Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Jio Meet Kya Hai? जिओ मीट पर अकाउंट कैसे बनाये Easy Guide

Jio Meet Kya Hai : अभी हाल ही में भारत सरकार ने चीन के 59 App को बैन कर दिया है ऐसे में गोवेंमेंट और कई प्राइवेट कंपनियों ने बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन लांच किये है जिनसे इन एप की कमी को पूरा किया जा रहा है

इसी को देखते हुए Reliance Jio की तरफ से भी Jio Meet के नाम से एक Video conferencing App लांच किया गया है जिसकी सीधी टक्कर Zoom, Google Meet, Microsoft Teams जैसे प्लेटफार्म से होने वाली है

जहाँ लोगो को अन्य विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्प को इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होते है रिलायंस ने JioMeet को फ्री उपलब्ध कराया है जिसका इस लोगो को इस लॉक डाउन में काफी फायदा होगा क्यूंकि सरकार ने अप्रैल महा में सभी सरकारी ऑफिस में ज़ूम एप्लीकेशन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी

तो चलिए बात करते है Jio Meet Kya Hai और इसमें आपको कौन से फीचर मिलते है

जिओ मीट क्या है? (Jio Meet Kya Hai)

Jio meet एक विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्लीकेशन है जिसे रिलायंस के डिजिटल प्लेटफार्म Reliance Jio द्वारा प्रस्तुत किया गया है अभी तक ये एप्लीकेशन केबल जिओ के कर्मचारियों के यूज़ के लिए उपलब्ध था लेकिन जिओ ने अब सभी के लिए इसी लांच कर दिया है और जिओ ने अपनी इस सर्विस को एकदम फ्री रखा है

जबकि अन्य कंपनिया जैसे- Zoom, Google Meet और Microsoft Teams के अपनी लिमिटेड सर्विसेज को फ्री में देने के बाद एक्स्ट्रा फीचर या मीटिंग में यूजर की लिमिट बढ़ाने के के लिए यूजर से चार्ज कर रही है

जिओ मार्ट क्या है जिओ मार्ट से सामान कैसे मंगायें ?

Zoom App क्या है ?

जिओ मीट में आप 1 to 1 मीटिंग से लेकर 100 यूजर के साथ मीटिंग कर सकते है जिओ मीट में आपको सिक्यूरिटी के लिए End to end encryption (E2E) दिया जाता है जिससे यहाँ पर आपको प्राइवेसी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है JioMeet में भी आपको HD Video calling की सुबिधा दी जाती है

Jio Meet के Features

1) इसकी मदद से आप 1 to 1 मीटिंग कर सकते है या आप चाहे तो 100 यूजर से एक साथ मीटिंग कर सकते है

2 ) जिओ मीट में आप अनलिमिटेड HD Video और ऑडियो मीटिंग कर सकते है

3 ) यहाँ पर मीटिंग टाइम पर कोई लिमिट नहीं लगाई गई है आप बिना रुके 24 घंटे तक मीटिंग कर सकते है

4 ) सिक्यूरिटी के लिए हर मीटिंग पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है इसके साथ ही कम्पनी कहा कहना कि हर मीटिंग Encrypted होती है

5 ) जिओ मीट में आपको Multi-device का सपोर्ट भी दिया जाता है जिसकी मदद से आप 5 डिवाइसेस तक से लॉग इन कर सकते है

6 ) अन्य Video Conferencing Application की तरह इसमें भी आप टेक्स्ट , फाइल और इमेज एक दुसरे के साथ शेयर कर सकते है

7 ) जिओ मीट में आपको Driving Mode का भी आप्शन दिया जाता है जिससे ड्राइविंग करते समय आपको कॉल नहीं आयेगी जिससे ड्राइविंग करते समय आप डिस्टर्ब भी नहीं होंगे

Jio Meet की टक्कर किन से है?

