है लोगो को वायरलेस डिवाइस काफी पसंद आते है तो इसी को ध्यान में रखते हुए आपके लिए मर्केट में वायरलेस कीबोर्ड भी उपलब्ध है इन कीबोर्ड को सिस्टम से कनेक्ट करने के लिए एक USB Receiver दिया गया होता है वायरलेस कीबोर्ड में RF, IR और ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है

Virtual Keyboard

वर्चुअल कीबोर्ड सॉफ्टवेर आधारित होते है जिन्हें आप फिजिकल कीबोर्ड की जगह पर इस्तेमाल कर सकते है हमारे स्मार्ट फ़ोन में जो कीबोर्ड दिया गया होता है वो भी एक वर्चुअल कीबोर्ड ही होता है इसके अतिरिक्त आप विंडोज सिस्टम में भी वर्चुअल कीबोर्ड का यूज़ कर सकते है वर्चुअल कीबोर्ड में आपको Emojis, Gif  इंटर करने का भी आप्शन मिल जाता है

Gaming Keyboard

गेमिंग इंडस्ट्री काफी तेज़ी से ग्रो कर रही है लोग गेमिंग को एक प्रोफेशन के तौर पर सेलेक्ट करने लगे है ऐसे में डिवाइस बनाने वाली कम्पनिया गमेर्स के लिए स्पेशल मोबाइल, कंप्यूटर सिस्टम सभी कुछ बना रही है

एक गेमिंग कीबोर्ड में आपको नार्मल कीबोर्ड की सभी फंक्शनलिटी के साथ गेमिंग को ध्यान में रखते हुए कुछ स्पेशल फीचर और बटन दिए जाते है गेमिंग कीबोर्ड को ऐसे डिजाईन किया जाता है जिससे गमेर को गेमिंग के दौरान अच्छा कम्फर्ट और एक्सपीरियंस मिले

इनके अलावा भी आपको मार्केट में कुछ कीबोर्ड्स देखने को मिल जायेंगे लेकिन ज्यदातर यूजर ऊपर दिए गए कीबोर्ड्स में से ही किसी का इस्तेमाल करते है

कंप्यूटर फोल्डर में लॉक कैसे लगाये 

कीबोर्ड का अविष्कार किसने किया

टाइपिंग डिवाइस का इतिहास बहुत ही पुराना है सबसे पहली टाइपिंग मशीन साल 1700 में बनाई गई थी जिसके बाद से कई तरह के डिवाइस बने लेकिन सबसे पहला टाइप राइटर साल 1868 में Christopher Latham Sholes के द्वारा डेवेलोप किया गया जिसे पहला प्रैक्टिकल टाइप राइटर कहा गया जिसक Layout Qwerty था और आगे जाके इसी लेआउट पर आधारित आधुनिक कंप्यूटर कीबोर्ड बनाये गए जो आज भी इस्तेमाल में है और दुनिया में सबसे अधिक Qwerty Keyboard ही इस्तेमाल किये जाते है

कीबोर्ड में कितने प्रकार की Keys होती है

कंप्यूटर में कोई भी डाटा इंटर करना हो, कोई कैलकुलेशन करनी हो तो इसके लिए हम कीबोर्ड का इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आप जानते है कि आप कीबोर्ड की मदद से अपने कंप्यूटर को कण्ट्रोल भी कर सकते है इसके लिए आपको बस कुछ कमांड्स सीखने की जरूरत होती है

Types of Keyboard keys

कीबोर्ड में फंक्शनलिटी के आधार पर कई ग्रुप में बाँट सकते है जिन्हें आप नीचे देख सकते है

Typing keys

इन्हें हम Alphanumeric Keys भी कहते है इनकी मदद से हम कंप्यूटर में लेटर्स,नंबर, सिंबल इंटर कर सकते है कीबोर्ड का इस्तेमाल करते समय इन Keys का ज्यदा यूज़ किया जाता है जब आप एक Qwerty Keyboard को देखते है तो उनमे आपको दूसरी पंक्ति में नंबर और सिंबल वाले बटन मिलते है इसके बाद की तीन पंक्ति में आपको लैटर दिए गए होते है इसका इस्तेमाल टाइपिंग करते समय होता है

Control keys

कण्ट्रोल Keys का इस्तेमाल करके आप कंप्यूटर पर तेज़ी से काम कर सकते है आप सिंगल या कॉम्बिनेशन में इन Keys प्रेस करके कंप्यूटर में कुछ एक्शन को परफॉर्म कर सकते है जो सिस्टम में पहले से ही सेट किये गए है सबसे ज्यदा Ctrl,Alt और Windows Key का इस्तेमाल किया जाता है

Function keys

कंप्यूटर कीबोर्ड में आपको 12 Function Keys(F1 – F12) दी गई होती है जिनका यूज़ कुछ विशेष कामो को करने के लिए किया जाता है लेकिन इनकी फंक्शनलिटी रनिंग प्रोग्राम पर निर्भर करती है

Navigation keys

नेविगेशन कीस को हम कर्सर कीस भी कहते है जब आप कोई वेब पेज ओपन करते है तो उसमे नीचे, ऊपर जाने या किसी डॉक्यूमेंट को एडिट करते समय इन कीस का बहुत ही ज्यदा इस्तेमाल होता है आप इनकी मदद से कर्सर वाले काम कर सकते है कीस-Up, Down, Backspace, Delete इत्यादि है

