Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ब्लॉग क्या है? ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

आज हम Blog के बारे में बात करेंगे और जानेगे कि Blog kya hai,ब्लॉग्गिंग क्यों और कैसे की जाती है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में उठाने वाले सभी सवालो के जवाब आपको मिल जायंगे

लेकिन इससे पहले ब्लॉग से जुड़े कुछ फैक्ट को जान लेते है

साल 2020 की बात करे तो इन्टरनेट पर 60 करोड़ से भी ज्यदा ब्लॉग बनाये जा चुके है जिनमे से सबसे ज्यदा Tumblr पर होस्टेड है जिनकी संख्या लगभग 49 करोड़ के आसपास है उसके बाद दुसरे नंबर पर वर्डप्रेस है

हर रोज लगभग 20 लाख पोस्ट पब्लिश किये जाते है इन्टरनेट पर मौजूद 77% लोग Blogs को पढ़ते है तो आप समझ सकते है कि इस फील्ड में कितना पोटेंशियल है और लोग क्यों ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाना चाहते है इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि Blog Kya Hai और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग क्या है ? (Blog Kya Hai)

ब्लॉग जिसे आप Weblog कह सकते है एक वेबसाइट होती है जिसे ऑनलाइन डायरी की तरह उपयोग किया है इस पर राइटर अपने विचार, अनुभाग टेक्स्ट , फोटो , गिफ और विडियो के माध्यम से लोगो के साथ साझा करते है

ब्लॉग को एक या एक से ज्यदा लोगो द्वारा मैनेज किया जाता है ब्लॉग में जो कंटेंट होता है उसे ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है और ब्लॉग में एक से ज्यदा ब्लॉग पोस्ट हो सकते है

ब्लॉग में कंटेंट Reverse Chronological आर्डर में होता है जिसमे आपको लेटेस्ट कंटेंट सबसे पहले दिखाई देता है ब्लॉग एक या एक से ज्यदा विषयों पर हो सकता है

वर्डप्रेस क्या है ?

वर्डप्रेस में फ़ेविकॉन कैसे लगाये ?

ब्लॉग्गिंग क्या है (Blogging kya hai)

ब्लॉग्गिंग एक प्रोफेशन है जिसमे एक ब्लॉगर अपने या दुसरे के ब्लॉग को मैनेज करता है जैसे- अपने ब्लॉग को सेटअप कारन उसपर रोज या समय समय पर पोस्ट पब्लिश करना, उसको अपडेटेड रखना , विजिटर द्वारा किये गए कमेंट का जवाब देना मतलब ब्लॉग के रख रखाब का काम आकेले या टीम के तौर पर कर रहे तो आप ब्लॉग्गिंग कर रहे है

उद्धरण के लिए-

Askinhindi को हमारे द्वारा मैनेज किया जाता है जिसका सीधा सा मतलब है कि हम ब्लॉग्गिंग कर रहे है

ब्लॉगर कौन होते है

आपने ऊपर ब्लॉग्गिंग के बारे में पढ़ा ही है तो जो लोग ब्लॉग्गिंग करते है ब्लॉग सेटअप या उसको अपडेट रखने का काम कर रहे और इस फील्ड में है उन्हें हम ब्लॉगर ब्लॉगर कहते है

ब्लॉगर कितने प्रकार के होते है

ब्लॉग को चलाने वाले को ब्लॉगर कहते है और ब्लॉगर को हम 4 केटेगरी में बांटते है

फुल टाइम ब्लॉगर

फुल टाइम ब्लॉगर उन्हें कहते है जो ब्लॉग्गिंग से ही पैसा कमाते है इस पर अपना पूरा समय देते है जैसे एक जॉब करने वाला अपनी जॉब को समय देता है ऐसे लोगो के पास एक से ज्यदा ब्लॉग होते है जो अलग अलग केटेगरी में काम करके पैसे कमाते है

पार्ट टाइम ब्लॉगर

वो लोग जिनके पास कुछ खाली समय है जैसे नौकरी करने वाले , स्टूडेंट , हाउस वाइफ जो अपने खाली समय में कुछ कमाना चाहते है वो अपना पूरा समय न देकर रोज के कुछ घन्टे या वीकली ब्लॉग पर काम करके पैसे कमाना चाहते है उन्हें पार्ट टाइम ब्लॉगर कहते है

प्रोफेशनल ब्लॉगर

इन लोगो को इस फील्ड की अच्छी जानकारी होती है और ये लोग अपने ब्लॉग से लेकर किसी फर्म के लिए काम करते है उनके प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते है या उनके ब्लॉग को अच्छी रैंक प्राप्त करने में भी मदद करते है ब्लॉग्गिंग ही इनका प्रोफेशन है