जिओ मीट के आने के बाद पहले से मौजूद विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्लीकेशन को कड़ी चुनौती मिलने वाली है क्यंकि रिलायंस जिओ ने सभी के लिए इसे एकदम फ्री रखा है जो लोगो के लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है और इसी को देखते हुए Google Play Store पर 10 लाख से ज्यदा इंस्टालेशन हो चुके है

Indus Os क्या है ?

Jio Meet App के प्रतिद्वंधि

Zoom App
Google Meet
Microsoft Teams

JioMeet App किन प्लेटफार्म और डिवाइस को सपोर्ट करता है?

देखा जाये तो JioMeet App  जितने भी पोपुलर प्लेटफार्म है उन सभी को सपोर्ट करता है रिलायंस जिओ की स्ट्रेटेजी हमेशा यही रही है कि मार्केट में उसकी पहूच ज्यदा से ज्यदा हो जिससे उसको यूजर मिल सके और इसीलिए जिओ मीट सभी पोपुलर प्लेटफार्म और डिवाइस को सपोर्ट करता है जिओ मीट मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए उपलब्ध है

Devices जिन्हें Jio Meet सपोर्ट करता है

आप इसे Android Device में इनस्टॉल कर सकते है जिसके लिए आपके पास Android Version 5.0 या इससे ऊपर होना चाहिए

IOS device में भी इनस्टॉल किया जा सकता है

अगर आपके पास Windows machine है या आप Mac Os यूज़ करे रहे है ऐसे में भी आप इसको अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर पायंगे

Jio Meet App को डाउनलोड कैसे करे?

जिओ मीट क्या है अब हमे क्लियर हो गया है तो अब बात करते है कि इसे डाउनलोड कैसे करना है इसके लिए आप Jiomeetpro.jio.com से डाउनलोड कर सकते है

इसके साथ ही आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है जिसे लिए कोई पैसा आपको Pay करने की जरूरत नहीं है

Android App को डाउनलोड करने के लिए Click Here

IOS App को डाउनलोड करने के लिए Click Here

अब हमने इसे डाउनलोड तो कर लिया है अब इसके सेटअप से जुड़ी बातें भी कर लेते है

Tik Tok vs Mitron App क्या है 

जिओ मीट कैसे इस्तेमाल करे ?

जिओ मीट को यूज़ करना बहुत ही सरल है अगर अपने कभी ज़ूम अप्प को यूज़ किया है तो ये आपको एकदम उसी के जैसा लगेगा

जिओ मीट पर अकाउंट बनाने के लिए आपको इसकी Official Website पर जाना होगा या आप अपने मोबाइल डिवाइस और कंप्यूटर में Installed Jio Meet App को Open करे

1 ) Open जिओ मीट एप या विजिट करे jiomeetpro.jio.com

2 ) जिसके बाद आपको Sign up जाये

3 ) यहाँ पर आप सिंपल अपने मोबाइल नंबर से या कम्पनी की Domain से डालकर Continue पर क्लिक करना है

4 ) यदि आप फ़ोन नंबर से Sign up कर रहे है तो अपना First Name, Last Name डालने के बाद अपना फ़ोन नंबर या ईमेल एड्रेस डाले और Sign Up पर क्लिक करे

5 ) जिसके बाद आपके नंबर पर भेजा गया 6 Digit का OTP आपको वेरीफाई करना है

इसके बाद आपका Jio Meet Account बन जायेगा और आप विडियो या ऑडियो मीटिंग कर पायंगे

इस पोस्ट से क्या सीखा

मैं आशा करता हूँ कि मेरी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Jio Meet Kya Hai इसके बारे में जानकरी हो गई होगी और आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी गई जानकारी भी पसंद आई होगी इसमें हमने Jio Meet App से जुड़ी हर छोटी से बड़ी जानकारी आपके साथ शेयर करने की कोशिश की है

जिससे आप इसको कैसे डाउनलोड करना है और कैसे जिओ मीत अकाउंट बनाना है अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे दुसरो के साथ शेयर भी कर सकते है और हमे कमेंट करके भी बता सकते है



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Jio Meet Kya Hai? जिओ मीट पर अकाउंट कैसे बनाये Easy Guide

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×