Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

देश की नई दुकान: Jio Mart क्या है? जिओ मार्ट से सामान कैसे मंगाए ?

मुकेश अम्बानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री ने जब साल 2015 में जिओ के तौर पर टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखा तो देखते ही देखते बहुत सारी कम्पनिया मार्केट से बहार हो गई और मार्केट पर जिओ का कब्ज़ा हो गया इसके बाद जिओ फाइबर आया और वो भी बहुत सफल रहा  Jio और Jio Gigafiber की सफलता के बाद Reliance Industries Limited की नजर E-Commerce के बिज़नस पर पड़ी है और इसके लिए मुकेश अम्बानी Jio Mart लेके आ गए है

जिसका सीधा मुकाबला अमेज़न फ्लिप्कार्ट और ग्रोफ़र्स से होगा और इसके लिए रिलायंस ने फेसबुक से हाथ मिलकरअपनी कमर कस ली है रिलायंस जिओ मार्ट अभी देश के कुछ शेहरो जैसे नवी मुंबई ठाणे और कल्याण में ही उपलब्ध है लेकिन रिलायंस इसे बहुत ही जल्द देश के और भी शेहरो में उपलब्ध करायेगी कंपनी का टारगेट है कि वो 3 करोड़ ऑफलाइन रिटेलर को 20 करोड़ उपभोगताओ से जोड़ेगी

इसके बारे में कंपनी ने Jio की साईट पर Jio mart का पेज  लांच कर दिया है और आने वाले समय में Google store पर Jio Mart App भी देखने को मिलेगा और आज मैं आपको रिलायंस के इस Piolet Project के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूँ कि जिओ मार्ट क्या है इसके साथ ही मैं आपको ये भी बताऊंगा की आप Jio Mart Distributor कैसे बन सकते है

जिओ मार्ट क्या है (Jio Mart Kya Hai)

रिलायंस जिओ मार्ट एक ऑनलाइन शौपिंग पोर्टल है जहाँ से अभी आप अपने घर में इस्तेमाल होने वाला ग्रोसरी का सामान माँगा सकते है जिसे पूरी तरह से रिलायंस जिओ द्वारा मैनेज किया जा रहा है रिलायंस Jio Mart App की मदद से ऑफलाइन रिटेलर को ऑनलाइन कस्टमर के साथ जोड़ेगी

जिसका सीधा फायदा सेलर और कस्टमर को होगा क्यूंकि ये Online to Offline बिज़नस मॉडल पर काम करता है और यही जिओ मार्ट को दुसरे सर्विस प्रोवाइडर जैसे अमेज़न फ्लिप्कार्ट और ग्रोफ़र्स से अलग है जहाँ इन सबके पास अपना खुद का Warehouse होता है जहाँ इनका सामना स्टोर रहता है

लेकिन जिओ मार्ट में O2O के तहत आप App की मदद से अपना सामान आर्डर करंगे और आपका आर्डर आपके किसी नजदीकी स्टोर से आपके घर पर पंहुचा दिया जायेगा रिलायंस ने शुरुआत में 3 करोड़ दुकानदारो से जुड़ने लक्ष्य रखा है जिससे ये 20 करोड़ ग्राहकों को अपनी सेवा दे पायंगे आपको जिओ मार्ट पर 50000 से भी ज्यदा ग्रोसरी प्रोडक्ट मिलेंगे जिनपर रिलायंस की तरफ से आपको अच्छा खासा डिस्काउंट भी दिया जायेगा

अगर आप जिओ मार्ट पर अपना सामान बेचना चाहते है तो आपके पास एक सुहेरा मौका है आप जिओ मार्ट पर खुद को Seller के तौर पर रजिस्टर करे जिससे आपके प्रोडक्ट ज्यदा से ज्यदा लोगो तक पहुच सकेंगे