शौकिया ब्लॉगर

ऐसे लोग ब्लॉग पर अपने बारे में या अपनी हॉबी से जुड़ी जानकारी शेयर करते है इनका मकसद दुसरे लोगो से जुड़ना होता है ये काम लोग शौक के तौर पर करते है

क्या आप जानते है कि Vlog क्या है क्यंकि ब्लॉग के साथ साथ आपको ये भी कई जगह सुनने या देखने को मिल जाता है

Blog vs vlog क्या है

ब्लॉग रिटेन कंटेंट पर आधारित होता है लेकिन Vlog एक विडियो ब्लॉग होता है जिसमे जानकारी का माध्यम विडियो होते है इसको व्लोग इसलिए कहा जाता है

क्यूंकि इसमें ब्लॉग की तरह ही कंटेंट को रेगुलरली पोस्ट करना होता है जैसे हम ब्लॉग में करते है बस अंतर होता है कि इसमें जानकारी विडियो के माध्यम से दी जाती है

जैसे- You tube

ब्लॉग कितने प्रकार के होते है (Types of Blog)

ब्लॉग को कई केटेगरी में बाँटा जा सकता है हमने यहाँ पर आपको कंटेंट और उनके काम के आधार पर ब्लॉग डिवाइड किये है

Personal Blog

पर्सनल ब्लॉग एक दम डायरी होती है जहाँ राइटर अपने विचार , अनुभब दुसरो के साथ शेयर करते है पर्सनल ब्लॉग में कोई नियम फॉलो नहीं किये जाते है

राइटर जो चाहे वो लिख सकता है किसी भी टॉपिक के बारे में जिसमे राइटर को रूचि हो या वो अपने विजिटर के साथ शेयर करना चाहे

Professional Blog

इस तरह की ब्लॉग्गिंग का मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना होता है इसके लिए ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकरी देते है उसका रिव्यु करते है और उसको प्रोमोट करके या प्रोडक्ट की सेल करा के कुछ कमीशन कम्पनी की तरफ से प्राप्त करते है

इसके अलवा आप अपने ब्लॉग को Google Adsense या किसी अन्य Ad Network से Monatize करके भी पैसे कमा सकते है

गूगल एडसेंस अप्रूवल कैसे ले 

Niche Blog

इस केटेगरी में किसी एक टॉपिक के ऊपर ब्लॉग आधारित होता है और ब्लॉग पर उसी विषये के बारे में लिखा जाता है जैसे- टेक्नोलॉजी , हेल्थ , ट्रेवल

इसमें इनकम का मुख्य सोर्स Ad Network या प्रोडक्ट ,सर्विस सेल होते है

Micro Niche Blog

Nice ब्लॉग्गिंग की तरह ही इसमें भी एक टॉपिक पर ही लिखा जाता है लेकिन इसमें ये एक सर्विस या टॉपिक को सेलेक्ट करके उसके बारे में लिखा जाता है मतलब एक बड़ी केटेगरी में से किसी Sub Topic पर फोकस करना

जैसे- हेल्थ एक बड़ी केटेगरी है अब अगर आप उसमे से सिर्फ एक टॉपिक जैसे– बजन कैसे बढ़ाये के ऊपर ही लिखे तो इसे हम माइक्रो ब्लॉग्गिंग कहते है

Event Blog

इसमें ब्लॉग किसी इवेंट के ऊपर आधारित होता है और यहाँ पर ट्रैफिक बहुत सारा होता है जैसे- न्यू इयर विशिंग , होली विशेस , किसी फेस्टिवल से रिलेटेड ब्लॉग , वर्ड कप पर आधारित , कोरोना वायरस जैसे टॉपिक जो कुछ समय के लिए होते है या साल में रिपीट हो

ब्लॉग्गिंग के फायदे क्या है ? (Benefits of Blogging)

ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही बड़ी फील्ड है जिसके अपने बहुत सारे फायदे है और जो भी ब्लॉग्गिंग करते है उनका अलग अलग Interest होता है लेकिन मैं आपको कुछ के बारे में बताने वाला हूँ

  • यहाँ पर आपको कब काम करना कब नहीं ये आप Decide करते है आप खुद बॉस है आपको कोई आर्डर नही देगा
  • ब्लॉग्गिंग से आप Full time Earning कर सकते है और आपको कहीं जॉब करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी
  • आपको 9 से 5 वाली जॉब नहीं करनी पड़ेगी और जब चाहे जहाँ चाहे आप जा सकते है कोई रोक टोक नहीं है
  • इस फील्ड से जुड़े लोगो से मिलने का मौका मिलता है और आप यहाँ हर रोज कुछ न कुछ नया सीखते है
  • आप अपने बिज़नस के लिए कस्टमर बना सकते है जिससे आपका बिज़नस बढ़ेगा और आपकी इनकम भी
  • लोगो तक आपकी पहुच बनती है जिससे आपकी एक अलग पहचान बनती है आपके देश में ही नहीं वाहर के लोग भी जानते है

ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे ?

