Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

गोरिल्ला ग्लास क्या है गोरिल्ला ग्लास का उपयोग क्यों किया जाता है

आजकल लगभग सभी स्मार्ट फ़ोन में हमे बड़ा डिस्प्ले दिया जाता है ऐसे में जिस मटेरियल से फ़ोन की डिस्प्ले बनाई जाती है वो उतना मजबूत नहीं होता है इसलिए डिस्प्ले को टूटने और स्क्रेच से बचाने के लिए मोबाइल बनाने वाली कंपनिया डिस्प्ले के ऊपर एक एक्स्ट्रा ग्लास लगा कर देती है

जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कहा जाता है मार्केट में और भी प्रोटेक्टिव ग्लास मौजूद है लेकिन फ़ोन में सबसे ज्यदा गोरिल्ला ग्लास ही दिया जाता है क्यूंकि इसकी हार्डनेस बहुत ज्यदा होती है जिस वजह से इस पर स्क्रेच ना के बराबर आते है और फ़ोन की डिस्प्ले को गिरने से होने वाले नुकसान से भी बचा लेता है

इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Gorilla Glass के बारे में डिटेल से बताऊंगा क्यूंकि दो फ़ोन में दिए गए गोरिल्ला गिलास की मजबूती अलग हो सकती है तो हमारे साथ बने रहे और जाने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास क्या है? फ़ोन में गोरिल्ला ग्लास का उपयोग क्यों किया जाता है और असली गोरिल्ला से इस ग्लास का क्या लेना देना है

कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास क्या है (What is corning gorilla glass in Hindi)

Gorilla glass एक स्क्रैच रेजिस्टेंस ग्लास होता है जिसे alkali-aluminosilicate नामक मटेरियल से बनाया जाता है इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे टेबलेट, स्मार्ट फ़ोन और दुसरे मोबाइल डिवाइस की डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए किया जाता है जिसे Corning नामक कम्पनी के द्वारा बनाया जाता है

स्मार्ट फ़ोन कम्पनिया इन्ही से Gorilla Glass लेती है क्यूंकि इसे बनाने के राइट्स कोर्निंग कम्पनी के पास है कोर्निंग का कहना है उनका ग्लास Scratch-resistance है जिसके ऊपर जल्दी स्क्रैच नहीं आते है इसके साथ ही ग्लास ड्राप रेजिस्टेंस भी है जिससे कुछ ऊचाई से गिरने पर भी आपके स्मार्ट फ़ोन की स्क्रीन को कोई नुकसान नहीं होता है

Gyroscope Sensor क्या है ?

फ़ोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये?

इससे आपके स्मार्ट फ़ोन को और उसकी स्क्रीन को एक लॉन्ग लाइफ मिलती है मोबाइल फ़ोन में सबसे पहले Gorilla Glass का इस्तेमाल 2007 में किया गया था लेकिन कोर्निंग को असली पहचान साल 2010 के बाद मिली जब इनका Gorilla Glass 2 आया

गोरिल्ला ग्लास कितना मजबूत होता है?

जैसे हर चीज़ को नापने की एक इकाई होती है ठीक वैसे ही किसी मटेरियल की हार्डनेस को नापने के लिए एक स्केल होती है जिसे mohs scale of hardness कहा जाता है इस स्केल में 0 से 10 तक नंबर होते है और जिस भी मटेरियल को इस स्केल में जितना ज्यदा नंबर मिलता है वो उतना ही हार्ड होता है

इस स्केल के हिसाब से Gorilla Glass की हार्डनेस 6.5 होती है तो जिन भी मटेरियल की हार्डनेस 6.5 या इससे कम होगी उनके गोरिल्ला ग्लास संपर्क में आने पर इस पर कोई स्क्रेच नहीं लगेंगे लेकिन इससे ऊपर वाले मटेरियल से टकराने पर इसमें स्क्रेच लग सकते है दुनिया का सबसे कठोर मटेरियल हीरा होता है जिसे इस स्केल में 10 नंबर मिले है

