Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Web Browser Cache Clear Kaise Kare?

हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है कि आप कैसे अपने Web Browser Cache clear कर सकते है जिसमे हम बात करने वाले है Clear cache chrome, Firefox, Internet explorer जैसे ब्राउज़र की जो सबसे ज्यदा इस्तेमाल किये जाते है

हम जब भी किसी वेबसाइट को पहली बार विजिट करते है तो हमारा ब्राउज़र उस साईट की कुछ इनफार्मेशन को अपनी कैश के तौर पर आपके कंप्यूटर हार्ड ड्राइव में स्टोर कर लेता है जिनमे शामिल होती है उस वेबसाइट की Static Assets जो चेंज नहीं होते है

जैसे

Logo, Pictures , HTML और JavaScript वाले कोड जिससे जब भी आप उस वेबसाइट को दुबारा विजिट करे तो आपका ब्राउज़र साईट को फिर से लोड न करके उसकी कैश कॉपी को लोड करता है इससे आपकी ब्राउज़िंग स्पीड बढ़ जाती है

लेकिन कुछ कैश आपके सिस्टम से थोड़े समय बाद Remove हो जाती है और कुछ तो एक साल तक स्टोर रहे सकते है लेकिन जिसके कुछ फायदे होते है उसके कुछ नुकसान भी इसिलए हमे कभी कभी इन स्टोर्ड फाइल्स को क्लियर कर लेना चाहिए

Cache Memory Kya Hoti Hai

Browser cache clear क्यों करनी चाहिए

आपको अपने ब्राउज़र की कैश को Daily clear नहीं करना है इसकी जरूरत नहीं है लेकिन कुछ समय बाद आपको इन्हें अपने ब्राउज़र से क्लियर कर देना चाहिए तो अगर आप Browser cache clear करते है तो आपको कुछ फायदे होते है

जैसे-

1 ) ब्राउज़र कैश हटाने से आपके सिस्टम की स्पीड और परफॉरमेंस में थोड़ा सुधार होता है और आपका यूजर एक्सपीरियंस अच्छा हो जाता है

2 ) Cache clear होने से आपको उस वेबसाइट का सबसे newest version देखने को मिलता है क्यंकि ब्राउज़र फुल वेबसाइट को फिर से लोड करता है

3 ) ज्यदा समय तक कैश क्लियर न करने की वजह से आपको ब्राउज़र में Error भी देखने को मिल सकती है जिसमे वेबसाइट फ़ास्ट लोड नहीं हो रही या आपको पेज नहीं मिल रहे तो Cache clear करने से ये सब प्रॉब्लम भी Solve हो जाती है

4 ) कैश क्लियर होने से आपकी प्राइवेसी भी बनी रहती है क्यूंकि कोई भी ये नहीं देख पता की आपने इन्टरनेट पर क्या सर्च किया था

अब आपको एक आईडिया हो गया होगा कि ब्राउज़र कैश क्या है और इन्हें क्लियर करने से क्या फायदे है अब बात करते है आप Browser cache clear कैसे करेंगे

How to clear cache chrome

आपको अपना Chrome Browser ओपन करना है जिसके बाद आपको टॉप राईट में 3 Dot पर क्लिक करना है

इसके बाद आपको More Tools पर क्लिक करना है

अब आपको Clear browsing data पर जाना है

एक न्यू पेज ओपन होगा जहाँ आप चाहे तो टाइम के हिसाब से भी डाटा क्लियर कर सकते है या All time पर ही रहने दे और Clear data पर Press कर दे जिसे बाद आपकी Cache clear हो जायेगी

कंप्यूटर फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगाये 

Clear browser cache Firefox

Firefox को ओपन करे और राईट टॉप पर 3 Dot पर क्लिक करे जहाँ आपको Option के ऊपर जाना है
Privacy & security को Select करे

जिसके बाद पेज को थोड़ा स्क्रॉल करे और Cookies and site data पर जाये जहाँ आपको Clear Data पर Click करना है

अगर आप Cookies और Cache दोनों क्लियर करनी है तो आपको दोनों चेक बॉक्स पर टिक करना है नहीं तो आप बीएस Cached web पर टिक करे

अब आपको Clear के आप्शन पर Click करना है और आपका काम हो गया

Clear browser cache Microsoft edge

Microsoft Edge को ओपन करे और 3 Dot के ऊपर Click करने के बाद Setting के आप्शन पर जाये

Privacy and services के आप्शन पर Click करे जिसके बाद एक पेज ओपन होगा

अब आपको Choose what to clear के आप्शन पर क्लिक करना है

यहाँ पर आप चाहे तो Time Range भी सेलेक्ट कर सकते है इसके बाद आपको और भी आप्शन मिलते है तो अपने अनुसार उन्हें टिक कर ले

अब आपको Clear now पर Click करना है और आपका डाटा क्लियर हो जायेगा

लैपटॉप में जावा डेवलपमेंट किट (JDK) कैसे इंस्टाल करे 

Clear browser cache Internet Explorer

Internet explorer को ओपन करे और राईट टॉप पर Star ( * ) पर Click करे

इसके बाद Safety पर जाये और फिर आपको Delete browsing history पर जाना है

अब आपको यहाँ पर आप्शन मिलते है कि आप किस इनफार्मेशन को रेमोवे करना चाहते है अपने अनुसार सेलेक्ट कर ले

अब आपको Delete के आप्शन पर Click करना है और आपकी फाइल्स डिलीट हो जायेंगी

Note- तो आज हमने सीखा कि आप कैसे अपने वेब ब्राउज़र की कैश को क्लियर कर सकते है यहाँ पर हमने जो ब्राउज़र ज्यदा इस्तेमाल किये उनको ही कंसीडर किया है अब आप ये भी जानते है कि Browser Cache Clear करने से आपको क्या फायदे होंगे और आपका ब्राउज़र कैसे काम करता है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो हमे कमेंट बॉक्स में बताये



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Web Browser Cache Clear Kaise Kare?

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×