आरोग्य सेतु एप क्या है 

जिओ मार्ट के फायदे

अब बात आती है कि आप जिओ मार्ट से ही अपना ग्रोसरी सामान क्यों मंगाए जब मार्केट में बहुत सारी कम्पनिया पहले से है तो इसके पीछे इसका Online to Offline बिज़नस ही है जहाँ इन्हें वेयरहाउस के रख रखाब पर होने वाला खर्च जीरो है जिससे ये अपने ग्राहकों को ज्यदा अच्छे प्राइस पर सामान प्रोवाइड कर पायंगे तो नज़र डालते है कि हमे कितना फायदा होने वाला है

1 ) यहाँ पर आपको 50000+ से अधिक Grocery product मिलते है

2) जिओ मार्ट पर आपको फ्री होम डिलीवरी दी जाती है और कोई भी मिनिमम आर्डर वैल्यू नहीं है

3) सामान Return करने पर आपसे कोई भी सबाल नहीं पूंछा जायेगा

4) इसमें आपको एक्सप्रेस डिलीवरी की सुबिधा दी जाएगी जिससे सामान आप तक जल्द से जल्द पहुच पायेगा

5) अगर आप Pre-register करते है तो आप लांच के समय 3000 तक की सेविंग कर पायंगे

6) जिओ मार्ट में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सामान को खरीद सकते है

Jio Mart से सामान कैसे मंगाए

सबसे पहले तो आपको बता दूं कि अभी रिलायंस ने Jio Mart App लांच नहीं किया है लेकिन जिओ मार्ट से सामान आर्डर करने के लिए आप अपने whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है

Whatsapp को हैक होने से कैसे बचाए 

अभी कुछ समय पहले ही Reliance Facebook deal हुई थी जिसमे फेसबुक ने रिलायंस जिओ में 43574 के निवेश करने की बात कही है और इसी के तहत Jio Mart Shopping platform पर व्हात्सप्प की मदद से आर्डर कर पायंगे लेकिन अभी के लिए रिलायंस के इ कॉमर्स बिज़नस की टेस्टिंग 3 जगहों पर शुरू कर दी गई है

तो Whatsapp Online Order On JioMart करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे

1) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में 8850008000 नंबर को सेव करना है

2) इसके बाद अपने व्हात्सप्प को खोले और उसमे Jio mart के Whatsapp Number को ओपन कर ले

3) अब आपको इस नंबर पर Hi लिख कर सेंड कर देना है जैसे ही आपका sms रिसीव होगा आपको जिओ मार्ट की तरफ से ऑटो जनरेटेड लिंक भेज दिया जायेगा

4) जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करंगे तो ये आपको एक वेब पेज पर लेके जायेगा जहाँ आपको अपना नाम पता एरिया कोड लोकेलिटी जैस मूलभूत जानकारी भरनी होगी

5) इसके बाद आपको Process के आप्शन पर क्लिक कर देना है

6) अब आप जिओ मार्ट से जो भी सामान मांगना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और अपना Order Place कर दे

इसके बाद आपको आर्डर कन्फर्मेशन का एक मेसेज आयेगा

इन सर्किल में अभी मिलेगी सर्विस

आपकी जानकारी के लिए बता दूं अभी ये सुविधा केवल नवी मुंबई ठाणे और कल्याण में ही उपलब्ध है जिस पर अभी टेस्टिंग चल रही है और आने वाले समय में देश के अन्य राज्यों में भी आपको ये सुविधा मिलने लगेगी इसके साथ ही रिलायंस  Jio mart को Tagline देश की नई दुकान (Desh ki nayi dukaan) के नाम से भी प्रोमोट किया जा रहा है

लेकिन कंपनी की तरफ से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है कि देश के बांकी शेहरो में ये सुविधा कब तक दी जाएगी

जिओ मार्ट के आने से दूसरी E-commerce कम्पनियों पर क्या असर पड़ेगा

इ कॉमर्स मार्केट में जिओ मार्ट के आने से दूसरी कम्पनियों को बड़ी टक्कर मिलने वाली है जिसका सीधा फायदा कस्टमर्स को होगा अभी लोग ग्रोसरी प्रोडक्ट के लिए Grofers, Bigbasket, Amazon का इस्तेमाल करते है लेकिन जिओ मार्ट में आप Whatsapp की मदद से अपना आर्डर कर पायंगे और भारत में व्हात्सप्प इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत ज्यदा है

