Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Folder Me Password Kaise Lagaye?Pc Me Folder Lock Kaise Kare

Computer Me Folder Lock Kaise Kare

आज हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल हो रहा है सभी लोग कंप्यूटर चलाना जानते है ऐसे में आपके पास कुछ ऐसी फाइल्स होती है जिन्हें आप नहीं चाहते कि कोई दूसरा भी देखे इनमे आपके फोटोज डाक्यूमेंट्स वीडियोस या आपके बिज़नस ने जुड़ी कोई जरुरी जानकारी हो सकती है

लेकिन कंप्यूटर में तो सभी फाइल्स मेमोरी के अंदर फोल्डर में सेव होती है ऐसे में कोई भी उन्हें देख पढ़ सकता है और आपकी निजी जानकारी किसी दुसरे के हाथ लग सकती है इस समस्या से बचने के लिए आप अपनी फाइल्स के Folder को Password protect कर सकते है जिससे सिर्फ आप ही उस फोल्डर को एक्सेस कर पायंगे और दूसरा कोई भी नहीं अब आप सोंच रहे होंगे कि folder me password kaise lagaye

तो इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप अपने कंप्यूटर में किसी भी Folder पर Password सेट कर पायंगे और सॉफ्टवेर से आप फोल्डर को Hide भी कर सकते है तो जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े

इन्टरनेट प्रोटोकॉल क्या है और IPV4 VS IPV6 क्या अंतर होते है

Folder me password kaise lagaye

Computer Folder में पासवर्ड लगाने के लिए आपको सबसे पहले एक सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना होगा मैंने यहाँ पर Anvi Folder Locker सॉफ्टवेर का इस्तेमाल किया है आपको ऑनलाइन बहुत सारे सॉफ्टवेर मिल जायंगे पर उनमे से बहुत सारे Paid है लेकिन ये सॉफ्टवेर बहुत ही अच्छा और यूज़ करने में आसान है आप चाहे तो कोई फाइल भी इसकी मदद से लॉक कर सकते है तो चलिए folder me password kaise lagaye इसकी स्टेप्स को भी जान लेते है

# सॉफ्टवेर इंस्टाल करने के बाद में जब आप Folder Locker को ओपन करंगे तो आपको सबसे पहले एक Master Password सेट करना होता है और ये पासवर्ड Case sensitive है तो इसे ध्यान में रखे इसके बाद आपको अपना Email डालना है जिससे पासवर्ड भूल जाने पर आप उसकी मदद से अपना Password Recover कर पायंगे

# फोल्डर को लॉक करने के लिए आपको ADD के आप्शन पर क्लिक करना है और जिस भी फोल्डर को आप पासवर्ड प्रोटेक्ट करना चाहते है उसे Select कर लेना है


# इसमें Protection Method में आपको बहुत सारे आप्शन मिलते है जिसकी मदद से आप फोल्डर को Lock , Hide, Hide & Lock, Password लगा सकते है और यही बातें इस सॉफ्टवेर को दुसरे सॉफ्टवेर से अलग बनाती है

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है 

पासवर्ड लगाने के लिए आपको मेथड में Password को सेलेक्ट करना है इसके बाद में आप चाहे तो जो मास्टर पासवर्ड है उसे ही अपने फोल्डर पर लगा रहने दे या उसके लिए अलग से एक Custom Password भी create कर सकते है जिसके बाद आपको ok करना है


# अब आपका फोल्डर पासवर्ड प्रोटेक्ट हो गया है इसे चेक करने के लिए आप अपने फोल्डर पर क्लिक करे जहाँ फोल्डर को ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड डालना पड़ेगा जिसके बाद ही आप अपना फोल्डर ओपन कर पायंगे लीजिये आपको  pc me folder lock kaise kare  पता चल गया है

Folder kaise banaye

अगर आपको कंप्यूटर में New folder बनाना नहीं आता है तो इसके लिए आपको जहाँ भी फोल्डर बनाना है कंप्यूटर में उस जगह पर जाना है इसके बाद आप चाहे तो Shortcut से या माउस की मदद से new folder बना सकते है

शोर्टकट- Ctrl + shift + n और इसके बाद अपने फोल्डर को नाम देना है और आपका फोल्डर बनके रेडी हो जायेगा

माउस – माउस से आपको Right Click करना है और New के आप्शन पर जाना है जिसे बाद में आपको Folder पर जाना है और फोल्डर का नाम देना है

निष्कर्ष

हम सभी के पास अपना पर्सनल डाटा होता है ऐसे में अपनी Sensitive Information को किसी गलत हाथ में पड़ने से बचाने के लिए folder lock software से अपने फोल्डर को प्रोटेक्ट कारन एक बढ़िया तरीका है तो आज आपने जाना folder me password kaise lagaye इससे जुड़े किसी भी सवाल के लिए आप कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते है

The post Folder Me Password Kaise Lagaye?Pc Me Folder Lock Kaise Kare appeared first on Askinhindi.



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Folder Me Password Kaise Lagaye?Pc Me Folder Lock Kaise Kare

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×