ब्लॉग क्या है ये तो आपको पता लग ही गया है और ऐसा नहीं है कि ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको कोडिंग आनी चाहिए आज ब्लॉग बनाने में 10 Minutes का समय लगता है लेकिन उसे चलाने के लिए आपको समय और धैर्य की जरूरत होती है अगर आप अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास दो रास्ते है आप चाहे तो फ्री में ब्लॉग बना के अपनी ब्लॉग्गिंग जर्नी शुरू कर सकते है या थोड़ा इन्वेस्ट करके एक प्रोफेशनल ब्लॉग भी अपने लिए बना सकते है

यदि आप वर्डप्रेस पर शुरू करना चाहते है तो आपको दो चीजें जरूरत पड़ती है

  1. डोमेन
  2. होस्टिंग

अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते तो इस पोस्ट को पढ़े मैंने यहाँ पर स्टेप के माध्यम से बताया है

फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये ?

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ?

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिनका इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर करके हम अच्छे पैसे कमा सकते है और लोग कमा भी रहे है लेकिन ब्लॉग की जान होता है ट्रैफिक अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक है तो आप 100% अपने ब्लॉग से Earn कर पायंगे

तो ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आप निम्न चीजें कर सकते है

1 ) गूगल एडसेंस के माध्यम से ADs को अपने ब्लॉग पर लगा कर जहाँ जब भी कोई यूजर उनके उपर क्लिक करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे और जितना ज्यदा ट्रैफिक होगा उतनी ही आपकी एअर्निंग भी होगी

2 ) आप अपने ब्लॉग पर एफिलिएट लिंक (Affiliate Link) लगा सकते है और जब भी कोई विजिटर उस लिंक से कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है तो आपकी Earning होगी

3 ) आपका बिज़नस है तो ब्लॉग की मदद से अपने ग्राहक बनाये जा सकते है जहाँ से आपके प्रोडक्ट बिकेंगे और आपका बिज़नस बढ़ेगा

4 ) अपने ब्लॉग पर आप Paid Promotion भी कर सकते है जिसमे आपको किसी सर्विस या प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है जिसके लिए उस कम्पनी या सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से आपको पैसे मिलेंगे

5 ) ब्लॉग के जरिये आप eBooks भी सेल करके अच्छा पैसा बना सकते है

कुछ जरुरी बातें-

# ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले अपने टॉपिक को अच्छे से समझ ले और जिसमे आपको नॉलेज हो उस टॉपिक पर ही ब्लॉग बनाये जिससे आप काफी लम्बे समय तक ब्लॉग्गिंग कर पायंगे

# ब्लॉग शुरू करने के बाद रोज या हफ्ते में कम से कम 2 से 3 पोस्ट जरुर करे जिससे गूगल में आपकी Visibility बढ़ सके और ब्लॉग पर रेगुलारिटी बनाये रखे

# पोस्ट उन्ही टॉपिक पर लिखे जो आपके ब्लॉग से रिलेटेड हो ऐसा बिलकुल भी न करे की जो मन में आया उसके ऊपर पोस्ट लिख दी आपको अपने ब्लॉग को एक अथॉरिटी ब्लॉग बनाना है

# कभी भी अपने ब्लॉग पर किसी दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग की पोस्ट कॉपी पेस्ट (Copy paste) न करे अगर आप ऐसा करते है तो गूगल की तरफ से पनालिटी लग सकती है और आप कभी रैंक नहीं कर पायंगे

# हमेशा SEO Friendly Post ( SEO फ्रेंडली पोस्ट कैसे लिखे ) ही अपने ब्लॉग पर लिखे जिसका आपको On page और Off page seo करे जिससे गूगल में आपकी पोस्ट रैंक होने लगेंगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आयेगा

अन्तिम शब्द

इस पोस्ट को पढने के बाद आपको क्लियर हो गया होगा कि ब्लॉग क्या है (Blog Kya Hai) ब्लॉग्गिंग कैसे करनी चाहिए और आपको इसमें क्या क्या ध्यान देना चाहिए इस सब के बारे में  इस पोस्ट से पता चल गया होगा अगर अभी भी अपने मन में कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते है



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

ब्लॉग क्या है? ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×