व्हात्सप्प की मदद से आर्डर करने वाला फीचर ग्राहकों को भी पसंद आयेगा इसके साथ ही बिज़नस को प्रोमोट करने में ज्यदा महेनत नहीं करनी पड़ेगी इसके अलावा ये आपको आपके लोकल किराना स्टोर से जोड़ रहा है जिससे आपका प्रोडक्ट आप तक बहुत ही जल्द डिलीवर किया जा सकेगा

ऑफलाइन डिस्ट्रीब्यूटर भी जिओ मार्ट के साथ काम करना चाहेंगे क्यूंकि उनके प्रोडक्ट को एक अच्छा प्लेटफार्म मिल सकेगा जिससे उनकी सेल्स भी बढेंगी और उनको पहले से ज्यदा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा

Jio mart pre registeration से 3000 का फायदा कैसे ले

हालाँकि अभी पुरे देश में लांच नहीं हुआ है लेकिन जिओ मार्ट द्वारा अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Pre-registration का आप्शन जिओ की साईट पर दिया जा रहा है जिस पर रजिस्टर करके यूजर लांच होने के बाद अपने 3000 रूपये तक बचा पायंगे और इसके लिए आपको बस कुछ डिटेल्स ही भरनी है और आपका Registration हो जायेगा

1) सबसे आपको jio.com/jiomart के पेज पर जाना है

2) इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स को भरना है और Generate OTP के आप्शन पर क्लिक कर देना है

3) अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपको इंटर करना है और Verify OTP के आप्शन पर क्लिक करना है

Email Id कैसे बनाये 

2 Step verification क्या होता है 

जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और लेकिन एक बात याद रहे अभी सभी एरिया में ये उपलब्ध नहीं है तो हो सकता है रजिस्टर करते समय आपको Error आ जाये जैसे – Offer is not available in your area

जिओ मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने

अगर आप Jio mart distributor बनना चाहते है तो इसके लिए आप जिओ की तरफ से जारी की गई गाइड लाइन्स के अनुरूप होने चाहे इसके अलावा आपके पास पर्याप्त डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए जिसके बाद ही आप खुद को रजिस्टर कर सकते है

# इसके लिए सबसे पहले आपको official site पर जाना है

# उसके बाद आपको I am interested पर क्लिक करना है

# अब आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स भरनी पड़ेंगी जैसे-नाम पता सिटी पिन कोड मोबाइल नंबर इत्यादि

# इसके बाद कैप्चा वेरीफाई करना है और सबमिट करना है

अब आपका जिओ मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर के रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो गया है

निष्कर्ष

रिलायंस के इ कॉमर्स के बिज़नस में कदम रखने से कस्टमर्स के साथ साथ लोकल सेलर्स को भी फायदा होगा क्यूंकि जब भी कोई कंपनी किसी बिज़नस में इंटर करती है तो कम्पटीशन बढ़ने से सर्विसेज और प्रोडक्ट के दाम घटते है जैसा हमे जिओ के टाइम पर देखने को मिला था और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को ही हुआ था ऐसे में रिलायंस के इस बिज़नस में आने से लोगो को नए रोजगार मिलेंगे और कोपेतितिओं की वजह से लोगो को अच्छी सर्विस और प्रोडक्ट भी मिल पायंगे इसके अलावा आने वाला समय ही बताएगा कि Jio Mart कितना सफल और असफल होगा

The post देश की नई दुकान: Jio Mart क्या है? जिओ मार्ट से सामान कैसे मंगाए ? appeared first on Askinhindi.



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

देश की नई दुकान: Jio Mart क्या है? जिओ मार्ट से सामान कैसे मंगाए ?

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×