Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

LiFi Technology Kya Hai? WiFi से किस प्रकार बहेतर है

दोस्तों आपने WiFi के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप LiFi technology को जानते है अगर अभी तक आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि आने वाले कुछ सालों में हम LiFi का इस्तेमाल कर पायंगे जो कई तरह से Wifi technology से अच्छी है

आज हमारे पास जो डाटा है उसकी साइज़ पहले से कहीं ज्यदा है और ये हर साल तेजी से बढ़ रही है अगर हम You tube की ही बात करे तो आज आप Full HD से भी आगे 4K विडियो का मज़ा ले सकते है

लेकिन इसके लिए आपके पास अच्छी इन्टरनेट स्पीड होनी चाहिए जिसके लिए हम ज्यदातर WiFi या अपने मोबाइल इन्टरनेट का यूज़ करते है लेकिन आने वाले कुछ सालों में LiFi technology आ जाएगी जिसमे हमे WiFi के मुकाबले कई गुना स्पीड मिलेगी तो जान लेते है कि LiFi kya hai और कैसे काम करती है

LiFi Kya Hai (What is LiFi in Hindi)

LiFi एक वायरलेस कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी है जिसका अविष्कार प्रोफेसर हराल्ड हास ने साल 2011 में किया था यह Visible light communication (VLC) के कांसेप्ट पर काम करता है जिसमे डाटा ट्रान्सफर करने के लिए LED लाइट का इस्तेमाल किया जाता है

WiFi और LiFi दोनों ही वायरलेस टेक्नोलॉजी है लेकिन जहाँ WiFi के केस में डाटा ट्रांसमिशन के लिए रेडियो वेव का इस्तेमाल होता है और LiFi में कम्युनिकेशन के लिए Visible light का इस्तेमाल होता है

लैब टेस्ट के दौरान इस टेक्नोलॉजी में डाटा ट्रान्सफर रेट 224 Gbps तक पाया गया है जो WiFi से लगभग 100 गुना ज्यदा है और 5G टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट में आने वाली चुनोतियो को LiFi की हेल्प से Solve भी किया जा सकता है अभी इस टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है और आने वाले समय में आप इसका इस्तेमाल कर पायंगे

Vooc charging क्या है 

Cloud computing क्या है 

LiFi Full Form

लाई फाई का पूरा नाम Light Fidelity होता है जिसे हम शोर्ट में LiFi कहते है ये एक डाटा वायरलेस डाटा ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी है जो VLC पर आधारित है

LiFi kya hai ये तो क्लियर हो गया अब बात करते है ये काम कैसे करती है

लाई फाई काम कैसे करती है

डाटा ट्रांसमिशन के लिए LiFi Technology में विज़िबल लाइट को एक माध्यम के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है ये एक VLC System है जिसको काम करने के लिए तीन कॉम्पोनेन्ट की जरूरत होती है

  • LED
  • Lamp Driver
  • Photo Detector

जैसे हमारा टीवी रिमोट काम करता है ये लगभग उसी तरह से काम करता है

इसमें इन्टरनेट सोर्स लैंप ड्राईवर से कनेक्ट होता है लैंप ड्राईवर इनेर्नेट सोर्स से आने वाली इनफार्मेशन को LED Bulb में ट्रांसमिट कर देता है बल्ब इनफार्मेशन भेजने के लिए On और OFF होता है

जिसके माध्यम से डाटा बाइनरी फॉर्म बनती है ये लाइट फोटो डिटेक्टर से टकराती है जो लाइट में होने वाले बदलाब को डिटेक्ट करके उसे बाइनरी फॉर्म (1 और 0 की फॉर्म ) में कन्वर्ट कर देता है

जिसको बाद में कनेक्टेड देवीचे जैसे स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर के द्वारा प्रोसेस किया जाता है और बापस उस डिवाइस से डाटा होता हुआ इन्टरनेट सोर्स तक पहुच जाता है और आपकी कनेक्टिविटी बनी रहती है

LiFi vs WiFi कौन बहतर है?

लाई फाई और वाई फाई में बहुत सारे अंतर है जिनमे से कुछ के बारे में हमने आपको बताने का प्रयास किया है

S.No LiFi WiFi
Speed लाई फाई में इन्टरनेट स्पीड 10 Gbit/sec से लेकर 224 Gbit/sec तक हो सकती है जो वाई फाई से बहुत है आगे है वाई फाई में इन्टरनेट स्पीड लगभग 11 से 300 Mbit/sec तक मिलती है जो काफी तेज़ है लेकिन LiFi से इसका कोई मुकाबला नहीं है
Medium इसमें ट्रांसमिशन के लिए लाइट का यूज़ किया जाता है वाई फाई में रेडियो वेव को ट्रांसमिशन माध्यम के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है
Accessibility किसी भी लाइट सोर्स को एक इन्टरनेट कनेक्शन सोर्स में बदला जा सकता है यहाँ पर ऐसा सम्भव नहीं है
Security LiFi में लाइट को सोर्स के रूप में इस्तेमाल किया जाता है जो किसी दीवार को पार नही कर सकती है जिससे कोई तीसर आपके कनेक्शन को इंटरप्ट नहीं कर सकता है रेडियो वेव जो दीवार या किसी ठोस चीज़ को पार कर सकती है यहाँ पर सिग्नल हैक होने के चांस रहते है
Coast इसके सेटअप के लिए बहुत कम कॉम्पोनेन्ट की जरूरत पड़ती है और पॉवर भी कम खपत होती है जिसकी वजह से ये वाई फाई से लगभग 10 गुना सस्ता है वाई फाई में ज्यदा एनर्जी और मेंटेनेंस कोस्ट है जो लाई फाई से थोड़ी अधिक है
Bandwidth इसकी बैंडविड्थ रेडियो वेव से 10000 गुना ज्यदा है जिसकी वजह से लार्ज डाटा को कैर्री कर सकती है वाई फाई रेडियो वेव का इस्तेमाल करती है जिसकी बैंडविड्थ को एक लिमिट तक बढाया जा सकता है
Interference लाइट रेडियो कम्युनिकेशन के साथ इन्तेर्फेर नहीं करती है जिससे आपको अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी यहाँ पर कभी कभी इशू हमे देखने को मिल जाते है

LiFi technology के Applications

लाई फाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कई फील्ड में किया जा सकता है जिसमे से कुछ के बारे में हमने आपको नीचे बताया है

* मेडिकल फील्ड में
*ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट
*पानी के अन्दर कम्यूनिकेट करने में
*विमानन विभाग में (Aviation)
*ट्रैफिक मैनेजमेंट और रोड सेफ्टी के लिए

निष्कर्ष

अभी Li Fi Technology अपने डेवलपमेंट और टेस्टिंग फेज में है लेकिन आने वाले कुछ सालो में हम इसका यूज़ कर पायंगे जो हमारे इन्टरनेट एक्सपीरियंस को एकदम बदल के रख देगा हमारी इन्टरनेट कनेक्टिविटी आज के मुकाबले और भी अच्छी हो जाएगी और WiFi से कहीं ज्यदा सिक्योर भी होगा तो आप समझ गए होंगे कि LiFi Technology Kya Hai और ये कैसे काम करती है



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

LiFi Technology Kya Hai? WiFi से किस प्रकार बहेतर है

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×