Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Blog Post Me Star Rating System Kaise Lagaye ? Step by step guide

हेल्लो दोस्तों आपने बहुत बार Google के Search result में पोस्ट लिंक के नीचे कुछ स्टार देखे होंगे जिनके बारे में आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप कैसे अपने Blog में Star rating को लगा सकते है

जिन वेबसाइट पर स्टार रेटिंग इनेबल होती है उन पर दूसरी वेबसाइट के मुकाबले ज्यदा क्लिक आते है क्यूंकि Star Rating से विजिटर का भरोसा बढ़ता है कि जरुर उस पोस्ट में कुछ इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन है और विजिटर उस लिंक पर ज्यदा क्लिक करते है जिसका सीधा फायदा उस वेबसाइट को होता है और कहीं न कहीं उस वेबसाइट की Google ranking को भी improve करता है

क्यूंकि गूगल के लिए ये एक पॉजिटिव सिग्नल होता है कि वो वेबसाइट यूजर को वैल्यू कंटेंट प्रोवाइड कर रही है तो चलिए अब बात करते है कि आप Blog post me star rating kaise lagaye या Star rating review को कैसे इनेबल करंगे

वर्डप्रेस क्या है

वर्डप्रेस में फ़ेविकॉन कैसे लगाये

Blog Star Rating क्या है

स्टार रेटिंग वेबसाइट ब्लॉग के द्वारा किसी सर्विस या प्रोडक्ट को रेटिंग देने के लिए इस्तेमाल की जाती है इसकी पॉपुलैरिटी का सबसे बड़ा कारण है कि इसकी मदद से यूजर किसी सर्विस या प्रोडक्ट की Quality को किसी दुसरे यूजर जो उस प्रोडक्ट को पहले यूज़ कर चुके है

उनके एक्सपीरियंस के आधार पर जज कर सकता है जिसका सीधा असर उस बिज़नस के उपर पड़ता है क्यूंकि आज लोग कुछ भी खरीदने या इस्तेमाल करने से पहले ये जानना चाहते है कि क्या वो प्रोडक्ट या सर्विस उनके लिए Value for money है

जिसमे ये Real Review उन यूजर की मदद करते है अगर आप अपनी वेबसाइट पर कुछ भी सेल करते है तो आपके लिए अच्छा होगा कि आप Star rating system को अपने ब्लॉग पर सेटअप कर ले

Star Rating के फायदे क्या है

वैसे तो ब्लॉग में Star review इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे है जिनमे से कुछ आप नीचे देख सकते है

# इससे आपकी वेबसाइट का Click through rate (CTR) बढ़ता है

# किसी भी प्रोडक्ट को जितने ज्यदा स्टार जैसे 5 star rating मिलती है तो कस्टमर के उस प्रोडक्ट या सर्विस को लेने के चांस बढ़ जाते है जिससे उस वेबसाइट के Revenue बढ़ने के चांस बढ़ जाते है

# स्टार रेटिंग से आपके विजिटर का भरोसा बढ़ता है जो आपके लिए बहुत अच्छा है क्यूंकि ये विजिटर को वैल्यू प्रोवाइड करते है

# वेबसाइट ट्रैफिक भी बढ़ता है जिससे आपकी सेल बढती है

गूगल ऐडसेंस अप्रूवल ट्रिक्स 

Star Rating System कैसे लगाये

वर्डप्रेस में स्टार रेटिंग सेटअप करना बहुत ही आसान है क्यूंकि यहाँ पर आपको बहुत सारे Plugin मिल जाते है जिनकी मदद से ये काम बहुत आसान हो जाता है यहाँ पर मैंने स्टार रेटिंग को इस्तेमाल करने के लिए Rating widget plugin का इस्तेमाल किया है क्यूंकि ये यूज़ करने में बहुत ही सरल है और बहुत ही आसानी से सेटअप भी हो जाता है

आपको सबसे पहले अपने वेबसाइट के Desh board में जाना है जहाँ प्लगइन में जाके Add new प्लगइन में जाना है और Rating widget को डाउनलोड करके Activate करना है

जब आप एक्टिवेट करेंगे तो आपसे कनेक्ट करने के लिए वोला जायेगा क्यूंकि ये Star rating data को अपने सर्वर पर सेव करता है
आप इसकी कुछ सेटिंग्स को अपने हिसाब से बदल सकते है जिससे आप इसे और भी अच्छे तरीके से कण्ट्रोल कर पायंगे

जैसे

आप पोस्ट में कहाँ पर अपने स्टार रेटिंग के आप्शन को शो करना चाहते है

अपनी लैंग्वेज को भी बदल सकते है

स्टार की जगह Thumbs को इस्तेमाल करने का आप्शन भी आपको मिलता है

इसमें आपको थीम चेंज करने का भी आप्शन मिलता है इसे साथ ही आप अपने स्टार की साइज़ को भी Choose कर सकते है

ये कुछ जरुरी सेटिंग्स थी जिनके बारे में मैंने आपको बताया इसके अलावा कुछ और भी सेटिंग्स है जिन्हें आप सेट कर सकते है

वेबसाइट का बैकअप कैसे ले 

Star review सिस्टम किन्हें यूज़ करना चाहिए

आप किसी भी वेबसाइट पर इसका इस्तेमाल कर सकते है लेकिन कुछ ऐसे फील्ड है जिन्हें इसका ज्यदा फायदा होगा अगर वो अपने वेबसाइट पर स्टार रेटिंग को यूज़ करेंगे जैसे-

  • E-commerce
  • Affiliate website
  • Seo service
  • Internet service provider

ये कुछ फील्ड है जहाँ आप किसी सर्विस या प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे है और उनके सेल पर आपको प्रॉफिट होता है तो आप अगर यहाँ पर Star Rating को यूज़ करेंगे तो आपके विजिटर का उन प्रोडक्ट और सर्विस पर भरोसा बढेगा जिससे आपकी सेल इम्प्रूव होंगी और आपका Revenue increase होगा

नोट

मैं आशा करता हूँ आप समझ ही गए होंगे की अपने Blog post me star rating kaise lagate hai अगर अभी भी आपके मन में Star rating से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूंछ सकते है जो भी लोग प्रोडक्ट ,सर्विस या एफिलिएट मार्केटिंग करते है उन्हें अपने ब्लॉग में स्टार रेटिंग को इस्तेमाल करना चाहिए

The post Blog Post Me Star Rating System Kaise Lagaye ? Step by step guide appeared first on Askinhindi.



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Blog Post Me Star Rating System Kaise Lagaye ? Step by step guide

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×