Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Laptop Me Java Development Kit (JDK) Kaise Install Kare ?Easy Guide

Hello Dosto ,अगर आप प्रोग्रामिंग करते है या सीखना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख लेनी चाहिए , जिसमे से एक जावा भी है जो लोग इस फील्ड के है वो जानते है Java programming language कितनी जरुरी है लेकिन इसको सीखने के लिए आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में Java development kit का होना बहुत ही ज्यदा जरुरी है इसके बिना आपका काम नहीं होने वाला है

अपने लैपटॉप/डेस्कटॉप में Javaका प्रयोग करने के लिए उसमे Java install होना चाहिए तो इस पोस्ट मे, मै आपको JDK install करने का तरीका बताने वाला हूँ इसके साथ ही मैं आपको ये भी बताऊंगा कि आपको Java path या Java environment variables कैसे सेट कर सकते है क्यूंकि बिना Java Path Set किये आप अपने कंप्यूटर में इसे इस्तेमाल नहीं कर पायंगे

जो तरीका मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ वो जावा के सभी वर्शन के लिए एक ही रहेना वाला है तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है इस पोस्ट में हम Windows कंप्यूटर में इंस्टालेशन की बात करने वाले है

How to install java in windows 10 in hindi

सबसे पहले आपको JDK को download करना होगा इसके लिए आप Google पर जाये और JDK का Version सर्च करे जो भी वर्शन आप इनस्टॉल करना चाहते हो जैसे – java 8 jdk तो Google पर जो पहला Link होगा उस पर आपको जाना है| आप इसको यहाँ download करने के लिए आपका सिस्टम 64 bit का होना चाहिए अगर आपका सिस्टम 64 bit नहीं है तो आपको इसका पुराना version download करना पड़ेगा बांकी सारी Process same रहेगी|

कंप्यूटर क्या है

कंप्यूटर मेमोरी कितने प्रकार की होती है 

अगर आपको ये नहीं पता की आपका सिस्टम कितने bit का है तो आप अपने सिस्टम को नीचे बताये गए तरीके से Check कर सकते है

Control Panel ->System and Security->System

आप चाहे तो इसके लिए This Pc पर Right Click करके Properties में जाये तो आप यहाँ से देख पायंगे

जहाँ पर आपको कुछ ऐसा मिलेगा जैसे नीचे की फोटो में आप check कर सकते है

आप देख सकते की मेरा सिस्टम 64 bit का है ऐसे ही आप भी अपना सिस्टम Check कर सकते है चलिए अब बात करते है कि आपको इंस्टाल कैसे करना है इसके लिए सबसे पहले डाउनलोड कर ले |

How to download java in Hindi

1) पहले तो आपको File Select करनी है zip या Exe इसके बाद आपको उस पर करना है

2) क्लिक करने के बाद आपको लाइसेंस को Accept करना है और आपकी Downloading शुरू हो जाएगी|

Note-आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर भी click करके Downloading Page पर जा सकते है

डायरेक्ट डाउनलोड करे

अब हम बात करते है Java Development Kit के इंस्टालेशन के बारे में जहाँ आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना है

step -1 ) अब आपको आपकी Downloaded फाइल पर जाना है जहाँ कहीं भी अपने उसको अपने Computer में Save कर के रखा है उसपर आपको Double click करना है और एक नया Prompt खुल जायेगा उसपर आपको Yes कर देना है जैसा की आप नीचे दी गई फोटो मे देख सकते है

step-2 ) इस Step में आपको Next पर Click करना है तो एक नई Prompt खुल जाएगी

step-3 ) इस Step मे आपको wait करना है जब तक ये Complete नहीं हो जाती जैसा की आप नीचे दी गई Image में देख सकते है

step-4 ) जब ये पूरा कम्पलीट हो जाये तो आपको बस Close पर click करना है और आपका Java development kit इनस्टॉल हो गया है

Java environment variables windows 10 in Hindi

लेकिन अभी Java आपके सिस्टम मे काम नहीं करेगा इसके लिए आपको Environment variables को set करना पड़ेगा तो आइये बो भी देख लेते है तो आप सबसे पहले नीचे दी गई Steps को follow करेंगे

फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगाये 

Control Panel ->System and Security ->System

यहाँ पर आपको Advanced system settings पर जाना है तो एक नई Pop up window open हो जाएगी जैसा की आप नीचे देख रहे होंगे

यहाँ पर आपको Environment variables पर जाना है और आपको अगला step follow करना है आपको new button पर click करना है और उसको Path नाम देना है अगर आपके सिस्टम में पहले से नहीं है यदि आपके सिस्टम से Path नाम से है तो आपको Edit के ऊपर Click करना है

इसके बाद Java path सेट करने के लिए आपको C Drive में जाना है जहाँ आपको Java के folder में जाके Bin तक का Path copy करना है

इसके लिए आप ये फॉलो कर करे-

अपने सिस्टम की C drive में जाये उसके बाद ->आपको Program files में जाना है इसके बाद -> Java folder में जाये और फिर ->Jdk बाले में ->Bin

ये Path आपको copy कर देना है और इसके बाद OK पर click करना और अब आप Java development kit का इस्तेमाल कर सकते है

आप चाहे तो इसको Check भी कर सकते है इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में windows button पर click करना होगा और आप उसमे Cmd लिखे जिससे की आपका command prompt open होगा और आप यहाँ पर java -version लिखना है और enter पर click करे आपको java लिखा मिल जायेगा

आपको मेरा ये पोस्ट कैसा लगा मुझे comment कर के जरूर बताये आगे ऐसे ही Post देखने के लिए मुझे follow करे या कोई suggestion देना चाहते है तो आप comment कर सकते है यहाँ पर मैंने Java development kit (JDK) को इनस्टॉल करना सिखाया है इसका मतलब ये नहीं है कि आगे आने वाले वर्शन को आप किसी और तरीके से इनस्टॉल करंगे ,उपर बताये गए तरीके को आप आगे भी इस्तेमाल कर सकते है अगर अभी भी अपने मन में Java development kit और Java path को लेकर कोई सवाल है तो आप हमसे पूंछ सकते है



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Laptop Me Java Development Kit (JDK) Kaise Install Kare ?Easy Guide

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×