Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Chrome Ki Notification Kaise Band Kare?

Chrome ki notification kaise band kare : गूगल क्रोम को इन्टरनेट एक्सेस करने के लिए सबसे ज्यदा इस्तेमाल किया जाता है क्रोम ब्राउज़र मोबाइल,डेस्कटॉप दोनों के लिए उपलब्ध है इसमें हमे कई फीचर दिए जाते है जिसमे से एक Browser notification भी है जिसके जरिये वेबसाइट हमे अपने नवीनतम अपडेट की जानकारी देती है और हमे देश दुनिया की अपडेटेड इनफार्मेशन मिलती रहती है

क्यूंकि जब भी आप किसी वेबसाइट को ओपन करते है और उसकी जानकारी अच्छी लगने पर उसके नोटिफिकेशन को ऑन कर लेते है जिसके माध्यम से वेबसाइट आपको अपडेट भेजती है लेकिन जाने अनजाने हम बहुत सारी ऐसी वेबसाइट के Notification Allow कर देते है जो हमारे लिए जरुरी नहीं होते है यही बाद में परेशानी का कारण बनते है

जब भी आप अपने डेस्कटॉप/लैपटॉप में गूगल क्रोम ओपन करते है तो आपको बहुत सारी वेबसाइट से नोटिफिकेशन आने लगते है लेकिन उनमे से कई सारे गैर जरुर पॉप-अप नोटिफिकेशन होते है जो हमारे किसी काम के नहीं होते है जिनसे बड़ा ही Irritation होता है क्यूंकि ये बार बार आते रहते है

कंप्यूटर क्या है कितने प्रकार के होते है 

ब्राउज़र की कैश क्लियर कैसे करे ?

इससे छुटकारा पाने के लिए आप अपने क्रोम नोटिफिकेशन को Disable कर सकते है यदि आपको नहीं पता कि chrome ki notification kaise band kare तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े मैंने यहाँ पर स्टेप्स के माध्यम से पूरा बताया है कि कैसे आप Chrome notification को Turn Off करेंगे

How to stop Chrome notification In Hindi

फालतू के Browser notification से छुटकारा पाने के लिए आपको नीचे बातये गए Steps को Follow करना है जिसके बाद आपको इनसे छुटकारा मिल जायेगा और आपके पास बस काम के नोटिफिकेशन ही आयेंगे जो आपके लिए जरुरी है

Step 1) आपको Google Chrome को ओपन कर लेना है जिसके बाद आपको दाएं साइड में टॉप पर दिए गए तीन डॉट (Three dots) के ऊपर क्लिक करना है जिसके बाद आपको Settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नई विंडो ओपन हो जायेगी

Step 2) यहाँ पर आपको थोड़ा स्क्रॉल डाउन करके Site Settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है अब एक नई Tab open हो जायेगी

Step 3) अब आपको थोड़ा स्क्रॉल करके Notifications पर क्लिक करना है जहाँ उन वेबसाइट की एक लिस्ट मिल जायेगी जिनके नोटिफिकेशन को आपने Allow या Block कर रखा है

Step 4) अब आपको उस वेबसाइट को Allow वाली लिस्ट में देखना है जो Spam Notification आपको भेज रही है या आप उस वेबसाइट के नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते है इसके बाद आपको उस वेबसाइट के साइड में Three Dots पर क्लिक करना है और Block के Option पर क्लिक कर देना है जिसके बाद वो वेबसाइट ब्लाक वाली लिस्ट में Add हो जाएगी और आपको कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आयेगा

Note-यदि आपको किसी वेबसाइट के Notification को Allow करना है तो आपको उस वेबसाइट को Block List से रेमोवे करना होगा या आप जाये तो सीधे उस वेबसाइट के URL को ADD वाले आप्शन पर जाके Add कर सकते है और ऐसा ही आप किसी भी वेबसाइट के URL को ADD करके उसके नोटिफिकेशन को बंद भी कर सकते है

अंतिम शब्द

क्रोम एक अच्छा वेब ब्राउज़र है और इसमें हमे काफी अच्छे फीचर और एक्सटेंशन मिल जाते है जिनके द्वारा हमारा काम काफी आसान हो जाता है लेकिन कभी कभी इन्ही फीचर की वजह से हमे दिक्कत भी होने लगती है तो इन परेशानियों से बचने के लिए जब भी आप किसी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन करे तो वो एक Trusted वेबसाइट होनी चाहिए

जिससे आप Spam से बच सके इसी के साथ आज आपने जाना कि आप कैसे Chrome ki notification kaise band kare मुझे भरोशा है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है जिन्हें google chrome notifications को turn off करना है



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Chrome Ki Notification Kaise Band Kare?

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×