1     Talc (खडिया)

2    Gypsum (जिप्सम)

3    Calcite (केल्साइट)

4    Fluorite (फ्लोराइट )

5     Apatite (एपेटाइट)

6    Ortho class (ऑर्थोक्‍लास)

7    Quartz (क्वार्ट्ज)

8    Topaz ( टोपाज)

9    Corundum (कोरन्डम)

10   Diamond (हीरा)

Types of Gorilla Glass

मैंने ऊपर भी आपको बताया था कि दो अलग स्मार्ट फ़ोन में दिए गए गोरिल्ला ग्लास की स्ट्रेंथ अलग हो सकती है क्यंकि ये निर्भर करता है Corning gorilla glass के Version पर , मार्केट में अभी कुल 7 तरह के गोरिल्ला ग्लास उपलब्ध है तो आपके फ़ोन की स्क्रीन कितनी सुरक्षित है ये इस बात पर निर्भर करता है कि कम्पनी ने उसमे कौन सा Gorilla glass protection दिया है

Gorilla Glass 1

कम्पनी ने सबसे पहला गोरिल्ला गिलास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के लिए साल 2006 में बनाया था और इस वर्शन को सबसे पहले iPhone के साथ साल 2007 में लांच किया गया था उस समय केबल iPhone ही था जिसमे स्क्रीन के ऊपर आपको गोरिल्ला ग्लास दिया गया था

Gorilla Glass 2

गोरिल्ला ग्लास का दूसरा वर्शन कम्पनी ने साल 2012 में लांच किया जो पहले वाले ग्लास के मुकाबले 20% पतला था इसमें पहले वाले ग्लास की सारी खुबिया मौजूद थी लैब टेस्ट में पाया गया कि ग्लास 50 Kg का बजन बिना टूटे झेल सकता है इस ग्लास के आने के बाद कम्पनिया पतले डिवाइस बना सकती थी जो इससे पहले कठिन काम था उस समय के पोपुलर स्मार्ट फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी S3, HTC One में गोरिल्ला ग्लास 2 का प्रोटेक्शन दिया गया था

Gorilla Glass 3

Corning Inc ने अपने ग्लास पर रिसर्च की जिससे वो इसकी कठोरता और फ्लेक्सिबिलिटी को पहले वाले वर्शन से बढ़ा पाए इसके साथ ही इसमें Native Damage Resistance (NDR) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था जिससे स्क्रीन पर स्क्रेच को 35% तक कम किया जा सकता था

कोर्निंग ने अपने इस ग्लास को साल 2013 के CES में रिलीज़ किया था GG 3 ग्लास सैमसंग गैलेक्सी S4, Moto G फ़ोन में दिया गया था और अभी भी इसका इस्तेमाल किया जाता है जैसे Moto X और Nokia 7 plus

Gorilla Glass 4

कम्पनी ने कुछ सर्वे की मदद पाया कि लोग स्मार्ट फ़ोन के गिरकर टूटने से होने वाले नुकसान के बारे में ज्यदा सोंचते है और लगभग 70% फ़ोन की डिस्प्ले गिरने के बाद होने वाले डैमेज से ख़राब होती है इसलिए कंपनी ने अपना नया गोरिल्ला ग्लास 4 बनाया जिसमे कम्पनी का मुख्य फोकस ग्लास को Drop resistance बनाने पर रहा

इस ग्लास को कम्पनी ने साल 2014 के अंत में लांच किया था लैब टेस्ट के अनुसार Gorilla Glass 4 वर्शन 3 से दो गुना मजबूत है इस ग्लास का इस्तेमाल Samsung Galaxy S7,Google Pixel और Xiaomi Mi Mix 2 जैसे फ़ोन में यूज़ किया गया

Gorilla Glass 5

कोर्निंग की तरफ से Gorilla Glass 5 को साल 2016 में लांच किया गया जिसमे कम्पनी ने इसे गोरिल्ला ग्लास 4 से चार गुना Drop resistance बनाया कोर्निंग ने दाबा किया कि लगभग 5 फीट की ऊचाई से किसी रफ़ सरफेस पर स्क्रीन की तरफ से गिरने के बाद भी फ़ोन की स्क्रीन को कुछ नहीं होगा इस ग्लास का इस्तेमाल न्यू डिवाइसेस में किया जा रहा जैसे Huamei Mate 20 Pro,Samsung Galaxy S9, Xiaomi Mi Mix 3

Gorilla Glass 6

इस गोरिल्ला ग्लास को कंपनी ने थोड़ी अलग तरह से ड्राप टेस्ट किया था जिसमे इसे एक मीटर की ऊचाई से एक के बाद एक 15 बार गिरा के देखा गया जिसमे ये बिना टूटते Survive कर गया कम्पनी के अनुसार ये गोरिल्ला ग्लास 5 से दो गुना स्ट्रोंग है इसे कोर्निंग के द्वारा साल 2018 में बनाया गया था इसे फ्लैग शिप फोंस में इस्तेमाल किया जाता है जैसे OnePlus 6T, Samsung Galaxy S10