Numeric keys

इनकी मदद से आप कंप्यूटर में कोई भी नंबर इंटर कर सकते है आप बेसिक मैथ वाले ऑपरेशन जैसे जोड़ घटाना गुणा भाग कर सकते है कीबोर्ड में इन्हें इसी लिए दिया गया है जिससे आप नंबर को स्पीड में इंटर कर पाए

कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे सेट करे 

महत्वपूर्ण कीबोर्ड शॉर्टकट

यदि आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो आपको नीचे दिए Keyboard Shortcut Keys के बारे में जरुर पता होना चाहिए इसके जरिये आपके बहुत सारे काम बहुत जल्दी हो जायंगे और आपको माउस को टच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

Alt + TabSwitch between open programs or windows      
Alt + TOpen new tab in browser
Alt + F4
Close the active item, or exit the active program
Ctrl + S
Save the current file or document
Ctrl + CCopy the selected item
Ctrl + VPaste the selected item
Ctrl + XCut the selected item
Ctrl + ZUndo an action
Ctrl + ASelect all items in a document
Ctrl + PPrint
WindowsOpen the Start menu
Windows + MMinimize all windows
Windows + DShows the desktop screen
Shift + DelDelete programs or files permanently

Shift + End
Highlight from current position to end of the line

कुछ मुख्य कीबोर्ड कीस और उनके उपयोग

Home

होम बटन का इस्तेमाल किसी वेब पेज में कर्सर को टॉप ले जाने या किसी लाइन के लास्ट में पहुचने के लिए किया जाता है

Shift

किसी लैटर को Uppercase में लिखने के लिए शिफ्ट के साथ उस लैटर को प्रेस करते है इसके अलावा आप कीबोर्ड के बटन में दिए गए Upper Symbol को इंटर करने के लिए भी किया जाता है

Caps lock

यदि आपको सभी लेटर्स अपरकेस में लिखने है तो आपको बस एक बार कैप्स लॉक बटन को प्रेस करना है इसके बाद आप जितने भी लैटर प्रेस करने वो सभी अपरकेस में इंटर होने और दुबारा कैप्स लॉक प्रेस करने ये ऑफ हो जाता है

Backspace

कोई भी लैटर गलत इंटर हो जाने पर आप इसकी मदद से उसे डिलीट कर सकते है

Ctrl

Ctrl key का पूरा नाम Control key है इसका इस्तेमाल शॉर्टकट Key के तौर पर किया जाता है अकेले ये Key काम नहीं करती है इसे दूसरी Key के साथ में यूज़ किया जाता है

Alt

Alt का पूरा Alternate Key होता है ये भी Ctrl की तरह दूसरी के साथ में मिलकर काम करती है

Windows key

विंडोज बटन पर विंडोज का सिंबल बना होता है इस Key को प्रेस करने पर स्टार्ट मेनू खुल जाता है इसका इस्तेमाल दुसरे Key के साथ करके आप कुछ विशेष काम कर सकते है जैसे- Windows + D प्रेस करने पर आप सीधे डेस्कटॉप स्क्रीन पर पहुच जायेंगे

Esc

इस Key का यूज़ किसी चल रहे प्रोग्राम या दिए गए कमांड को कैंसिल करने के लिए किया जाता है

PrtScr

इसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन को प्रिंट कर सकते है इसके अतिरिक्त आप Windows Key के साथ प्रेस करने पर स्क्रीन शॉट भी ले सकते है

कीबोर्ड का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए

कंप्यूटर हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा बन चुके है ऐसे में बहुत सारे लोग कंप्यूटर पर घंटो काम करते है जिससे उनके शरीर पर बहुत बारे असर पड़ते है इसलिए कंप्यूटर कीबोर्ड का इस्तेमाल करते समय आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपके मसल्स पर ज्यदा दबाव नहीं पड़ेगा

# कीबोर्ड को अपने सामने और अपनी कोहनी जितनी ऊचाई पर रखे जिससे आपके हाथ कीबोर्ड यूज़ करते समय रिलैक्स रहेंगे

# टाइपिंग करते समय अपनी हथेली को कीबोर्ड की सतह पर न रखे ऐसा करने से आपकी ऊँगली से दूर स्थित Key को प्रेस करने के लिए अपनी ऊँगली पर स्ट्रेस पड़ता है

# कीबोर्ड पर वर्क करते समय Keys को बहुत तेज़ न दबाये इसके उल्टा बहुत ही सॉफ्ट टच करे और अपने हाथो को सीधा रखे

# जब आप टाइपिंग नहीं कर रहे है तो अपने हाथो को आराम दे और सीधी पोजीशन में बेठे इसके अलावा 20-25 मिनट में एक शोर्ट ब्रेक जरुर ले

अंतिम शब्द

कंप्यूटर कीबोर्ड तो लगभग सभी ने देखा होगा लेकिन मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से कीबोर्ड से जुड़ी कुछ अन्य बातें बताने का प्रयास किया है और मुझे आशा है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी कंप्यूटर आधुनिक युग की एक क्रन्तिकारी मशीन है जिसने हमारे जीवन को बहुत सरल और सुगम बनाया है

हम सभी को इसके बारे में ज्यदा नही तो बेसिक जानकारी तो जरुर रखनी चाहिए keyboard in hindi पोस्ट के माध्यम से आपने आज इसके बहुत महत्वपूर्ण पार्ट के बारे में जाना होगा, आपको क्लियर हो गया होगा कि कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है (What Is Keyboard In Computer In Hindi) कंप्यूटर से जुड़ी और भी महत्व पूर्ण जानकरी के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहे



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है कीबोर्ड की पूरी जानकारी

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×