Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Sim Card Kya Hai? सिम से जुड़ी कुछ जरुरी बातें

हेल्लो दोस्तों आज मैं आपको Sim Card के बारे में बताने वाला हूँ हम सभी लोग फ़ोन में इसका यूज़ करते है लेकिन शायद ही आपको पता हो कि Sim card Kya Hai और कितने प्रकार के होते है

इसके साथ ही मैं आपको सिम कार्ड से जुड़ी कुछ ऐसी बातें भी बताऊंगा जिनके बारे में शायद ही आपको आज से पहले पता होगा तो चलिए शुरू करते है कि Sim Kya Hai , Types of sim cards

Sim Kya Hai? (what is sim card in Hindi)

Sim card एक छोटा सा कार्ड होता है जिसमे एक चिप लगी होती है सिम कार्ड को काम करने के लिए एक मोबाइल डिवाइस की जरूरत पड़ती है बिना सिम कार्ड के आप नेटवर्क से नहीं जुड़ सकते है सिम कार्ड की चिप में यूजर डाटा , फ़ोन नंबर , लोकेशन और कुछ मेसेज स्टोर होते है जिनका यूज़ उपभोक्ता द्वारा किया जा सकता है

सिम कार्ड को सबसे पहले साल 1991 में डेवेलोप किया गया था तब से लेकर आज तक इसकी साइज़ में तो बहुत बदलाब आये है लेकिन इसकी फंक्शनलिटी में कोई भी बदलाब नहीं आया है

Li-Fi क्या है और WiFi से कैसे बहतर है 

सिम कार्ड टेक्नोलॉजी (Sim Technology)

सिम कार्ड टेक्नोलॉजी की बात करे तो ये 2 तरह की होती है

  1. GSM
  2. CDMA

GSM

इसका पूरा नाम Global System For Mobile Communication होता है मोबाइल नेटवर्क के लिए सबसे ज्यदा इसी का यूज़ किया जाता है इसको आप साधारण भाषा में ऐसे समझ सकते है जैसे कोई भी जो GSM Sim का इस्तेमाल करता है वो अपने सिम कार्ड को एक फ़ोन से निकाल के दुसरे फ़ोन में यूज़ कर सकता है और उसका डाटा और कांटेक्ट उसको Accessible बने रहेंगे

जैसे- हमारे वोडाफ़ोन , एयरटेल , जिओ

CDMA

इस टेक्नोलॉजी का पूरा नाम Code Division multiple Access है इसकी मदद से फ़ोन बिना सिम कार्ड के चल सकता है इसमें फ़ोन एक इलेक्ट्रॉनिक सीरियल नंबर (ESN) का इस्तेमाल करता है और अगर किसी फ़ोन में ESN का यूज़ किया गया है तो बिना परमिशन के एक सर्विस से दूसरी नहीं चुन सकता है

जैसे- कुछ साल पहले रिलायंस , वर्जिन मोबाइल के फ़ोन आया करते थे

Vooc चार्जिंग क्या है 

Types of sim cards

सिम प्लास्टिक में लगी एक चिप होती है जिनकी साइज़ समय के साथ कम होती आयी है और आज सबसे ज्यदा इस्तेमाल में माइक्रो और नैनो सिम कार्ड है अब तो सिम में एक कट भी दिया जाता है जिससे सिम गलत तरीके से डिवाइस में न लग जाये

सिम के प्रकार और उनके साइज़

Full Sim

सबसे पहले सिम साल 1991 में बनाया गया था जिसकी साइज़ एक क्रेडिट कार्ड के जितनी थी

Mini Sim

समय के साथ टेक्नोलॉजी में कुछ सुधार हुआ और इसकी साइज़ भी कम हुई मिनी सिम कार्ड का इस्तेमाल कीपैड वाले फोंस में होता था

Micro Sim

मिनी सिम को चारो तरफ से थोडा ट्रिम करके उसकी साइज़ को छोटा किया गया इनका यूज़ कुछ शुरुआती स्मार्ट फ़ोन में किया जाता था और आज भी इनका इस्तेमाल किया जाता है

Nano Sim

जो सिम कार्ड हम अपने स्मार्ट फ़ोन में इस्तेमाल करते है जो एकदम चिप की साइज़ भर है उन्हें नैनो सिम कहा जाता है

ये तो फिजिकल सिम की बात हुई जिन्हें हम देख और छू सकते है लेकिन अब e-sim भी आने लगे है

eSim card

ई-सिम या एम्बेडेड सिम कार्ड, इनकी साइज़ बहुत ही कम होती है लगभग 6x5mm ये सिम कार्ड मोबाइल फ़ोन में पहले से ही इन्सटाल्ड होते है जिन्हें रिमोटली एक्टिव किया जा सकता है

सर्विस के आधार पर सिम कार्ड

टेलिकॉम कम्पनिया हमे सर्विस के आधार पर दो तरह के सिम कार्ड देती है इन दोनों टाइप के सिम कार्ड में हमे सभी मूल भूत सर्विस दी जाती है लेकिन कुछ सर्विस हर सिम की अलग होती है और भुगतान दोनों में अलग होता है

प्रीपेड सिम कार्ड क्या है (Prepaid sim card)

इसके नाम से ही पता चलता है कि किसी भी सर्विस का मज़ा लेने से पहले आपको भुगतान करना पड़ेगा इस तरह के सिम सबसे ज्यदा इस्तेमाल किये जाते है जहाँ हम सिम में पहले रिचार्ज करते है जिसके बाद ही इन्टरनेट , कॉल , मेसेज को भेज सकते है

पोस्ट पेड सिम कार्ड क्या है (Post paid sim card)

यहाँ पर आपको सबसे पहले एक प्लान लेना होता है उसके बाद आप अपने प्लान के हिसाब से सर्विसेज को यूज़ कर सकते हो और इसके लिए महीने के अंत कंपनी आपको बिल भेजती है और आपको Pay करना होता है

इस प्रकार के सिम कार्ड ज्यदातर जो शॉप या कोई बिज़नस करते है वो इसका ज्यदा यूज़ करते है

पुराने फ़ोन को बेचने से पहले क्या करे ?

Sim card parts and functions

हम सब ने सिम कार्ड देखा है और उसकी चिप में लाइन्स भी देखी है क्या आप जानते है कि हर पॉइंट का अपना एक काम है जिसकी हेल्प से ही आप नेटवर्क से जुड़ पाते है

अन्तिम शब्द

आज मैंने इस पोस्ट की मदद से आपके साथ Sim Kya Hai  की जानकारी शेयर की है और उसके पार्ट्स और फंक्शन के बारे में भी आपको बताया है मैं आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट की जानकारी उपयोगी लगी होगी भले ही हम बहुत सालो से Sim card  को यूज़ करते आ रहे है लेकिन आज आपको इसके बारे में कुछ नया सीखा और जाना होगा



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Sim Card Kya Hai? सिम से जुड़ी कुछ जरुरी बातें

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×