Gorilla Glass Victus

ये कोर्निंग की तरफ से आने वाला लेटेस्ट ग्लास है जिसका नाम कोर्निंग ने पहले वालों से हट के रखा है और इसका Victus के नाम से प्रचार किया जा रहा है जैसे कोर्निंग हमसे पहले से स्ट्रोंग ग्लास लेके आता है और इसे भी पहले वाले वर्शन गोरिल्ला ग्लास 6 से दो गुना स्ट्रोंग बनाया गया है जो 2 मीटर से भी गिरने के बाद बिना टूटे बचा रहता है इसे कम्पनी ने साल 2020 में Announce किया है

अब मैं आपको गोरिल्ला ग्लास क्या है के बारे में कुछ अलग जानकारी देने वाला हूँ 

सवाल- क्या असली गोर्रिल्ला से इस ग्लास का कोई लेना देना है?

जवाब- इस ग्लास को Corning Inc नाम की कम्पनी बनाती है और ये एक ग्लास है जैसे नार्मल ग्लास होते है लेकिन इसको थोड़े अलग प्रोसेस से बनाया जाता है जिसकी वजह से ये इतना मजबूत होता है इसका रियल गोरिल्ला से की लेना देना नहीं है

सवाल- इसका नाम गोरिल्ला ग्लास क्यों रखा गया?

जवाब- इसके नाम के पीछे कोई स्पेशल कहानी नहीं है ग्लास की मजबूती को देखते हुए इसका नाम Gorilla Glass रखा गया जैसे Real Gorilla strong होता है वैसे ही ये ग्लास भी और यही से इसकी मार्केटिंग स्टार्ट हो गई

सवाल- क्या ये ग्लास टूट नहीं सकता है?

जवाब- भले ही ये नार्मल ग्लास से बहुत ज्यदा स्ट्रोंग होता है लेकिन अंत में ये है तो एक ग्लास ही तो इसको तोड़ा जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है

सवाल- क्या Gorilla Glass Protection वाले फ़ोन  की स्क्रीन पर स्क्रेच नहीं आते है?

जवाब- हाँ, ये ग्लास हमारे फ़ोन की स्क्रीन को स्क्रेच से बचाता है लेकिन बहुत ही ज्यदा इस्तेमाल करने पर आपको इसके ऊपर स्क्रेच देखने को मिलेंगे लेकिन नार्मल ग्लास के मुकाबले बहुत ही कम

सवाल- क्या हम गोरिल्ला ग्लास खरीद सकते है?

जवाब- कोर्निंग इस ग्लास को आर्डर पर मोबाइल डिवाइस बनाने कम्पनियों के लिए बनाती है जो अपने डिवाइसेस में इसका इस्तेमाल करना चाहती है और ये आर्डर काफी बड़े होते है और हम लोगो के लिए ये उपलब्ध नहीं है

Gorilla Glass के फायदे

* ये नार्मल ग्लास से ज्यदा मजबूत होता है जिससे मोबाइल डिवाइस की स्क्रीन टूटने से बच जाती है

* गोरिल्ला ग्लास की हार्डनेस 6.5 होती है जिससे इसके ऊपर स्क्रेच जल्दी नहीं पड़ते है

* ग्लास बहुत ही हल्के और पतले होते है जिससे मोबाइल डिवाइस को स्लिम बनाने में आसानी रहती है

* इनकी हीट को सहने की पॉवर भी ज्यदा होती है

अन्तिम शब्द

मैं आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई जानकरी गोरिल्ला ग्लास क्या है (What is corning gorilla glass in Hindi) अच्छी लगी होगी और आपने इसके माध्यम से गोरिल्ला ग्लास के बारे में कुछ नया सीखा होगा फ़ोन महेंगे आते है ऐसे में अगर गिरने से फ़ोन की स्क्रीन टूट जाये तो बहुत ही बुरा लगता है तो हमेशा अच्छे स्क्रीन प्रोटेक्टर वाले टेम्पर्ड का इस्तेमाल करे भले ही फ़ोन में आपको Corning Gorilla Glass का Protection दिया गया हो



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

गोरिल्ला ग्लास क्या है गोरिल्ला ग्लास का उपयोग क्यों किया जाता है

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×