Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Computer Me Password Kaise Lagaye ? 3 Easy Steps

Computer Me Password Kaise Lagaye

कंप्यूटर ने हमारी ज़िन्दगी को बहुत आसान बनाया है आज हर काम घर बेठे इसकी मदद से किया जा सकता है लेकिन इसके इस्तेमाल को लेकर हमे कुछ सब्धानिया बरतनी चाहिए जैसे अगर आपके कंप्यूटर में पासवर्ड नहीं लगा है तो कोई भी उसे इस्तेमाल कर सकता है और इसके बारे में आपको पता भी नहीं चलेगा इसके साथ ही आपका डाटा भी गलत हाथो में पड़ सकता है

जिससे आपको काफी समस्या हो सकती है इससे सबसे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड लगा के रखे जिससे बिना हमारी मर्जी के कोई भी कंप्यूटर को ओपन ही न कर पाए

कंप्यूटर क्या है 

इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि computer me password kaise lagaye, how to set password in computer यहाँ मैं विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कंप्यूटर की बात कर रहा हूँ

नोट- ध्यान रहे कंप्यूटर में पासवर्ड डालने से पहले उसे याद कर ले या कहीं लिख ले क्यूंकि अगर आप पासवर्ड भूल गए तो फिर आप कंप्यूटर ओपन नहीं कर पायंगे

Computer me password kaise lagaye

कंप्यूटर में पासवर्ड लगाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर के Control Panel में जाना है कण्ट्रोल पैनल को ओपन करने के लिए आप सर्च बार में control Panel में लिखकर इंटर करे या उसके ऊपर क्लिक करे

Step 1 ) अगर आपका सिस्टम Windows 10 है तो आपको यहाँ पर User Accounts की एक केटेगरी मिलती है जिसमे आपको Change account type के ऊपर Click करना है

Step 2 ) इसके बाद आपका अकाउंट आपको दिखाई देगा अगर आपके एक से ज्यदा अकाउंट है तो आपको उनमे से जिसपर भी लॉक लगाना है उसके ऊपर आपको Click कर देना है

Step 3 ) अब आपको Create a password के आप्शन पर Click करना है अब आपको यहाँ अपना पासवर्ड डालना है जिसके लिए आपको तीन आप्शन मिलते है

कंप्यूटर फोल्डर को लॉक कैसे करे 

* New password- यहाँ अपना पासवर्ड डाले जो भी आपको सेट करना है

* Confirm new password- अब पासवर्ड कन्फर्म करने के लिए एक बार और पासवर्ड डाले

* Type a password hint- पासवर्ड आपको याद रहे उसके लिए उससे जुड़ी कोई बात या उसके कुछ लैटर इसमें लिख सकते है

जिसके बाद आपको Create password के आप्शन पर Click करना है और आपका पासवर्ड सेट हो जायेगा

अब जब भी आप अपना सिस्टम दुबारा ओपन करेंगे तो आपको इस पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा तब ही आप सिस्टम में लॉग इन कर पाएंगे

तो आज अपने सिखा कि कितने आसान स्टेप्स में आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड डाल सकते है और अपने लैपटॉप को सुरक्षित कर सकते है जिससे बिना आपकी इजाजत कोई भी इसे ओपन नहीं कर पायेगा और आपका जरुरी डाटा गलत हाथो में भी नहीं पड़ेगा हमे अपने हर डिवाइस में सिक्यूरिटी के लिए पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगा के रखना ही चाहिए क्यंकि कई बार इसे नज़रंदाज़ करना महँगा पड़ सकता है



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Computer Me Password Kaise Lagaye ? 3 Easy Steps

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×